Main Story

Editor’s Picks

Trending Story

रांची: लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान का प्रतिनिधिमंडल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव में मजबूत गठबंधन व संगठित संघर्ष की मांग की। अभियान की ओर से झामुमो, कॉंग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल को संबोधित पत्र (संलग्न) दिया गया। INDIA गठबंधन के वाम दलों से भी अपील की गयी। भाकपा (मार्क्सवादी) के राज्य समिति के सदस्यों के साथ चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने दलों को कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस संविधान, लोकतंत्र और जन अधिकारों को खतम कर रही है। झारखंड, देश, लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इसके लिए लोकतंत्र बचाओ 2024 (अबुआ झारखंड ,अबुआ राज) अभियान का गठन किया गया है। यह अभियान राज्य के कई जन संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का साझा प्रयास है। अभियान अंतर्गत राज्य के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में जन जागरण कार्यक्रमों जैसे जन सभा, कार्यशाला एवं वॉलंटियर प्रशिक्षणों आदि का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का पर्चा भी दलों को दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने दलों को कहा कि हाल के विधान सभा चुनावों के परिणामों ने फिर से साफ कर दिया है कि INDIA दलों को जमीनी स्तर पर मजबूत व गंभीर गठबंधन सुनिश्चित करना होगा और भाजपा व केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, धर्म-आधारित राजनीति व संविधान विरोधी रवैया के विरुद्ध स्पष्ट प्रतिबद्धता दर्शानी होगी। लेकिन विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में अभियान के दौरान यह बात सामने आई है कि गठबंधन दल जनता की अपेक्षाओं व मुद्दों के अनुरूप तैयारी नहीं कर रहे हैं।

अभियान के दौरान राज्य के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से लोगों के प्रमुख मुद्दे एवं INDIA गठबंधन दलों से अपेक्षाएँ उभर के आए हैं। उनके आधार पर अभियान ने INDIA गठबंधