Main Story

Editor’s Picks

Trending Story

धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बाघमारा के कुमारजोरी पंचायत एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार के दौरान कुमारजोरी से 353 एवं चिरकुंडा वार्ड संख्या 2 से 30 आवेदन प्राप्त हुए।
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बताया कि शिविरों में लोगों ने पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। आज के शिविर में 383 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 366 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर ली गई है। आवेदनों की जांच कर स्वीकृत प्रदान कर निष्पादित किया जाएगा।
शिविरों में अबुआ आवास योजना के 228, मुख्यमंत्री पशुधन के 31, जाति प्रमाण पत्र के 26, आयुष्मान कार्ड के 23, सर्वजन पेंशन योजना के 11, किसान क्रेडिट कार्ड के 10 सहित सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित 383 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर के दौरान कल्याण मंच से 56 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, एसएचजी महिला समूह की 153 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 50 कंबल, 2 छात्रों को साइकिल के लिए चेक सहित 261 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
5 लोगों का राजस्व अभिलेख में, 62 का आधार एवं राशन कार्ड में तथा 8 लोगों के बिजली बिल में सुधार किया गया।
बाघमारा के शिविर में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही आवेदनों की जांच कर त्रुटि रहित इंट्री करने का कर्मियों को निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के सीलम स्थित 218 सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली।घटना के बाद उसकी मौत हो गई है।मृत जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और उसका नाम संजय कुमार है।घटना के बाद गुमला के एसपी हरविंदर सिंह, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सीआरपीएफ कैंप पहुंचे।हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

बताया जाता है कि जवान ने बीते 20 नवंबर को ही 15 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन किया था। उसकी माँ की तबीयत खराब रहती है जिसको लेकर वह छुट्टी में था और छुट्टी समाप्त कर वापस ड्यूटी में आया था। सोमवार की देर शाम 3 सदस्य डॉक्टरों की टीम के द्वारा जवान का पोस्टमार्टम किया है। वहीं, पूरे घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपराध

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के छिपादोहर थाना के पुलिस जवान काशीनाथ कुम्हार के साथ जानलेवा हमला व मारपीट करने मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को लातेहार जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल सिंह पिता जोहन सिंह, किशोर खलखो पिता बिनसेट खलखो,निरंजन खलखो पिता बिनोद खलखो (तीनों हंसराज टोला, छिपादोहर) बबलू सिंह पिता बिनेशर सिंह व उमेश सिंह पिता बिहारी सिंह (दोनों खैराही टोला, छिपादोहर) शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस जवान से लूटी गई दो मोबाइल व बाइक का चाबी बरामद किया है। वहीं जवान के साथ मारपीट करने के लिए लोहे के कुदाल का प्रयोग किया गया था। उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल व एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया है। इसकी जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ दिल्लू लोहरा ने छिपादोहर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन साल में राज्य भर में एसटी/एससी के 3387 मामले आए सामने, पिछले साल सबसे अधिक मामले हुए थानों में दर्ज

–दर्ज मामलों का अनुसंधान अबतक करते है सिर्फ डीएसपी स्तर के अधिकारी इसलिए न्याय मिलने में भी हो रही है देर

राँची।झारखण्ड आदिवासी बहुल राज्य है। इसके बाद भी राज्य में हर साल आदिवासियों के विरुद्ध अपराध बढ़ते जा रहे है। पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखे तो सिर्फ राँची जिले में 351 अपराध एसटी/एससी के विरुद्ध हुए है। वहीं राज्यभर में पिछले तीन साल में 3387 मामले एसटी/एससी के विरुद्ध सामने आए। एसटी/एससी के विरुद्ध सबसे अधिक अपराध हर साल राँची जिले में हो रहे है। 2021 में राँची में 130 और राज्य भर में 958, वर्ष 2022 में राँची में 111 व राज्य में 1496 और 2023 में सितंबर तक राँची में 110 व राज्य भर में 933 अपराध एसटी/एससी के विरुद्ध हुए है। ये चिंता का विषय है कि आदिवासी बहुल राज्य होने के बाद भी आदिवासियों के विरुद्ध अपराध बढ़ रहे है।

न्याय मिलने में भी हो रही है देर, क्योंकि अनुसंधान पदाधिकारियों की संख्या कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। फिल्म में बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल मुख्य किरदार में हैं। साथ ही सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म में बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। सैम मानेकशॉ के किरदार निभाने के वजह से इन दिनों विक्की कौशल की काफी तारीफ हो रही हैं। ट्रेलर देखकर हर कोइ उनकी एक्टिंग से खुश हैं। लेकिन जानकर हैरानी होगी की सैम मानेकशॉ के किरदार के लिए विक्की कौशल पहली पसंद नहीं था। सैम मानेकशॉ के किरदार के लिए फिल्म के निर्देशक मेघना गुलजार की पहली पसंद विक्की नहीं बल्कि रणवीर सिंह था। इसके लिए मेघना ने रणवीर से बात भी करी थी लेकिन रणवीर के बिजी रहने के वजह से बातचीत आगे नहीं बढ़ी। रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त रणवीर गली बॉय, 83 और तख्त फिल्म में बिजी थे तो मेघना गुलजार की स्क्रिप्ट सुनने का भी उनके पास समय नहीं था। रणवीर के बिजी शैड्यूल के वजह से मेघना ने यह फिल्म बाद में विक्की के साथ करने का फैसला किया। बता दे विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली हैं। विक्की के इस फिल्म का रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमेल’ के साथ क्लैश भी होनेवाला हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गोड्डा: जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.सड़क हादसा पांडुबथान स्थित नये समाहरणालय के पास हुआ है. इस हादसे में संटू मंडल और प्रदीप कुमार साह नामक दो युवकों की मौत हो गयी.दोनों बाइक पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने बासुकीनाथ धाम जा रहे थे.बताया जा रहा है कि समाहरणालय गेट के नजदीक धुंध होने की वजह से बाइक सवार को बैरिकेडिंग नहीं दिखी.

इसी दौरान सामने से एक बारात से लौट रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक के साथ कार भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गयी. मौके का फायदा उठा कर कार पर सवार लोग वहां से फरार हो गये. सुबह का समय होने के कारण लोगों को घटना के बारे में देर से जानकारी मिली. बाइक सवार दोनों व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन की तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसमें लगभग 110 बिल्लियां शामिल हुईं। इसमें पर्शियन, साइबेरियन, हिमालयन, इंडियन और मैंकून सहित अन्य ब्रीड की कैट को शामिल किया गया है

जमशेदपुर : झारखंड में पहली बार मानगो स्थित होटल सीनेट में फ्लाइंग वर्ल्ड संस्था की ओर से दो दिवसीय कैट शो का आयोजन किया गया।

इसमें लगभग 110 बिल्लियां (Cat) शामिल हुईं। इसमें पर्शियन, साइबेरियन, हिमालयन, इंडियन और मैंकून सहित अन्य ब्रीड की कैट को शामिल किया गया है।

नि:शुल्क वैक्सीनेशन व ग्रूमिंग
ऑर्गेनाइजर आसिफ (Organizer Asif) ने बताया कि इस Show को देखने वाले लोगों के लिए फूड स्टॉल भी लगाए गए। शनिवार को पहले दिन यहां आईं सभी बिल्लियों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन व ग्रूमिंग हुआ। मौके पर वेटरनरी डॉक्टर सतीश ने बताया कि इन बिल्लियों को कैसे रखना है। रविवार कोएक शो का आयोजन हुआ।

इसमें बिल्लियों की बॉडी साइज, हेड साइज, ब्यूटीफिकेशन, ब्रीड स्टैंडर्ड, हेल्थ, हाइजीन के अलावा एक्टिविटी के दम पर भोपाल से जज के रूप में आयी सुलेखा शेख द्वारा जज किया गया। जीतने वाले को कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी व एक साल तक फ्लाइंग वर्ल्ड के द्वारा नि:शुल्क फूड दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मामला एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर दिए गए हैं सीटीओ

कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोट- एनजीटी में दर्ज कराया जाएगा मामला

साहिबगंज। जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री झारखंड,खान सचिव झारखंड,सदस्य सचिव सिया झारखंड,खान-निदेशक झारखंड,उप-निदेशक खान दुमका, अध्यक्ष व सदस्य सचिव झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण पर्षद,मुख्य कारखाना निरीक्षक झारखंड,जिले के डीसी व ज़िले के खनन पदाधिकारी से ज़िले के सकरीगली में हाल ही में प्रदुषण बोर्ड द्वारा 19 स्टोन क्रशर व एक खनन पट्टा को सीटीओ निर्गत किया गया है जिसे तुरंत रद्द करने की मांग की है साथ ही अरशद ने इन सभी को निर्गत डीलर्स लाइसेंस,फैक्ट्री लाईसेंस व ईसी को भी रद्द करने की मांग की है.अरशद ने बताया कि प्रदुषण बोर्ड व खनन कार्यालय के भ्रष्ट पदाधिकारियों ने क्रशर व माईंसधारियो के साथ बड़े पैमाने पर सांठ गांठ व लेन देन कर एनजीटी द्वारा पारित आदेशों का खुला उल्लंघन व अवमानना कर सकरीगली में रेवड़ी की तरह सीटीओ बांटा गया है.अरशद ने प्रदुषण बोर्ड व खनन कार्यालय के वैसे भ्रष्ट पदाधिकारियों पर भी कड़ी से कड़ी कानूनी व विभागीय कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने एनजीटी के आदेशों का खुल्लम खुल्ला घोर उल्लंघन व अवमानना कर रेवड़ी की तरह सीटीओ बांट कर वन पर्यावरण,जीव-जंतु को भारी पैमाने पर नुक्सान पहुंचाने व वृहत पैमाने पर प्रदुषण फैलाने का काम किया है जबकि प्रदुषण बोर्ड ने जिन लोगों को सीटीओ निर्गत किया है उसमें से कई ईडी व सीबीआई के राडार पर चल रहे हैं तो कुछ का मामला खान आयुक्त व डीसी कोर्ट में लंबित है तो कुछ पर प्रदुषण बोर्ड ने पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना भी लगाया है तो कुछ पर अवैध खनन भंडारण व परिवहन को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है इसके बावजूद धड़ल्ले से सीटीओ व डीलर्स लाइसेंस देना प्रदुषण बोर्ड व खनन विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.अरशद ने कहा है की अगर सरकार व जनहित में सकरीगली में निर्गत सभी सीटीओ,डीलर्स लाइसेंस,फैक्ट्री लाईसेंस व ईसी को रद्द नहीं किया गया तो संबंधित पदाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा और इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पुरे मामले को हाईकोर्ट व एनजीटी के संज्ञान में लाया जाएगा.अरशद के इस पहल से पत्थर माफियाओं व कारोबारियों व भ्रष्ट सरकारी पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

इनलोगा का सीटीओ हो रद्द-अरशद
1.विकास स्टोन वर्क्स
2.आदित्य स्टोन वर्क्स
3.शीतला स्टोन वर्क्स
4.बलराम स्टोन वर्क्स
5.अमित स्टोन वर्क्स
6.अर्जुन स्टोन वर्क्स
7.प्रिया स्टोन वर्क्स
8.लक्ष्मी स्टोन वर्क्स
9.जीआरजी स्टोन वर्क्स
10.एपेक्स स्टोन वर्क्स
11.मदनकांत स्टोन वर्क्स
12.शिव स्टोन वर्क्स
13.देव स्टोन वर्क्स
14.विश्वनाथ वर्क्स
15.सरस्वती स्टोन वर्क्स
16.श्लोक स्टोन वर्क्स
17.गोप स्टोन वर्क्स
18.मदनकांत माईंस
19.शीतला स्टोन वर्क्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जामताड़ा। जामताड़ा जिले के कंबाइंड बिल्डिंग के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आज प्रातः संविधान दिवस के अवसर पर जिले के एसपी अनिमेष नैथानी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री चंद्रशेखर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस के अवसर पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पश्चात संविधान की शपथ दिलाई गई। आज ही के दिन 26 नवंबर 1950 को भारत के संविधान को अंगीकार किया गया था।

संविधान ने जाति,धर्म, ऊंच नीच से परे सभी को बराबरी का दर्जा दिया है। समाज में वर्षों से चले आ रहे विशेषाधिकारों को समाप्त कर देश के हर नागरिक को अपने सर्वांगीण विकास के लिए सक्षम बनाया है। संविधान में वर्णित सकारात्मक भेदभाव के सिद्धांत ने अपेक्षाकृत पिछड़े लोगों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया है। संविधान ने देश में राजा महाराजाओं के शासन के स्थान पर गणतंत्र की व्यवस्था दी है। कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो अपने परिश्रम के बल पर कोई भी पद पा सकता है। हम सभी का कर्तव्य है कि संविधान के माध्यम से हमें स्वतंत्रता, समानता , आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक न्याय और संप्रभुता आदि अधिकार प्रदान किए गए हैं, उन सभी मूल्यों एवं आदर्शों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक श्री चंद्रशेखर परिचारी श्री कामेश्वर राम परिचरी प्रवर तौसीफ अहमद, जामताड़ा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशोर मरांडी,उपाध्यक्ष दीपक यादव, जिले के सभी पुलिसकर्मी इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर उसके रास्ते पर चलने की शपथ ली। ये सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज दिनांक 26.11.2023 को उपायुक्त महोदय ,गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री नाथू सिंह मीना के द्वारा समाहरणालय भवन ,गोड्डा के प्रांगण में सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों व कर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्र के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए उपायुक्त, गोड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान ने जाति,धर्म, ऊंच नीच से परे सभी को बराबरी का दर्जा दिया है। समाज में वर्षों से चले आ रहे विशेषाधिकारों को समाप्त कर देश के हर नागरिक को अपने सर्वांगीण विकास के लिए सक्षम बनाया है। संविधान में वर्णित सकारात्मक भेदभाव के सिद्धांत ने अपेक्षाकृत पिछड़े लोगों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया है। संविधान ने देश में राजा महाराजाओं के शासन के स्थान पर गणतंत्र की व्यवस्था दी है। कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो अपने परिश्रम के बल पर कोई भी पद पा सकता है। हम सभी का कर्तव्य है कि संविधान के माध्यम से हमें स्वतंत्रता, समानता , आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक न्याय और संप्रभुता आदि अधिकार प्रदान किए गए हैं, उन सभी मूल्यों एवं आदर्शों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

उक्त मौके पर पुलिस अधीक्षक,गोड्डा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है। इस दिन को देश में संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ0 भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान और उनके विचारों व आदर्शों का स्मरण करने के साथ उसे आत्मसात करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान समता, न्याय व समरसता का प्रतीक है।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हमारे संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को विधिवत रूप से अपनाया गया था। 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। हमारे संविधान को बनाने में बाबा साहब अम्बेडकर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी संविधान दिवस पर ली गई शपथ को अपने दायित्व निर्वहन के समय सार्थक करते हुए बिना किसी भेदभाव व निष्पक्ष भाव से कार्य करे। इस अवसर पर उन्होंने सभी से एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का भी आग्रह किया।मौके पर उप विकास आयुक्त महोदया ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो ,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री रितेश जायसवाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर ,कार्यपालक दंडाधिकारी ,गोड्डा श्री मनोज कुमार ,कार्यपालक दंडाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा ,कार्यपालक दंडाधिकारी ,गोड्डा श्रीमती मौनिका बास्की ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार ,समाहरणालय के विभिन्न पदाधिकारीगण, विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रधान, समाहरणालय संवर्ग के कर्मी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पलामू : पूर्व मंत्री सह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक कमलेश सिंह को सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी है. यह सुरक्षा व्यवस्था उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें एक्स कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध करायी गई है. जानकारी के अनुसार उन्हें यह सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीआरपीएफ की एक टीम द्वारा समीक्षा किये जाने के बाद मुहैया करायी गयी है.

समर्थन वापस लेने के बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था ले लिया था वापस

कमलेश सिंह पलामू के हुसैनाबाद से विधायक हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. कुछ दिनों पहले कमलेश सिंह ने झारखंड की यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. इसके बाद राज्य सरकार ने कमलेश सिंह के सुरक्षा व्यवस्था को वापस ले लिया था. पूरे मामले में कमलेश सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा, जिसके बाद उन्हें एक्स श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कार्रवाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल, किसी भी देश या मैदान पर मुकाबला हो, दर्शकों का रोमांच चरम पर रहता है. अगर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो तो दुनियाभर की नजरें टिकी होती हैं, स्टेडियम खचाखच भर जाता है.
फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दिसंबर-2023 में ये दोनों टीम क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी.
एशिया कप में भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अब अंडर-19 एशिया कप में आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. अंडर-19 एशिया कप अगले महीने 8 से 17 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई में आयोजित होंगे. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, ऐसे में दोनों टीमें आपस में जरूर भिड़ेंगी. इतना ही नहीं, फाइनल में भी दोनों का सामना हो सकता है. बता दें कि हाल में वनडे वर्ल्ड कप-2023 में भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमों के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला हुआ था.
भारत है 8 बार का चैंपियन
अंडर-19 एशिया कप के 10वें सीजन का आगाज 8 दिसंबर से होगा. अभी तक हुए 9 सीजन में से भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. मौजूदा सीजन में भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, जापान, नेपाल और यूएई की टीमें शामिल हैं. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल हैं जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, जापान, यूएई और श्रीलंका हैं. ग्रुप राउंड में हर टीम को 3-3 मुकाबले खेलने हैं, जिसके बाद टॉप-2 टीम सेमीफाइल में उतरेंगी. 15 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि खिताबी मुकाबला 17 दिसंबर को होगा.
ये है पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहले ही दिन 8 दिसंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. फिर भारत और पाकिस्तान के बीच 10 दिसंबर को मुकाबला होगा. टीम अपने ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में 12 दिसंबर को नेपाल से भिड़ेगी.बता दें कि भारत ने 2014 और 2017 के अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला जाना है.
उदय सहारन हैं कप्तान
उदीयमान बल्लेबाज उदय सहारन को एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन भारत की कप्तानी सौंपी गई है. पंजाब के 19 वर्षीय क्रिकेटर उदय पिछले कुछ समय से सेलेक्टर्स का ध्यान खींच रहे थे. पिछले साल एंटीगा में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारतीय टीम कोविड की चपेट में आ गई थी, तब उन्हें बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था. सौम्य कुमार पांडे को 15 सदस्यीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.
भारतीय टीम इस प्रकार है: उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.
ट्रैवलिंग रिजर्व: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान. नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच के तहत आज आमने-सामने होने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापटनम में खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से रोमांचक मात दी थी।


मुकाबले में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा, इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की 80 और ईशान किशन के अर्ध शतक के दम पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया । भारत के लिए नाबाद 22 रनों की पारी खेलने वाले रिंकू सिंह ने विनिंग शॉट लगाकर मैच फिनिश किया था। टीम इंडिया अब पहले टी20 मुकाबले के प्रदर्शन को दूसरे मैच में दोहराना चाहेगी।कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे टी20 मैच में लय बरकरार रखना चाहेंगे और इसलिए शायद ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली कंगारू टीम हर हाल में सीरीज में वापसी करना चाहेगी, ऐसे में दूसरे टी20 मैच को जीतने के लिए जोर लगा सकती हैअगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 सीरीज काफी अहम है। इसीलिए दोनों टीमों के पास प्रयोग करने के अच्छे मौके भी यहां हैं। मौजूदा सीरीज में भारत की युवा टीम कंगारुओं पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयासवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन ऐलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गोड्डा:सर्दियों की देखभाल के लिए, अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए हयालूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन जैसी सामग्री वाली मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त, यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन लगाएं और गर्म पानी से नहाने से बचें, जो प्राकृतिक तेल को छीन सकता है। हाइड्रेटेड रहें, घर के अंदर शुष्कता से निपटने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए धीरे से एक्सफोलिएट करने पर विचार करें।सर्दियों की देखभाल के लिए, अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, या सेरामाइड्स जैसे अवयवों वाला मॉइस्चराइज़र चुनें। इसे साफ करने के बाद तब लगाएं जब आपकी त्वचा अभी भी नम हो। इसके अलावा, हाइड्रेटेड रहें, सौम्य क्लींजर का उपयोग करें और शुष्क इनडोर हवा से निपटने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग करने पर विचार करें। सनस्क्रीन लगाना न भूलें, क्योंकि सर्दियों में यूवी किरणें अभी भी मौजूद रहती हैं।

सर्दियों की देखभाल के लिए, अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए हयालूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन जैसी सामग्री वाली मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करें। इसके अलावा, अतिरिक्त सुरक्षा के लिए गाढ़ी स्थिरता वाली क्रीम पर विचार करें। इसके अतिरिक्त, हाइड्रेटेड रहें, सौम्य क्लींजर का उपयोग करें और शुष्कता को रोकने के लिए गर्म पानी से नहाना सीमित करें। सनस्क्रीन लगाना न भूलें, क्योंकि सर्दियों में भी यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

सर्दियों की देखभाल के लिए, सूखेपन से निपटने के लिए हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या सेरामाइड्स जैसी सामग्री वाली मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करने पर विचार करें। इसके अलावा, सौम्य क्लींजर का उपयोग करें, गर्म पानी से नहाने से बचें और हाइड्रेटेड रहें। अपनी त्वचा को यूवी किरणों से बचाने के लिए सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।

सर्दियों की देखभाल के लिए, हयालूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन या शिया बटर जैसी सामग्री वाली मॉइस्चराइजिंग क्रीम चुनें। अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए इसे नहाने के बाद और पूरे दिन लगाएं। इसके अलावा, ठंडे महीनों के दौरान त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सौम्य क्लींजर का उपयोग करें, गर्म पानी से नहाने से बचें और हाइड्रेटेड रहें।

Images (4) (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सलियों का सूचना हुआ लीक बड़ी घटना टला, एस पी को मिली बड़ी सफलता

कुख्यात नक्सली अरविंद भुइया के दाहिना हाथ बबन भोगता द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जंगलों में जमे हुए थे।

भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर , सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़ में था शामिल

चतरा भाकपा माओवादी संगठन का सबजोनल कमांडर बबन भोक्ता गिरफ्तार किया गया
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने बबन भोक्ता को चतरा-गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली कमांडर से पुलिस की टीम पूछताछ की जिसमे नक्सली कमांडर बबन भोक्ता ने कई राज का खुलासा किए,

काफी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी नक्सली कमांडर का जानकारी के मुताबिक वह पुलिस के साथ हुए कई मुठभेड़ में भी शामिल रहा था ।
इसके अलावा बबन भोक्ता के ऊपर चतरा जिले के अलग-अलग थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है ।
इस मामले में पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताए की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से नौकडीह प्रतापपुर की ओर भ्रमण में थे ,सूचना के बाद एस डी पी ओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया गया जिसमे नौकड़ीह हारा से गिरफ्तार किया गया।
पूर्व से अरविंद भुइया के सहयोग से नकटईया पहाड़ पर पुलिस को क्षति पहुंचाने के नियत से दो आई डी बम प्लांट कर रखा हुआ है।
उसी के निशानदेही दो जीवित बम को जप्त कर बम स्क्वाड के टीम ने डिफ्यूज कर दिया। कई विधवंस्क करवाई में बबन का नाम शामिल है आई डी बम प्लांट करने में शातिर है बबन भोक्ता।

टीम में शामिल

अविनाश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा
पु अनी सनोज कुमार चौधरी थाना प्रभारी हंटरगंज पु आणि गुलाम सरवर थाना प्रभारी गिद्धौर पु आनि नितेश कुमार दुबे हंटरगंज थाना पु अनी सत्यवान कुमार प्रतापपुर थाना स अ नी नंद कुमार भगत बीडीएस टीम 9 झारखंड जगुआर रांची ,पु नि लव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कपड़े के व्यवसाय की लाभप्रदता और आप कितना पैसा कमा सकते हैं, यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिसमें आपके व्यवसाय का पैमाना, स्थान, लक्ष्य बाजार, प्रतिस्पर्धा और व्यवसाय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की आपकी क्षमता शामिल है। यहाँ कुछ विचार हैं: व्यवसाय का पैमाना: आपके कपड़ों के व्यवसाय का आकार आपकी संभावित कमाई को बहुत प्रभावित कर सकता है। क्या आप एक छोटा बुटीक, एक ऑनलाइन स्टोर या एक बड़ी खुदरा श्रृंखला शुरू करने की योजना बना रहे हैं? प्रत्येक अपनी निवेश आवश्यकताओं और संभावित रिटर्न के साथ आता है। स्थान: आपके व्यवसाय का स्थान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उच्च यातायात वाले क्षेत्र या लोकप्रिय शॉपिंग जिले में एक स्टोर अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है, लेकिन किराए की लागत भी अधिक हो सकती है। लक्ष्य बाज़ार: अपने लक्षित बाज़ार को समझना आवश्यक है। क्या आप अनूठे और उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों के साथ एक विशिष्ट बाज़ार की पूर्ति कर रहे हैं, या आप किफायती विकल्पों के साथ बड़े पैमाने पर बाज़ार में अपील करने का लक्ष्य बना रहे हैं? विभिन्न बाजारों में अलग-अलग लाभ मार्जिन होते हैं। प्रतिस्पर्धा: आपके चुने हुए बाज़ार में प्रतिस्पर्धा का स्तर आपकी लाभप्रदता को प्रभावित करेगा। यदि कई समान व्यवसाय हैं, तो आपको ब्रांडिंग, अद्वितीय उत्पादों या बेहतर ग्राहक सेवा के माध्यम से खुद को अलग करने की आवश्यकता हो सकती है। निवेश: आप अपने कपड़ों के व्यवसाय में जितना पैसा निवेश करेंगे, वह आपकी संभावित कमाई को प्रभावित करेगा। इसमें इन्वेंट्री, किराया, उपयोगिताएँ, विपणन और कर्मचारी वेतन जैसे खर्च शामिल हैं। मार्केटिंग: ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रभावी मार्केटिंग महत्वपूर्ण है। अपनी मार्केटिंग रणनीति पर विचार करें, जिसमें ऑनलाइन उपस्थिति, सोशल मीडिया मार्केटिंग और पारंपरिक विज्ञापन तरीके शामिल हैं। रुझान: फैशन उद्योग रुझानों से अत्यधिक प्रभावित है। प्रतिस्पर्धी बने रहने और बिक्री बनाए रखने के लिए नवीनतम शैलियों और उपभोक्ता प्राथमिकताओं को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन उपस्थिति: आज के डिजिटल युग में, कई व्यवसायों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति आवश्यक है। ऑनलाइन कपड़े बेचने से आपका ग्राहक आधार काफी बढ़ सकता है। अपना कपड़ा व्यवसाय शुरू करने से पहले गहन बाज़ार अनुसंधान करना और एक विस्तृत व्यवसाय योजना बनाना महत्वपूर्ण है। इससे आपको संभावित लागत और राजस्व का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी, जिससे आप सोच-समझकर निर्णय ले सकेंगे। इसके अतिरिक्त, अनुभवी उद्यमियों से सलाह लेना या कपड़ा उद्योग में पेशेवरों से परामर्श करना मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान कर सकता है। ध्यान रखें कि कपड़ों के व्यवसाय में सफलता के लिए अक्सर रचनात्मकता, व्यावसायिक कौशल और आपके लक्षित बाजार की अच्छी समझ के संयोजन की आवश्यकता होती है।

कपड़े के व्यवसाय की लाभप्रदता स्थान, लक्ष्य बाजार, विपणन रणनीतियों, उत्पादों की गुणवत्ता और समग्र व्यवसाय प्रबंधन जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कपड़ा उद्योग में सफलता के लिए अक्सर फैशन रुझानों की अच्छी समझ, प्रभावी इन्वेंट्री प्रबंधन और ग्राहकों की प्राथमिकताओं की गहरी समझ की आवश्यकता होती है। यहां कुछ प्रमुख कारक दिए गए हैं जो कपड़ा व्यवसाय की कमाई और सफलता को प्रभावित कर सकते हैं: बाज़ार अनुसंधान: लक्षित बाज़ार और उसकी ज़रूरतों को समझना महत्वपूर्ण है। अपने संभावित ग्राहकों, उनकी प्राथमिकताओं और आपके चुने हुए स्थान पर विशिष्ट प्रकार के कपड़ों की मांग की पहचान करने के लिए गहन बाजार अनुसंधान करें।

उत्पाद की गुणवत्ता और डिज़ाइन: उच्च-गुणवत्ता, अद्वितीय और फैशनेबल कपड़ों की पेशकश आपके व्यवसाय को अलग कर सकती है। वर्तमान फैशन रुझानों पर नज़र रखें और ऐसे उत्पाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें जो ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करते हों या उससे अधिक हों। इन्वेंटरी प्रबंधन: ओवरस्टॉक या स्टॉकआउट से बचने के लिए कुशल इन्वेंट्री प्रबंधन आवश्यक है। सही संतुलन बनाए रखने से लागत कम करने में मदद मिलती है और यह सुनिश्चित होता है कि आपके पास ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए सही उत्पाद उपलब्ध हैं। स्थान: आपके व्यवसाय का स्थान उसकी सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। ऐसा स्थान चुनें जो आपके लक्षित बाजार के अनुरूप हो और जहां पैदल यात्रियों की आवाजाही अच्छी हो। ऑनलाइन उपस्थिति: आज के डिजिटल युग में, एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति होना महत्वपूर्ण है। अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने और मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने पर विचार करें। ई-कॉमर्स भौतिक स्टोरफ्रंट से परे आपकी पहुंच को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकता है।

मार्केटिंग और ब्रांडिंग: प्रभावी मार्केटिंग और ब्रांडिंग रणनीतियाँ जागरूकता पैदा करने और ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद कर सकती हैं। अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया, प्रभावशाली मार्केटिंग और अन्य चैनलों का उपयोग करें। ग्राहक सेवा: उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने से व्यवसाय को दोहराया जा सकता है और सकारात्मक बातचीत हो सकती है। संतुष्ट ग्राहकों के वफादार ग्राहक बनने की अधिक संभावना होती है। वित्तीय प्रबंधन: अपनी वित्तीय स्थिति पर कड़ी नजर रखें। अपनी लागत, मूल्य निर्धारण रणनीतियों और लाभ मार्जिन को समझें। दीर्घकालिक स्थिरता के लिए कुशल वित्तीय प्रबंधन आवश्यक है। अनुकूलनशीलता: फैशन उद्योग गतिशील है, और रुझान तेजी से बदल सकते हैं। दीर्घकालिक सफलता के लिए बाज़ार परिवर्तनों के प्रति अनुकूलनशील और उत्तरदायी होना महत्वपूर्ण है। प्रारंभिक निवेश: प्रारंभ में आपके द्वारा निवेश की जाने वाली धनराशि विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगी, जिसमें आपके व्यवसाय का पैमाना, स्थान और व्यवसाय मॉडल (भौतिक स्टोर, केवल ऑनलाइन, या एक संयोजन) शामिल है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कपड़ों के व्यवसाय में सफलता के लिए अक्सर सही उत्पादों, प्रभावी विपणन और कुशल व्यवसाय संचालन के संयोजन की आवश्यकता होती है। पैसे की कोई निश्चित राशि नहीं है जो सफलता की गारंटी दे, क्योंकि यह विभिन्न कारकों और आपके द्वारा अपने व्यवसाय को बनाने और बढ़ाने में किए गए प्रयासों पर निर्भर करता है। इसके अतिरिक्त, सभी व्यवसाय अंतर्निहित जोखिमों के साथ आते हैं, और विशिष्ट आय की कोई गारंटी नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झारखण्ड सरकार की कमाई और कौन सा बिजनेस प्लान चालू समय में चल रहा है

जनवरी 2022 में मेरे अंतिम ज्ञान अद्यतन के अनुसार, मेरे पास झारखंड सरकार की वर्तमान कमाई या क्षेत्र में शुरू की जा रही नवीनतम व्यावसायिक योजनाओं पर विशिष्ट विवरण नहीं है। आर्थिक और सरकारी जानकारी समय के साथ बदल सकती है, और मैं नवीनतम और सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक सरकारी स्रोतों, जैसे झारखंड राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या प्रासंगिक आर्थिक विभागों से जांच करने की सलाह देता हूं। नवीनतम व्यावसायिक रुझानों या अवसरों की जानकारी के लिए, आप व्यवसाय और आर्थिक रिपोर्ट, उद्योग विश्लेषण और स्थानीय व्यापार मंडलों से परामर्श लेने पर विचार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, स्थानीय उद्यमियों के साथ नेटवर्किंग और झारखंड में व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लेने से वर्तमान व्यावसायिक परिदृश्य में अंतर्दृष्टि मिल सकती है। यदि आपके पास झारखंड में व्यवसाय शुरू करने या निवेश के अवसरों के बारे में विशिष्ट प्रश्न हैं, तो वर्तमान आर्थिक माहौल के आधार पर अनुरूप सलाह के लिए क्षेत्र के स्थानीय व्यापार सलाहकारों, उद्योग विशेषज्ञों या वित्तीय संस्थानों से परामर्श करना सहायक हो सकता है।

Getty 533979847 128300

जनवरी 2022 में अद्यतन के अनुसार, वास्तविक समय का डेटा नहीं है, और मेरे पास झारखंड की वर्तमान सरकार की कमाई या सरकार द्वारा शुरू की गई नवीनतम व्यावसायिक योजनाओं के बारे में विशिष्ट विवरण नहीं है। सबसे सटीक और अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए, मैं झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट देखने या सीधे संबंधित सरकारी कार्यालयों से संपर्क करने की सलाह देता हूं। व्यावसायिक योजनाओं के संबंध में, किसी व्यावसायिक विचार की उपयुक्तता बाजार की मांग, प्रतिस्पर्धा और आर्थिक स्थितियों जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले गहन बाजार विश्लेषण करना आवश्यक है। 2022 में प्रचलित कुछ सामान्य रुझानों में शामिल हैं: डिजिटल और प्रौद्योगिकी-संचालित व्यवसाय: प्रौद्योगिकी पर बढ़ती निर्भरता के साथ, ई-कॉमर्स, डिजिटल सेवाओं और प्रौद्योगिकी समाधानों से संबंधित व्यवसाय प्रमुखता प्राप्त कर रहे थे। स्वास्थ्य और कल्याण: मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति ने स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ा दी है। फिटनेस, स्वस्थ भोजन और कल्याण सेवाओं से संबंधित व्यवसाय मांग में थे। स्थिरता और हरित व्यवसाय: पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ व्यवसायों में रुचि बढ़ रही है। इसमें पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद, नवीकरणीय ऊर्जा और अपशिष्ट कटौती पहल शामिल हैं। दूरस्थ कार्य समाधान: दूरस्थ कार्य के बढ़ने के साथ, दूरस्थ कार्य का समर्थन करने के लिए उपकरण और सेवाएँ प्रदान करने वाले व्यवसाय फल-फूल रहे थे। शिक्षा प्रौद्योगिकी: ऑनलाइन शिक्षा और ई-लर्निंग प्लेटफार्मों में वृद्धि देखी जा रही है। डिजिटल शैक्षिक संसाधनों और दूरस्थ शिक्षा समाधानों की मांग बढ़ी। हालाँकि, इन रुझानों की प्रासंगिकता विकसित हो सकती है, और मेरे पिछले अपडेट के बाद से नए रुझान सामने आए होंगे। व्यवसाय योजना पर निर्णय लेने से पहले झारखंड में मौजूदा बाजार स्थितियों और मांगों पर शोध करना महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय व्यापार विशेषज्ञों और अधिकारियों से परामर्श करने से मूल्यवान जानकारी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिसम्पतियों के वितरण के साथ साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से शिविर में आए हुए लोगों को कराया गया अवगत।

गोड्डा:विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित कर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का किया गया वितरण। उप विकास आयुक्त महोदया ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण।

“आपकी योजना -आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत् उपायुक्त महोदय,गोड्डा के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.11.2023 को महागामा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 01 सहित 4 पंचायतों में जिसमें गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत ढोढ़री पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत बक्सरा , महागामा प्रखंड के अंतर्गत धर्मोंडीह पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया। यह शिविर जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति वरीय पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में लगाया गया था, जहां सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ* पदाधिकारियों ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा योग्य लाभुकों से योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए ज्यादातर आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।
उप विकास आयुक्त महोदया के द्वारा ढोढ़री पंचायत में संबोधित करते हुए बताया गया कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरे चरण में 26 दिसंबर तक पूरे जिले में चलाया जाएगा।आमजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए ही यह आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल बनाये गए हैं।स्टॉल पर पहुंच कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें,आवेदन करें तथा योजना का लाभ लें।आवेदन करने के बाद पावती रशीद निश्चित रूप से प्राप्त कर लें।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है।सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर उनके द्वारा योग्य लाभुकों के बीच जॉब कार्ड,पेंशन की स्वीकृति पत्र,साइकिल की राशि,बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र आदि कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री रितेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आज धर्मोडीह पंचायत में उपस्थित ग्रामवासी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि इस शिविर के दौरान ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए गए।

आज गोड्डा जिले के विभिन्न पंचायतों एवं वार्डो में “आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत् के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के तहत आमजनों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान उन सबों के द्वारा आमजनों को शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
इसके अलावा “आपकी-योजना- आपकी सरकार -आपके-द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजनों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सभी सजग बनते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। उक्त कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वही वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जायेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री रोजाना किया जा रहा है जिसे आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं ,और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान लाभुकों के बीच विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभुकों को लाभान्वित कर लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसम्पतियों का वितरण किया गया। इसके अलावे आज के कार्यक्रम में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत लाभन्वित व परिसम्पतियों को वितरण के साथ आवेदन भी प्राप्त किए गये। जिनमें से ज्यादातर मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। साथ हीं लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इसके अलावे “आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।

विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना को लेकर काफी संख्या में उत्साहित लाभुकों की भीड़ देखी गई, साथ ही साथ लाभुकों के आवेदनों का तत्काल प्रभाव से स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों में , अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा,स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,विभिन्न पंचायतों के मुखिया , प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिटायर्ड डिप्टी एसपी के खिलाफ रेप की FIR…

डॉक्टर बहू ने कहा- दिवाली की रात पिस्टल दिखाकर की दरिंदगी, सोशल मीडिया पर बयान जारी किया महिला डॉक्टर ने

UP : मुरादाबाद में 2 सर्किल में सीओ रह चुके रिटायर्ड डिप्टी एसपी बिजेंद्र सिंह सिद्दू के खिलाफ डॉक्टर बहू ने रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले डॉक्टर बहू ने वीडियो जारी करके धमकी दी थी कि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो वो एसएसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगी।

पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया कि उसकी शादी जून 2012 में सेवानिवृत्त सीओ के डॉक्टर बेटे से हुई थी। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा। महिला का आरोप है कि इसके बार ससुर ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसने इसका विरोध किया और पति व सास से भी शिकायत की। दोनों ने समझाने का आश्वासन देकर चुप करा दिया। आरोप है कि 8 मई की रात करीब दो बजे पति की गैरमौजूदगी में ससुर सीओ बहू के बेडरूम में घुस गए। पीड़िता ने अपने मायके वालों को कॉल की और इस मामले की शिकायत की। डॉक्टर ने बताया कि उसके पिता और भाई आ गए और उसे अपने साथ ले गए। पंचायत के बाद उसे दोबारा ससुराल भेज दिया गया था। महिला ने डॉक्टर पति पर तरह तरह की यातनाएं देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि 12 नवंबर को दिवाली की रात करीब 9 बजे सभी लोग पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान आरोपी ससुर कमरे में घुस आए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। तब पीड़िता कपड़े बदल रही थी।
आरोप है कि ससुर बिजेंद्र सिंह ने रिवाल्वर सिर पर तान कर धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह आरोपी के चंगुल से छूट कर वह बाहर आई और पति व सास को आपबीती सुनाई। इसके बाद पति, सास और देवर उसे दोबारा बेडरूम में ले गए। उसे फंदे पर लटकाने का प्रयास किया। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़िता ने मुख्यमंत्री ऑफिस, डीजीपी और महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजे। पीड़िता ने एक्स पर भी पोस्ट कर कार्रवाई की गुहार लगाई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार ससुर, पति, देवर और सास के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 दिनों में मामले निबटाने के सरकार के आदेश का नहीं हो रहा पालन

धनबाद अंचल में म्यूटेशन के पेंडिंग मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार एवं जिला उपायुक्त के आदेश का पालन भी नहीं किया जा रहा है. राज्य सरकार का सख्त आदेश है कि आवेदन के 30 दिनों के भीतर मामले का निपटारा कर देना है. आदेश के बावजूद सैकड़ों मामले ठंडे बस्ते में पड़े हैं. म्यूटेशन के पेंडिंग मामलों को न तो स्वीकृति दी जा रही है, न ही रिजेक्ट किया जा रहा है.

धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि म्यूटेशन के मामलों में पेंडेंसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही हर महीने म्यूटेशन के पेंडिंग मामलों की समीक्षा करने का भी आदेश दिया था. इसके बावजूद धनबाद अंचल में म्यूटेशन के कुल 2189 मामले पेंडिंग हैं, जिनमे 30 दिनों से ज्यादा के 493 और 90 दिनों से ज्यादा के 591 मामले शामिल हैं. इसी तरह ई-समाधान पोर्टल पर भी पेंडिंग पड़े मामलों में होल्ड पर 18, ओवर ड्यू 33, अंडर प्रोसेस 7 और रिजेक्ट हुए 8 मामले हैं. इन पेंडिंग पड़े मामलों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.

अतिरिक्त प्रभार में कछुए की चाल चल रहा अंचल कार्यालय
पिछले 18 अक्टूबर को धनबाद के तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रशांत लायक का तबादला कर दिया गया था. उनके स्थान पर किसी अंचलाधिकारी का पदस्थापन नहीं किया गया है. 3 नवंबर को धनबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी को ही अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. विकास का कार्य करने वाले बीडीओ को राजस्व का जिम्मा दे दिया गया है. कार्यालय सूत्रों की मानें, तो वर्तमान अंचलाधिकारी आये आवेदनों का बेहद धीमी गति से निपटारा कर रहे हैं. प्रभार में रहने की वज़ह से संभवतः नीतिगत फैसले नहीं ले पा रहे होंगे. अंचल कार्यालय में प्रतिदिन करीब 20 नए आवेदन आ रह हैं, जिनमें से हर दिन एक मामले का निपटारा किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची: बिहार में जातीय जनगणना और उसकी रिपोर्ट पर ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण कोटा बढ़ा दिए जाने के बाद अब झारखंड में भी कांग्रेस और राजद ने जातीय जनगणना कराने के लिए सरकार पर दवाब बढ़ाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि जिस तरह से बिहार में महागठबंधन की सरकार ने अपने स्तर से जातीय जनगणना (जातीय सर्वे) करा कर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की है और उसी आधार पर वहां संख्या के अनुपात में आरक्षण का कोटा बढ़ाकर 60% से 75% तक किया गया है, उसी तर्ज पर राज्य की हेमंत सरकार को पहल करनी चाहिए. वहीं राजद के वरिष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष राजेश यादव ने भी राज्य में जातीय गणना कराकर पिछड़ी जातियों को संख्या के अनुपात में हक देने की मांग की है.

अपने स्तर पर जातीय जनगणना कराने को लेकर दुविधा में झामुमोः बिहार सरकार ने जिस तरह करीब 500 करोड़ की राशि खर्च कर जातीय जनगणना करायी है उसी के अनुरूप झारखंड में भी जनगणना कराने की सहयोगी दल कांग्रेस और राजद की मांग के बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा अभी इस मुद्दे पर दुविधा में दिख रहा है. केंद्र से जातीय जनगणना की मांग तो झामुमो के नेता करते हैं, लेकिन राज्य सरकार अपने स्तर पर जनगणना कराएं इस पर पार्टी का रूख अभी साफ नहीं है. इस संबंध में जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय कहते हैं कि यह एक बड़ा मुद्दा है और इस पर फैसला हमारी केंद्रीय कमेटी या केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ही ले सकते हैं. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला नहीं हो जाता, पार्टी का स्टैंड कैसे साफ किया जा सकता है.

भाजपा के स्टैंड साफ होने का इंतजार कर रहा है झामुमो नेतृत्व- सतेंद्र सिंहः झारखंड की राजनीति पर करीबी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि झामुमो की राज्य में सीधी टक्कर भाजपा से है. यह भी सच्चाई है कि झामुमो को सवर्णों का भी कुछेक प्रतिशत वोट मिलता रहा है. ऐसे में झामुमो इस दुविधा में है कि एक ओर तो वह पिछड़ों-दलितों में अपना पैठ बढ़ाना चाहता है तो दूसरी ओर वह उन वोटरों को भी नाराज नहीं करना चाहता जो उन्हें समर्थन करते रहे हैं. सतेंद्र सिंह के अनुसार झामुमो इस मुद्दे पर केंद्र से तो जातीय जनगणना कराने की मांग करता रहेगा, वहीं राज्य की सरकार अपने खर्च से जातीय गणना कराए इस पर तब तक मौन रहेगा, जबतक भाजपा अपना रुख साफ नहीं कर देती.

जल्द इस मुद्दे पर झामुमो बुला सकता है उच्च स्तरीय बैठकः झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुमार मनोज पांडेय के अनुसार जाति आधारित गणना और उसकी रिपोर्ट के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था करना एक अहम मुद्दा है. ऐसे में इस पर पार्टी का रुख साफ करने के लिए जल्द पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साहिबगंज: मुख्यमंत्री ने 212 करोड़ 91 लाख 39 हज़ार 600 रुपए की 891 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास, 3 लाख 97 हज़ार 330 लाभुकों के बीच 2 अरब 98 करोड़ 27 लाख 18 हज़ार 121 रुपए की बांटी परिसंपत्ति।

मुख्यमंत्री ने कहा- अधिकारी तमाम योजनाओं की पोटली बनाकर आपके दरवाजे पर जाएंगे एवं पूरे मान- सम्मान के साथ आपको आपका हक-अधिकार देंगे

झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं होगा

युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके, सरकार योजनाबद्ध तरीके से कर रही काम

आदिवासी और मूलवासियों के साथ हमेशा खड़ी है सरकार

श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अमर वीर शहीद सिदो- कान्हू, चांद -भैरव और वीरांगना फूलो -झानो को नमन कर “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इन वीर शहीदों की पावन धरती बरहेट, साहिबगंज में इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी तमाम कल्याणकारी योजनाओं की पोटली बनाकर आपके दरवाजे पर जाएंगे एवं पूरे मान-सम्मान के साथ आपको आपका हक-अधिकार देंगे।

इस अभियान का पहला दो चरण काफी सफल रहा था

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान का पिछला दो चरण काफी सफल रहा था। इस दौरान लाखों आवेदन मिले थे, जिनका निपटारा करने के साथ लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया। इन दो अभियानों की सफलता के बाद हमारी सरकार ने फिर से इसे शुरू करने का निर्णय लिया। इसके तहत 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक राज्य के सभी पंचायत में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। उनकी समस्याओं का निराकरण होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

शिविर में मिलने वाले एक-एक आवेदन रजिस्टर्ड किए जाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में मिलने वाले एक-एक आवेदन रजिस्टर्ड किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आवेदनों पर होनेवाली कार्रवाई की भी जानकारी दी जाएगी। हर आवेदन पर कार्रवाई होगी और आवेदक की समस्याओं का निराकरण होगा। इस शिविर में जाति तथा आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सभी प्रमाण पत्र बनाने की भी प्रक्रिया पुरी की जाएगी ।

राज्य का हो रहा समग्र विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य के हर क्षेत्र में बिजली- पानी- सड़क, फूल -पुलिया और स्कूल -कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है। हमारा प्रयास है कि झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकें।

नौकरी भी दे रहे हैं और स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को मदद भी कर रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के मोर्चे पर सरकार बेहद संवेदनशील है। सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है । वहीं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार के इच्छुक युवाओं को आर्थिक मदद दे रही है। युवा अपने पैरों पर खड़ा हो सके, इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है ।

बच्चियों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। किसी भी कीमत पर बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । बच्चियां अपनी पढ़ाई नहीं छोड़े, इसके लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है । अब इस योजना के तहत एक परिवार में जितनी भी बच्चियां होंगी, उसे इसका लाभ मिलेगा क्योंकि योजना का लाभ लेने के लिए एक परिवार से दो बच्चियों की बाध्यता को सरकार ने खत्म करने का निर्णय लिया है ।

आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में पढ़ने का सपना हो रहा है साकार

मुख्यमंत्री ने कहा- अब राज्य के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो रहा है । हमारी सरकार इन विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है। दूसरी तरफ गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यहां के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्स करने के लिए मदद देने का काम कर रही है। इसके अलावा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल आफ एक्सीलेंस खोले गए हैं । तमाम सरकारी विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है । सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार करने के साथ यहाँ के रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अनाज और रसोईया के साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था सरकार करेगी।

हर वर्ग के लिए हैं योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी है । यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है। किसानों- पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चल रही है । अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले पशुओं की बीमा भी कराएगी।

आदिवासियों के साथ खड़ी है सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों का रिश्ता काफी पुराना है । लेकिन, उन्हें इस अधिकार से हमेशा वंचित करने का प्रयास होता रहा। हमारी सरकार ने अबुआ वीर दिशोम योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा दिया जा रहा है। हमारी सरकार आदिवासी और मूलवासियों के साथ हमेशा खड़ी है।

साहिबगंज जिले वासियों को मिली कई सौगातें

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 212 करोड़ 91 लाख 39 हज़ार 600 रुपए की रुपए की 891 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 62 करोड़ 97 लाख रुपए की 746 योजनाओं का उद्घाटन और 149 करोड़ 94 लाख 39 हज़ार 600 रुपए की 145 योजनाओं की आधारशिला रखी गई। वहीं, 3 लाख 97 हज़ार 330 लाभुकों के बीच 2 अरब 98 करोड़ 27 लाख 18 हज़ार 121 रुपए की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।

किस योजना के कितने लाभुकों को मिला लाभ

इस अवसर पर जिन महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया उसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1152, पीएम आवास योजना के 6812, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के 2034, साईकल वितरण योजना के 6978, विभिन्न पेंशन योजना के 137293, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के 115962 , केसीसी के 1692 और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 27976 लाभुक हैं। इसके अलावा अबुआ आवास योजना, अबुआ वीर दिशोम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई और योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया।इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम और श्रम मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद श्री विजय हांसदा, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती मोनिका किस्कू, पूर्व मंत्री श्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे , संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त श्री लालचंद दादेल और साहिबगंज जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


रांची। गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में द्वितीय जेपीएससी सिविल सेवाक परीक्षा की सीबीआई जांच कराने वाली बुद्धदेव उरांव की जनहित याचिका व राज्य सरकार की अपील की सुनवाई हुई।
मामले में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सीबीआई के अधिवक्ता से जानना चाहा कि मामले में 13 साल बीत जाने के बाद भी अब तक अनुसंधान क्यों नहीं पूरा हुआ।
अनुसंधान पूरा करने में देरी क्यों हो रही है और यह कब तक पूरा होगा। यदि सीबीआई को कुछ गड़बड़ियां मिली हैं, तो आरोप पत्र दाखिल कर जांच पूरी की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
कोर्ट ने अगली सुनवाई में सीबीआई के अनुसंधानकर्ता (आईओ) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर निर्धारित की है।
मामले में सीबीआई की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि वर्ष 2011 में मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की थी।
बाद में हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में यह मामला सीबीआई को गया था, लेकिन 13 साल बीतने के बाद भी सीबीआई ने अब तक जांच पूरी नहीं की है और मामले में आरोपपत्र भी दाखिल नहीं किया गया है।
पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि प्रथम और द्वितीय जीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा गड़बड़ी मामले में अनुसंधान अभी जारी है।
बुद्धदेव उरांव ने जेपीएससी प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा में अंकों की हेराफेरी एवं रिजल्ट प्रकाशन में गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया है।
राज्य सरकार की ओर से जेपीएससी द्वितीय के नियुक्त अधिकारियों के खिलाफ एलपीए दायर किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी की जांच निगरानी ब्यूरो कर रही थी, जिसे बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर इसकी जांच सीबीआई को दे दी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राँची।स्कूटी से अवैध शराब ढोया जा रहा था।गुप्त सूचना पर चुटिया थाना पुलिस ने दबोचा है।थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि शराब तस्कर एक स्कूटी से भारी मात्रा में अवैध शराब ओभरब्रिज की ओर से कृष्णापूरी रास्ते से ले जा रहा है।उसके बाद पुलिस ने पावरहाउस रोड में स्कूटी सवार को रोका तो स्कूटी में करीब 35 लीटर अवैध महुआ शराब लदा हुआ था।पुलिस ने युवक को पकड़कर थाना लाया।वहीं स्कूटी और शराब जब्त किया गया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक महतो,हेसापीड़ी नामकुम बताया है।बताया कि शराब हेथु बस्ती से लेकर नामकुम ले जा रहा था।दीपक ने बताया कि शराब कई महीनों से अलग अलग रास्ते से लेकर जाता था और नामकुम इलाके में बेचता था।पुलिस से बचने के लिए कई दिनों से चुटिया रास्ते से शराब ले जा रहा था।इसी बीच आज धरा गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शराब तस्कर दीपक महतो को जेल भेज दिया है।पुलिस ने एक स्कूटी,35 लीटर देसी शराब और अन्य समान जब्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोर्चा जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी

मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपया मुआवजा और उच्च स्तरीय जांच राज्य सरकार करवाये – अमर कुमार बाउरी

मांडर के संत जॉन्स हाईस्कूल के हॉस्टल में चतरा जिला के हंटरगंज निवासी दलित छात्र युवराज पासवान की संदिग्ध मौत के संवेदनशील मामले को पुलिस प्रशासन एवं सत्ता पक्ष के दबंग नेता हर कीमत पर दबाने का प्रयास कर रहे है। आनन फानन में पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी मजिस्ट्रेट की मौजुदगी में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव की अत्येष्टी का दबाब परिजनों पर कर पूरे मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा इस पूरे मामले की जांच मोर्चा स्तर पर गंभीरता से कर रही है। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कही।

उन्होंने 19 नवंबर 2023 को हुए संत जॉन्स हाईस्कूल के हॉस्टल परिसर में युवराज पासवान की संदिग्ध मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि युवराज के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में छेड़ छाड़ किया गया है। युवराज पासवान ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या कर उसे कुँआ में डाल दिया गया था। परिजनों ने यहां तक बताया कि सत्ता पक्ष के एक दबंग नेता बार बार फोन कर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर दबाब बना कर मानले को रफा दफा करने का प्रयास कर रहे है। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने अभी तक किसी तरह का कोई भी साक्ष्य आत्महत्या का प्रस्तुत नहीं किया है।

अमर कुमार बाउरी ने बताया कि जिस कुँआ से युवराज का शव बरामद किया गया है उस कुँआ के उपर जाली लगा हुआ है, वहीं स्कूल प्रबंधन भी किसी तरह का कोई साक्ष्य युवराज के आत्महत्या का प्रस्तुत नहीं किया है। जिससे साफ लग रहा है कि इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ही सत्ता पक्ष के दबंग नेता इस पुरे मामले को दबाने का प्रयास और दबाब पुलिस प्रशासन एवं रिम्स प्रबंधन पर बना रहे है, जिसे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बरदास्त नहीं करेगी और युवराज पासवान को न्याय दिलवाने के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी।

अमर कुमार बाउरी ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच, मृतक के परिजन को 25 लाख रुपये का मुआवजा एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग राज्य सरकार से की। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे मामले को गंभीरता से लें ताकि भविष्य में किसी भी छात्र के साथ ऐसी लापरवाही न हो और उनके जीवन के साथ खिलवाड़ न हो सके।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड प्रदेश की जांच कमिटी में प्रदेश महामंत्री रंजय भारती, प्रदेश मंत्री कमलेश राम, प्रदेश मंत्री विशाल वाल्मीकि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक दिवीसय दौरे के तहत आज बरहेट प्रखंड के गोपलाडीह पंचायत स्थित गोपलाडीह फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे, जहां ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
साथ ही अपने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के अलावे साहिबगंज जिले की जनता को संबोधित करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिये भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसमें तकरीबन 10 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. पंडाल में महिला एवं पुरूषों के लिये अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की जा रही है. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. जिसमें योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीण आवेदन कर सकते हैं. वहीं कार्यक्रम भोगनाडीह में 24 नवंबर, डोरांय संथाली में 25 नवंबर, बरहेट संथाली दक्षिणी में 28 नवंबर, बरमसिया में 29 नवंबर, कदमा में 1 दिसंबर, खैरवा में 5 दिसंबर, खिजुरखाल में 6 दिसंबर, कुसमा संथाली में 7 दिसंबर, बरहेट बाजार में 8 दिसंबर, बरहेट संथाली उत्तरी में 12 दिसंबर, छुछी में 13 दिसंबर, लबरी में 14 दिसंबर, पंचकठिया संथाली में 19 दिसंबर, फूलभंगा में 20 दिसंबर, सनमनी में 21 दिसंबर, सिमलढाब में 22 दिसंबर, सिमड़ा में 23 दिसंबर, तलबड़िया में 26 दिसंबर को कार्यक्रम होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जायेगा.25 हजार झामुमो कार्यकर्ता होंगे शामिल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना के झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक पतना हाट स्थित डाक बंगला परिसर में संपन्न हुई. प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी शामिल हुए. बैठक में सर्वप्रथम पतना प्रखंड के विभिन्न 13 पंचायतों में नवनियुक्त पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव को जिलाध्यक्ष ने माला पहनकर व अंग वस्त्र देकर बधाई दिया. तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 नवंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचेंगे. जहां अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बरहेट प्रखंड के गोपालाडीह में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा अबुआ आवास के शुभारंभ के अलावे करीब 83 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. पूरे जिले से करीब 25000 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पतना के झामुमो नेता संजय गोस्वामी ने बताया कि पतना से 5000 से अधिक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



रांची । गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ED की छापेमारी और मनी लांड्रिंग के आरोपियों द्वारा ईडी के अधिकारियों को परेशान करने की साजिश रचने संबंधी मामले में ईडी की ओर से कोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस रिपोर्ट का अवलोकन किया। इसके बाद कोर्ट ने ईडी के अधिवक्ता से पूछा कि क्या वह इस रिपोर्ट को राज्य सरकार के साथ शेयर कर सकती है। इस पर निर्देश लेकर अगली सुनवाई में प्रति शपथ पत्र दाखिल करें। मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन एवं अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने सरकार की ओर से पक्ष रखा। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर निर्धारित की है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले में ईडी से सीलबंद रिपोर्ट मांगी थी। पिछली सुनवाई में शिव शंकर शर्मा की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष मनी लांड्रिंग के आरोपितों द्वारा ईडी के अधिकारियों को परेशान करने की बात उठी थी। साथ ही कोर्ट को बताया गया था कि शिकायत मिलने पर ईडी के अधिकारियों ने बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया वायुसेना में कार्यरत अधेड ने.. पुलिस ने अरेस्ट किया तो खुला बड़ा राज.. रेप से पहले अनेक बार अननेचुरल सेक्स भी कर चुका पुत्री के साथ

UK: देहरादून में वायु सेना कर्मचारी धन बहादुर ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार किया और फिर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। बार-बार की गई पिता की इस तरह की हरकतो से परेशान होकर बेटी ने यह बात अपनी मां को बताई। इसके बाद मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को धारा 376/377 और पोस्को एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वायु सेना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसे न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। यहां पर एक गांव की महिला ने अपने पति धन बहादुर के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है। महिला के अनुसार, उनका पति वायु सेना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। परिवार में उनकी एक 17 वर्ष की बेटी और दो छोटे बेटे हैं। बेटी बीएसपी प्रथम वर्ष की छात्रा है और वर्तमान में एनडीए की कोचिंग भी कर रही है। महिला ने बताया कि सुबह करीब छह बजे उसके पति ने 17 वर्षीय बेटी के साथ गलत हरकत की। इससे पहले उसे डराया-धमकाया। जब वह परेशान हो गई तो उसने यह बात उन्हें बताई।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि महिला की सूचना पर तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसने पहले भी इस तरह की हरकत अपनी बेटी के साथ की थी । आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

24 घण्टे के अंदर मुकदमा ना दर्ज होने पर भाजपा करेगीआंदोलन ।

महा ठगबंधन सरकार में शामिल दल राज्य में सत्ता के बल पर लूट रहे जल जंगल, जमीन

भ्रष्टाचार और लूट कांग्रेस पार्टी के डी एन ए में

बड़कागांव: विधानसभा सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूनम साहू ने बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा हजारीबाग शहर की एक बेसकीमती जमीन पर अवैध कब्जे की कड़े शब्दों में निंदा की है ।साथ ही साथ हजारीबाग प्रशासन को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए तुरंत मामले पर केस दर्ज करने का आग्रह किया है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में 24 घण्टे के अंदर बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर केस ना होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी प्रसाशन को दी है ।मामले पर जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेत्री ने विधायक अम्बा प्रसाद और उनके परिवार पर पहले भी ऐसे जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व में पतरातू प्रखंड की भी एक जमीन पर ऐसे ही अवैध कब्जे की बात सामने आई थी ।सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू ने विधायक के साथ साथ इस महागठबंधन की सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर जमीनों पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में पूरे राज्य लूट मची हुई हैं , सत्ता में बैठे सरकार के लोग ही गरीब का हक और अधिकार मारने का काम कर रहे है ।
पूरे राज्य में अवैध बालू, कोयला और खनिज सम्पदाओं और सरकारी जमीन की खुले आम लूट मची है।

उन्होंने कहा कि लूट और भ्रष्टाचार कांग्रेस के डी एन ए में रचा बसा है।कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी पोषक और संरक्षक है। आज भी कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लूट और भ्रष्टाचार में बेल पर है। ईडी ने विगत दिनों 700करोड़ से अधिक की संपत्ति नेशनल हेराल्ड मामले में जब्त की है।

उन्होंने प्रशासन से मामले पर अविलंब कारवाई की मांग की है ।उन्होंने इस पूरे मामले से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी को भी अवगत कराया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 23से 26नवंबर तक चार दिवसीय संथाल परगना प्रवास पर

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा आयोजित मोटर साइकिल रैली में होंगे शामिल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी 23से 26नवंबर तक चार दिवसीय संथाल परगना प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने दी।

उन्होंने बताया कि 23नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष रांची से सड़क मार्ग द्वारा दुमका केलिए प्रस्थान करेंगे।
24नवंबर को पाकुड़ जिला में विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

बताया कि 25नवंबर को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल होंगे।

रैली का शुभारंभ शहीद स्थल भोगनाडीह से होगा। रैली विभिन्न स्थानों से गुजरेगी तथा 26नवंबर को साहेबगंज के बोरियो,तीन पहाड़ होते हुए बरहरवा में संपन्न होगी।

बताया कि मोर्चा के द्वारा श्री मरांडी के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। जगह जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा से स्वागत होगा।

बताया कि हजारों की संख्या में जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता मोटर साईकिल रैली में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी नितेश लाहा की गला रेत कर हत्या के आरोपी विवेक लाहा उर्फ विक्की उर्फ बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विवेक मृतक का भाई है।पुलिस ने उसे बुधवार को जेल भेज दिया है।

पुलिस में अनुसार नितेश और विवेक में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बंटवारे की बात को लेकर पिछले रविवार ( छठ पूजा के पहला अर्ध्य दिन) को मृतक और विवेक में झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद विवेक, उसकी माँ और विवेक के जीजा ने नितेश को मार डालने की योजना बनाई। नितेश के साथ मारपीट की गई और फिर उसका गेल रेत दिया गया।

नितेश की मौत के बाद सभी आरोपी घर में ताला बंद कर फरार हो गए। इधर नितेश की बहन ने पुलिस को सूचना दी कि नितेश लापता है। उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसके बाद पुलिस ने नितेश की खोजबीन शुरू की, जब नितेश की माँ के घर पुलिस पहुंची तो देखा कि घर में ताला लगा हुआ था।पुलिस ने ताला तोड़ा तो देखा कि नितेश का शव पड़ा हुआ है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई विवेक को पकड़ लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के नगारी गांव में महापर्व छठ पूजा की रात नाबालिग बेटी की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इससे उसके पिता नाराज थे।लड़के से मिलने के दौरान ही गुस्से में पिता ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या करने के बाद पिता ने नाबालिग के शव को घर में लाकर रख दिया।मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बंदूक को भी जब्त कर लिया है।

इस सम्बंध में एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि छठ महापर्व की रात पिता ने नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।अनुसंधान के क्रम में पता चला कि संजय सिंह ने ही अपनी नाबालिग बेटी (15 वर्ष) की बंदूक से सीने में गोली मारकर हत्या कर दी है।एसडीपीओ ने कहा कि बगल के ही एक गांव के एक लड़के से नाबालिग प्रेम करती थी।छठ महापर्व की रात करीब आठ बजे वह लड़का नाबालिग से मिलने आया था। लड़की घर से कुछ ही दूरी पर उससे मिलने गयी थी। पिता ने बेटी को घर में नहीं पाया, तो गुस्से में बंदूक उठाकर बेटी को खोजने निकल पड़ा।घर के पीछे कुछ ही दूरी पर जाने पर एक लड़का और उसकी बेटी दिखाई पड़े।लड़की के पिता को देखते ही लड़का वहां से भाग निकला। इधर, गुस्से में आकर पिता ने पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि हत्या करने के बाद पिता ने नाबालिग के शव को घर में लाकर रख दिया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बंदूक को भी जब्त कर लिया है।छापेमारी दल में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा समेत जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देहरादून:उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के उत्तरकाशी से आई राहत भरी खबर, 35-40 घंटे में बाहर आ सकते हैं मजदूर, बढ़ी काम की रफ्तारका आज ग्यारहवां दिन है. ऑगर मशीन के जरिए टनल के भीतर ड्रिलिंग करने और पाइप डालने का काम लगातार चल रहा है. ऑगर मशीन से 22 मीटर तक जो 900 एमएम पाइप शुरू में डाले गये थे, अब उनके भीतर टेलीस्कोपिक मैथड से 800 एमएम का पाइप पुश किया जा रहा है. अब तक 36 मीटर पाइप पुश किया जा चुका है. पीएम मोदी ने बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को फोन कर बचाव अभियान की जानकारी ली है.

इससे पहले भी टनल के अंदर पाइप भेजने की कोशिश की गई थी जिसमें 22 मीटर तक 900 एमएम पाइप डाला गया था, लेकिन बीच में बड़ी चट्टान आ गई, जिसके बाद काम रुक गया, लेकिन अब एक बार फिर से इसे टेलीस्कोपिक मैथड के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है. 900 एमएम पाइप के अंदर आगे की तरफ अब 800 एमएम का पाइप भेजा जा रहा है, ताकि ये मलबे के दबाव को सह सके और आगे आने वाली रूकावट को भी कम कर सके.

36 मीटर तक सुरंग में पाइप डाला

ऑगर मशीन के जरिए रातभर ड्रिलिंग का काम चलता रहा.
अब तक 36 मीटर पाइप पुश किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले 35-40 घंटे में मजदूरों का बाहर निकालने में सफलता मिल सकती है. सुरंग के बाहर एंबुलेंस का भी इंतजाम कर लिया गया है. 40 एंबुलेंस सुरंग के बाहर पहुंच गई हैं.

कैमरे से मजदूरों पर नजर

इससे पहले सोमवार शाम को टनल में एक छह इंच का पाइप भी डाला गया था, जिससे मजदूरों के लिए प्लास्टिक की बोतलों में खिचड़ी भेजी गई थी. यहां से लगातार उनके पास खाना और पानी भेजा जा रहा है. अंदर कैमरा भी भेजा गया जिसके जरिए मजदूरों पर निगरानी रखी जा रही है और उनसे वॉकी टॉकी के जरिए बात भी हो रही है. उनके परिजनों से भी बात कराई जा रही है ताकि उनका हौसला बना रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस:वाराणसी के क्वींस कॉलेज के छात्र प्रीतम शर्मा की प्रतिभा देख आप भी दंग रह जाएंगे. प्रीतम 12वीं कक्षा के छात्र हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और क्षमता के आधार पर एक ऐसा रोबोट तैयार किया है.जो अस्पतालों में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई के साथ-साथ मरीजों के परिजनों को महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराएगा.

सरकारी स्कूल के बच्चे ने बनाया रोबोट


प्रीतम शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि विज्ञान और तकनीक में उनकी काफी रुचि है और इसीलिए वह लगभग एक साल से अधिक समय से मेडिकल रोबोट बनाने का काम कर रहे थे और अब यह रोबोट बनकर तैयार है. यह मेडिकल रोबोट अस्पतालों में सैनिटाइजेशन, डस्टबिन में कूड़ा इकट्ठा करना और डायरेक्शन से संबंधित जानकारी भी मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराएगा.

प्रीतम ने अपने रोबोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस रोबोट को तैयार करने में तकरीबन 30 से 32 हजार रुपये लगे हैं. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उन्हें बड़े पापा और मामी जी का सहयोग मिला है. इस खास प्रकार के रोबोट में कैमरा भी लगा है जो दिशा से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा.

ISRO में काम करना चाहते हैं प्रीतम

इसके अलावा वह आगे भी विज्ञान क्षेत्र और भारत के ISRO में जाकर काम करना चाहते हैं. छात्र द्वारा तैयार किए गए स्पेशल मेडिकल रोबोट के बाद शिक्षक भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने प्रीतम को शुभकामनाएं दी. विशेष तौर पर वाराणसी सहित आसपास के जनपद के सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में आधुनिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सीमित संसाधन में प्रीतम ने मेडिकल रोबोट तैयार किया है, इसलिए शहर में भी उनकी काफी सराहना की जा रही है.

शिक्षकों ने दी छात्र को शुभकामनाएं

क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिभा के धनी प्रीतम को ढेरों शुभकामनाएं. हम सभी को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि प्रीतम ने अपनी मेहनत से यह मेडिकल रोबोट तैयार किया है और उनके इस प्रोजेक्ट में हम पूरी तरह मदद करने के लिए भी तत्पर है. इसके अलावा विद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि उन्हें इनाम के तौर पर 11,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शादियों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शादी के मौके पर आपने एक चीज जरूर देखी होगी. वो है दूल्हे द्वारा पहने जाने वाली नोटों की माला. कई बार ये मालाएं नकली नोटों की बनाई जाती हैं, पर कुछ लोग तो असली नोटों की माला भी पहन लेते हैं.हालांकि, वो लंबाई में छोटी ही होती हैं और कम मूल्य की नोटें उसमें लगी होती हैं. मगर क्या आपने किसी को कई फीट लंबी नोटों की माला पहने देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स इमारत की तरह लंबी एक नोटों की माला पहने हुए है. इंस्टाग्राम यूजर @dilshadkhan_kureshipur ने हाल ही में इस वीडियो को पोस्ट किया है. उनके यूजरनेम में कुरेशीपुर लिखा है, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो (Currency note garland viral video) भी वहीं का है जो हरियाणा में एक गांव हैं. हालांकि, इस वीडियो की सटीक लोकेशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि इसमें एक बेहद लंबी नोटों की माला देखने को मिल रही है. वीडियो के साथ लिखा है- 20 लाख रुपये की माला.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति छत पर चढ़ा है. उसके अगल-बगल भी कुछ लोग मौजूद हैं. शख्स के गले में एक नोटों की माला है. वो माला इतनी लंबी है कि छत से लटकते हुए जमीन पर गिरी हुई है. लोग भी उसकी इस माला को चौंककर देख रहे हैं. माला में 500 रुपये के नोट लगे हैं और उन्हीं नोटों से फूल की आकृति भी बनी हुई है. ऐसी मालाएं आमतौर पर लोग शादी में पहनते हैं. वीडियो से ये तो नहीं समझ आ रहा है कि ये शादी की माला है या नहीं, पर माला काफी बड़ी है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लगता है कि भाई ने इसे ड्रीम 11 पर जीता है. एक ने कहा कि दीवार पर प्लास्टर नहीं है, तो पहले घर ही बनवा लिया होता. एक ने कहा कि उसे भी ये माला पहननी है. एक ने कहा कि शख्स अब लोन कैसे लौटाएगा. एक ने कहा कि जरूर शख्स की शादी होगी. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर आयकर विभाग उनके घर पहुंच जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिल्ली: सिल्ली विधान सभा के सिल्ली प्रखण्ड के पतराहातु स्थित कार्यालय में जेबीकेएसएस संगठन विस्तार सह जन जागरण अभियान के उद्देश्य से जेबीकेएसएस बरिष्ट सक्रीय सदस्य जयराम पातर मुंडा के अध्यक्षता में बैठक किया गया, जिसका संचालन प्रकाश ने किया बैठक में सिल्ली प्रखण्ड के दवाड़ू पंचायत, लोवादाग पंचायत, बड़ा चांगडू पंचायत, पतराहातु पंचायत, बंता दक्षिणी, बंता उत्तरी पंचायत के अलावा अन्य पंचायत के जेबीकेएसएस सक्रीय सदस्य भाग लिया।
मौके पर क्रांतिकारी देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि संगठन विस्तार कर जनजागरण अभियान कार्यक्रम पर विचार रखते हुए बताया कि 2024 में टाईगर जयराम महतो का सरकार बनाकर अबुआ राज स्थापित करने में झारखंडी किसी भी प्रकार से भूल नहीं करेंगे।
मौके पर खतियानी सुमित, रंजित, खुदीराम, अनिता देवी, होलिका देवी, जयराम पातर मुंडा ने विचार रखते हुए कहा कि सम्पूर्ण झारखंड को जगाने वाला टाईगर जयराम महतो और देवेंद्र नाथ महतो को राज्य का बागडौर सौंपने के लिए सम्पूर्ण झारखंडी को एक होना होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से प्रकाश, अशोक, जितेन, सलित नायक, जयराम पातर, सोहराई, विशेश्वर, अनिता देवी, होलिका देवी, कार्तिक, के अलावा अन्य सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चुटिया में दोनों ओवर ब्रिज के लिए 15 दिन में डीआरएम को प्रस्ताव भेजने को कहा।

सांसद ने मंत्री को दिया वन स्टेशन – वन लोकल फूड का सुझाव।

रांची। आज रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के रांची दौरे के दौरान सांसद श्री संजय सेठ ने उनका भव्य स्वागत किया। सांसद ने रांची और झारखंड को रेलवे के द्वारा दिए गए सौगातों के लिए मंत्री का आभार जताया। इस दौरान सांसद ने मंत्री को एक आग्रह पत्र भी सौंपा। इस आग्रह पत्र में सांसद ने रेलमंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। इसका गौरव बढ़ाने के लिए क्षेत्र की जनता की अभिलाषा है कि रांची रेलवे स्टेशन का नाम धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया जाए। वर्तमान समय में इस स्टेशन के पुनर्विकास का भी कार्य हो रहा है। इसमें नए स्टेशन परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगे।
नामकुम, टाटीसिलवे, मैक्लुस्कीगंज और सिल्ली इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्टेशन है। कोरोना कल में हुए लॉकडाउन के पूर्व यहां कई ट्रेनों का ठहराव होता था। वर्तमान समय में कई ट्रेनों का ठहराव यहां बंद है। लॉकडाउन से पूर्व जितनी ट्रेनों का ठहराव होता था, उन सबका ठहराव पुनः आरंभ किए जाने की आवश्यकता है।
सांसद ने अपने ज्ञापन में कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर नामकुम घाट स्थित है, जहां श्रावण और छठ महापर्व में बड़ी संख्या में लोग उत्सव मनाते हैं। इस घाट पर जाने का एकमात्र रास्ता था, जिसे रेलवे के द्वारा बंद कर दिया गया है। श्रावण मास में इस रास्ते को 2 महीने के लिए खुलवाया गया था और अभी छठ के समय में भी इसे 2 दिन के लिए खुलवाया गया। यह एक महत्वपूर्ण विषय है। यहां एक बड़े अंडरपास की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र की जनता का आवागमन सुगम हो सके। रांची स्टेशन के समीप पुंदाग-भागलपुर बस्ती है। जहां 25000 से अधिक की आबादी रहती है। यह आबादी अपने दैनिक कार्यों के लिए पहले रेलवे पटरी पर कर आना-जाना करती थी। रेलवे की गति बढ़ाने के कारण ऐसे रास्तों को बंद कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र की आबादी का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। यहां रेलवे अंडरपास या बाईपास का निर्माण आवश्यक है।
सांसद ने कहा कि राजधानी रांची का महत्वपूर्ण क्षेत्र चुटिया है, जहां रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग विगत कई दशकों से होती रही है। रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रेलवे फाटक के समीप लंबा जाम लगता है। प्रतिदिन 1 लाख से अधिक की आबादी से प्रभावित होती है। इस पर भी सार्थक पहल किए जाने की आवश्यकता है। इस पर मंत्री ने 15 दिन के अंदर प्रस्ताव मंगवाने की बात कही।
वहीं सांसद ने रांची से दक्षिण भारत जाने के लिए धनबाद से चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस एकमात्र सहारा है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग रोजी रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा के लिए आवाजाही करते हैं। इस ट्रेन की स्थिति यह है कि वेटिंग टिकट की लाइन लगातार लंबी होती जा रही है, ऐसे में रांची से काठपाड़ी तक एक नई ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता है।
सांसद ने रेलमंत्री से रांची लोहरदगा की तर्ज पर रांची सिली मुरी तक एक पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता है।
श्री सेठ ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद, स्टील का बड़ा क्षेत्र बोकारो और झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ते हुए भी एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाने की आवश्यकता है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के लगभग सभी स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। रेल महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधकों को यह निर्देश दिया जाना चाहिए कि प्रत्येक महीने में मीडिया के साथ कॉन्फ्रेंस करें और क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के गति प्रगति की जानकारी दें। सांसद ने कहा कि विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर “वन स्टेशन वन लोकल फूड” की तर्ज पर एक योजना बनाई जाए। उस क्षेत्र के संबंध स्थानीय भोजन को उसमें शामिल किया जाए। आईआरसीटीसी के माध्यम से यह कार्य करवाया जा सकता है।
सांसद ने मंत्री को यह भी सुझाव दिया कि सभी ट्रेनों में चलने वाले टीटीई के पास फर्स्ट एड कीट उपलब्ध कराई जाए ताकि सामान्य चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चतरा : हजारीबाग के वांछित अपराधी को शहर से एक मोटरसाइकिल चोरी करनें की शिकायत पुलिस कप्तान राकेश रंजन को मिली ,
त्वरित कारवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस के पास चतरा नगवा मोहल्ला निवासी दीपक कुमार दास ,उर्फ राहुल दास को एक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही इस घटना में शामिल दो अन्य लोग पुलिस गिरफ्त से बाहर है।दोनो के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चलाया जा रहा है।
गिरफ्तार युवक के खिलाफ सदर थाना में तीन मामला दर्ज है और एक हजारीबाग जिला के कटकमसाडी थाना के केस में जेल भी जा चुका है राहुल रविदास।

छापामारी दल में पु नि सह थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार पु अ नि श्रीराम पंडित सदर थाना स अनी प्रवीण कुमार सदर थाना सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनबाद जिले के भूली ओपी अंतर्गत पाडरपालला के रहने वाले संदीप कुमार महतो अपने छोटे भाई संजय कुमार महतो का फरियाद लेकर सोमवार 20 नवंबर देर शाम को भूली ओपी पहुचा।जहां संदीप ने मीडिया को बताया कि भोला महतो ने छोटे भाई संदीप को मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने छोटा भाई को हत्या करने के नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए मोबाइल फोन चकनाचूर कर दिया है।

बतादे पूर्व में भोला महतो के छोटे भाई को पिटाई करते हुए थूक चटाया था।जिसके बाद समझौता होने के बाद मामला शांत था।पर अचानक कल रात को भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने छोटे भाई संजय पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया है।घायल संजय ने बताया कि भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने बेरहमी से पिटाई किया है। दोनों आरोपियों ने पटक कर छाती में चढ़कर मारपीट किया है।संजय ने यह भी कहा कि छह महीने पूर्व भोला महतो के बहन से फोन पर बातें करते थे।पर पकड़े जाने के बाद भोला महतो ने उस समय पिटाई करते हुए थूक कर चटाया उसके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


आरोपी को अपने बीवी पर शक था कि उसके चचेरे भाई के साथ है

गुमला। झारखण्ड के गुमला जिले में पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर भाई ने अपने ही चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर रविवार देर शाम मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबिरा पंचायत स्तिथ गोइंधरा केराटोली गांव की है।इस सम्बंध में मृतक महलु खडिया की पत्नी सरस्वती देवी के लिखित आवेदन पर पालकोट थाना में हत्या आरोपी सहरू खडिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी सहरु खड़िया को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना में दिए गए आवेदन में मृतक की पत्नी सरस्वती देवी ने कहा है कि हत्या के आरोपी सहरु खड़िया का पत्नी कुछ मांगने और बैठने बातचीत करने उसके घर आया करती थी। इस पर आरोपी को शक होता था कि महलू खड़िया के साथ उसका अवैध संबंध है।उन्होंने कहा कि आरोपी सहरू का चरित्र अच्छा नहीं है। वह गांव में मुर्गी भी चुराकर खा जाता था। गांव के लोग सहरू से परेशान रहते थे। इन्ही सब बात को लेकर उसका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची: माननीय न्यायामूर्ति श्री संजय कुमार मिश्रा मुख्य न्यायधीश झारखंड उच्च न्यायालय रांची ने बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे सभी बच्चो से मुलाकात किये।और लगभग एक घंटे बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चो से बातचीत कर बच्चो की बात को सुने।
मुख्य न्यायधीश श्री संजय कुमार मिश्रा का स्वागत संप्रेक्षण गृह के बच्चे तिलक लगा कर और गुलदस्ता भेंट कर किया।
बच्चो के क्लास रूम को भी देखे, वहां बच्चो ने अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग दिखाई और एक बच्चे ने माननीय मुख्य न्यायधीश का पेंटिग बनाई थी, जिसे मुख्य न्यायधीश को भेट किया ।और फिर बच्चो ने स्थानीय भाषा में स्वलिखित गीत सुनाया और देशभक्ति गीत सुनाया।
मुख्य न्यायधीश ने बाल संप्रेक्षण गृह में सभी वार्ड ,रसोई घर और लाइब्रेरी का भी निरक्षण किया और प्रधान न्यायिकदंडाधिकारी और स्टेशन हाउस मास्टर से जानकारी लिए साथ ही बच्चो को मिलने वाले दैनिक आहार की पूरी जानकारी लिए।
आज के इस कार्यक्रम में महानिबंधक झारखंड उच्च न्यायालय रांची, प्रधान न्यायायुक्त रांची, पुलिस अधीक्षक रांची , प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी जूविनाइल जस्टिस बोर्ड रांची एवम अन्य उपस्थित थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

रांची। सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने जिलों के उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
बैठक में उन्होंने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्यों को ससमय निष्पादित करने के लिए जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि स्थाई रूप से शिफ्ट हो चुके मतदाताओं, मृत मतदाताओं, डुप्लीकेट एंट्री वाले मतदाताओं आदि का नाम विहित प्रक्रिया अपनाकर हटाने का शेष काम जल्द ही कर लें, साथ ही इस कार्य में पूरी सावधानी और जिम्मेदारी भी बरतें। दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने, स्थानीय स्तर पर कैंप लगाने, समुचित प्रचार प्रसार करने जैसे विषयों से संबंधित भी उन्होंने कई निर्देश दिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि इस अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट वर्क करवाये जाएं। इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारीयों के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे। इसलिए सीईओ ने सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाते हैं वहां महिला व पुरुष शौचालय, रैम्प, प्रकाश, पंखा, मोबाइल चार्जिंग आदि की व्यवस्था अनिवार्य तौर से समय रहते कर ली जाए।
इस बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारीयों के अलावा ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, अवर सचिव श्री देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय श्री संजय कुमार, श्री उमाशंकर सिंह व अन्य तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे पति पुलिस के नजर में नक्सली है तो पुलिस न्यायालय में कराए सुपुर्द

चतरा : पूर्वी जोन के जोनल कमांडर रोशन उर्फ रंजन उर्फ सहदेव गंझू अपने पिता जागेश्वर गंझु की मौत की खबर सुनकर बालू भांग पंचायत के श्री समात गांव पहुंचे थे, इसी बीच पुलिस ने मध्य रात्रि को मेरे घर से गिरफ्तार कर लिए।
उनकी पत्नी शकुंती ने बताई कि मैं अपने पति के साथ घर में थी इसी बीच पुलिस मेरे घर को घेर कर रात्रि में ही अपने साथ लेते गए मैं सुबह बालूमाथ और बरछिया थाना में कई बार संपर्क किया। मुझे पुलिस अपने पति से नहीं मिलने दिए आगे उन्होंने बोली कि मुझे न्यायालय पर भरोसा है अगर मेरे पति नक्सली हैं तो उसे जेल भेजें प्रताड़ित न करें।
चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के जेलमा गांव निवासी सकुंती देवी बताई की मेरे चार बच्चे है अगर कोई अनहोनी हो गया तो मेरे बच्चो को गुजारा कैसे होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र डॉन की हत्या की जिमेवारी इन्होंने ने ही लिया था।फिलहाल चतरा और पलामू में अभिषेक के नाम पर ठेकेदारों को फोन कर आतंक का पर्याय बना हुआ था।
उसके खिलाफ चतरा जिला में भी लगभग एक दर्जन मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाइप बैंड में रांची, जामताड़ा और ब्रास बैंड में वेस्ट सिंहभूम की टीम बनी विजेता

रांची:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में खेलो झारखंड अंर्तगत राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता रांची के खेल गांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
16 एवं 17 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों के बालक एवं बालिका प्रतिभागीयों ने उपस्थित दर्शक एवं जूरी मेंबर्स का अपने बैंड प्रदर्शन से मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बैंड की शानदार धुनों का प्रदर्शन करते हुए पाइप बैंड के बालिका वर्ग में जामताड़ा की टीम तथा बालक वर्ग में रांची की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य विजेता बनी, वहीं ब्रास बैंड में वेस्ट सिंहभूम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट कंडक्टर के अवार्ड से जामताड़ा के मंजारी किस्को को सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट कंडक्टर कंसोलेशन खूंटी की भुमिका कुमारी और सिमडेगा की नोबिना कुमारी को दिया गया।
विजेता टीमों को प्रतियोगिता के जूरी मेंबर भारतीय सेना के यूनिट नाइन महार के सूबेदार सोहन सिंह और नायक शेखर कार्तिक, राज्य परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा प्रसाद एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेग ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने बताया कि विजेता टीम के लिए 25 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात वे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य और राज्य में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची: भारतीय जनता पार्टी राज्य की जनता,विशेषकर आदिवासी समाज के प्रति आभार प्रकट करती है जिन्होंने लाखों की संख्या में खूंटी पहुंचकर प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना।
भाजपा रांची की सम्मानित जनता का बहनों का,युवाओं का भी आभार प्रकट करती है जिन्होंने रात 11बजे ठंड में सड़कों पर घंटों तक खड़े होकर मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन किया,ये बातें भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर जनजाति गौरव दिवस के उत्साह में इसकी महत्ता में चार चांद लगा दिए।
आजादी के 76वर्षों के इतिहास में नरेंद्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर पहुंचकर उन्हे नमन किया।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता,प्रदेश का जनजाति समूह उनके इस सम्मान को कभी भूल नही पाएगा। आने वाली पीढ़ियां उसे युगों तक याद करेगी।

कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती,राज्य स्थापना दिवस और जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की धरती से देश के जनजाति समाज को 24हजार करोड़ की पीएम जन मन जनजाति न्याय महाअभियान की का शुभारंभ किया।ये अभियान उन लाखों आदिवासी परिवारों केलिए है जिनपर अभी तक ध्यान नही दिया गया। ये वैसा जनजाति समूह है जो विकास की मुख्यधारा से अबतक नही जुड़े।

कहा कि झारखंड केलिए 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ।किसान सम्मान निधि के तहत 15वीं किस्त के रूप में 18हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे गए।

कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई।

उन्होंने कहा कि आईआईएम रांची को नया भवन मिला , आईआईटी आईएसएम धनबाद को नया छात्रावास मिला।बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल डिपो मिला।हटिया पकरा सेक्शन, तलगरिया बोकारो सेक्शन और जरंगडीह पतरातु सेक्शन पर डबल रेल लाइन का मिला।

श्री साहू ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती,राज्य स्थापना दिवस,राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस,भाई दूज,सोहराई जैसे उत्सवों के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के हाथों से इतना बड़ा उपहार पाकर झारखंड की जनता,आदिवासी समाज खुशियां मना रहा, लोगों में उत्साह है।लेकिन राज्य की जनता को ठगने वाले,जल जंगल, जमीन की लूट मचाने वाले कांग्रेस ,झामुमो के नेता हताश और निराश हैं।

कहा कि उन्हे कार्यक्रम की सफलता पच नहीं रही इसलिए उल्टी सीधी बातें,अनर्गल असंवैधानिक बातें कर रहे।इनसे राज्य की जनता अच्छे सोच की उम्मीद भी नही कर पाती।इनकी नीति नियत को जनता समझ चुकी है।

कहा कि इन्हे अपने खिसकते जनाधार को लेकर चिंता सताने लगी है। रात की नींद और दिन में चैन खत्म हो गया है।

कहा जिसने राज्य के आंदोलन को बेंचा खरीदा हो उनसे झारखंड के विकास की उम्मीद करना बेमानी है।
राज्य की भोली भाली जनता इनके झूठे वादों में एक बार फंस चुकी है लेकिन कहा जाता है काठ की हांडी को आग पर बार बार नही चढ़ाया जा सकता।ये आदिवासियों के नाम पर केवल अपना और अपने परिवार की चिंता करते है।लूट कर खजाना भर रहे।राज्य की खनिज संपदा ,बालू पत्थर सब दलालों बिचौलियों से लूटवा रहे।

कहा कि राज्य में विदेशी शक्तियां आदिवासियों को उनके धर्म संस्कृति से काटकर धर्मांतरित करा रही लेकिन हेमंत सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं। इनकी जुबान इसपर नही खुलती है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों से पूरे राज्य की डेमोग्राफी बदल रही। सरकार के सहयोग से घुसपैठिए राज्य में आधार कार्ड,राशन कार्ड बनवा रहे।आदिवासियों का हक छीन रहे लेकिन हेमंत सरकार मौन है।
आदिवासी बहन बेटियों की हत्या हो रही,दुष्कर्म हो रहे।टुकड़ों में काटा जा रहा लेकिन सरकार मौन है।
आदिवासी समाज के होनहार युवक युवतियों की हत्या हो रही सरकार चुप है।

कहा कि कांग्रेस झामुमो को राज्य का विकास ,जनजातियों दलितों पिछड़ों और वंचितों का विकास अच्छा नही लगता। ये उन्हे मुख्य धारा से काटकर रखना चाहते है।

आज की प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,एवम अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार पाहन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


रांची:13 करोड़ लोगों को पांच वर्ष में गरीबी रेखा से निकालने का दावा एक और जुमलेबाजी-माकपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में आयोजित अपनी सभा में ‘जन जातीय गौरव दिवस’ का एलान तो कर दिया लेकिन झारखंड सहित भारत के आदिवासी आज जिस प्रकार अपनी जमीन, जंगल और गांवों से विस्थापित हो रहें है उस संबंध में उन्होंने कुछ नहीं कहा. अपने 43 मिनट के लंबे भाषण में उन्होंने संविधान में प्रमुखता से उल्लेखित सामाजिक न्याय और सेकुलरिज्म का मजाक भी उड़ाया.
प्रधानमंत्री ने आदिम जनजाति के लिए 24 हजार करोड़ की दो भारी भरकम देशव्यापी योजनाओं ‘पीएम जनमन जनजाति न्याय महाअभियान’ और विकसित भारत संकल्प यात्रा की घोषणा की है.साथ ही अगले 25 वर्षों के अमृत काल में विकसित, भव्य, दिव्य भारत के निर्माण के लिए चार अमृत स्तंभ के कथित मंत्र का भी जाप किया.
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री की यह सारी कसरत आगामी चुनाव में आदिवासियों को लुभाने की चाल है.
लेकिन आदिवासी विशेष कर झारखंड के आदिवासी केंद्र की भाजपानीत सरकार के आदिवासी विरोधी नीतियों के भुक्तभोगी हैं और वे इस शातिराना चाल के फंदे में फंसने वाले नहीं हैं. केंद्र हो या राज्य
भाजपा के शासनकाल में आदिवासी जनता पर सुनियोजित हमले जारी हैं. वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर मोदी सरकार ने देश के जंगलों के संरक्षण का काम कार्पोरेट घरानों को सौंपने का काम किया है इससे सबसे ज्यादा प्रभावित आदिवासी ही होंगें. झारखंड की खनिज संपदा की लूट के लिए केंद्र सरकार इस आदिवासी बहुल राज्य में संविधान की 5 वीं अनुसूची को दर किनार कर और ग्रामसभा की उपेक्षा कर खनन का काम कार्पोरेट घरानों के हवाले कर रही है. एक ओर जनजातियों के लिए लोक लुभावन घोषणाओं की जुमलेबाजी और दुसरी ओर उन्हें अपनी भूमि, जंगल, पानी और खनिज के लाभांश से वंचित करने की साजिश के साथ – साथ आदिवासियों को इसाई और गैर इसाई में विभाजित करने का षडयंत्र यही भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र है. प्रधानमंत्री झारखंड आकर चुनावी लाभ के लिए कितनी भी कसरतें कर लें झारखंड के गरीब और आदिवासी उनकी बात पर भरोसा नहीं करेंगे.
प्रधानमंत्री ने झारखंड आकर देश का गौरव एचईसी के संबंध में कुछ नहीं कहा. जबकि इसरो द्वारा किए गए चंद्रयान – 3 और आदित्य एल – 1 के सफल प्रक्षेपण मे एचईसी की भूमिका से सारा देश अवगत है. इसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री ने भी लिया था. एचईसी का पुनरुध्दार, उसे कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने और कारखाना का आधुनिकीकरण करने के बारे में उनकी चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि वे देश की माता उधोग को मरणासन्न ही रखना चाहते हैं.जबकि प्रधानमंत्री हर समय राष्ट्रवाद की दुहाई देते रहते हैं. प्रधानमंत्री के संज्ञान में यह बात तो होगी ही कि एचईसी के इंजीनियरों और श्रमिकों को पिछले 18 माह से वेतन नहीं मिला है. यहां के मजदूर पिछले दिनों दिल्ली में संसद के समक्ष धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम स्मार पत्र भी दे चुके हैं.लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुमला:माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय परिसर, बदरी, घाघरा, गुमला में आयोजित “स्वर्गीय कार्तिक उराँव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2023” का उदघाटन किया। उक्त अवसर उन्होंने पंखराज साहब कार्तिक उरांव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका समाज के विकास में अमूल्य योगदान रहा है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन जो समाज के लिए जीता है, वे सदैव याद किये जाते हैं। पंखराज साहेब कार्तिक उराँव जी एक असाधारण व्यक्ति व ‘कर्मयोगी’ थे, जिन्होंने समाज के विकास और लोगों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।
माननीय राज्यपाल ने कहा कि एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले शिक्षा एवं प्रसिद्धि की ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले एक महान शिक्षाविद्, कुशल इंजीनियर व दूरदर्शी व्यक्ति पंखराज साहेब कार्तिक उराँव जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। झारखंड की पावन भूमि पर उनका जन्म हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उनके प्रयासों से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों की स्थापना हुई।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि कार्तिक उराँव जी का मानना थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची: सभी नदी, तालाब, डैम और अन्य जलाशयों के छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

_मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा- छठ घाटों पर व्रत धारियों और श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें

लोक आस्था और उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व आज से शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कांके डैम और हटनियाँ तालाब छठ घाटों की साफ- सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी छठ घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने नदी, तालाबों, डैमों और अन्य जलाशयों में जलस्तर और गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था और सभी घाटों पर विद्युत की व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर पूरी सहूलियत और सुविधा मिले। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा और रांची नगर निगम के प्रशासक श्री अमित कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाईबासा में झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों द्वारा पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है. इस बीच कई बार सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी बम की चपेट में आ जाते हैं. जिससे उन्हें भारी नुकसान होता है. अब एक बार फिर से ऐसी ही खबर सामने आई है. दरअसल, चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबल के जवान फिर से आईईडी बम ब्लास्ट की चपेट में आ गए है इस हादसे में गंभीर रुप से घायल एक जवान वीर गति को प्राप्त कर गए है वहीं दो अन्य जवान भी गंभीर रुप से घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए रांची लाया जा रहा

वीरगति को प्राप्त हुए कांस्टेबल संतोष उरांव
आपको बता दें, जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते के कांस्टेबल संतोष उरांव वीरगति को प्राप्त हुए हैं. संतोष उरांव सीआरपीएफ के 60 बटालियन के बम निरोधक स्कॉड में कार्यरत थे. वही इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के ही सेकंड इन कमान एजेतो तिने और कांस्टेबल जयंता नाथ घायल हुए है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है.

घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
बता दें बम ब्लास्ट के बाद तीनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें कांस्टेबल संतोष उरांव की हालत काफी गंभीर थी. बाकी दो अन्य जवान बीजेतो तीनई और जयंतानाथ भी घालय है ये सभी जवान CRPF 60 बटालियन के जवान है. यह घटना जिला के गोईलकेरा के हाथीबुरू इलाके के जंगल में घटी है. बताया जा रहा है कि जवान जंगल की ओर नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकले थे जहां आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में तीन जवान आ गए. घटना के तुरंत बाद सभी घायल जवानों को जंगल से निकाला गया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. लेकिन कांस्टेबल संतोष उरांव वीरगति को प्राप्त हो गए.

बता दें, पिछले दिनों जिले के गोइलकेरा पुलिस थाना क्षेत्र में बोईपैसासंग गांव के निकट भी एक ग्रामीण नक्सलियों द्वारा जंगल में प्लांट किए गए आईईडी बम की चपेट में आ गया था. जिससे वह घायल हो गया था. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने ग्रामीण को जंगल से निकाले हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed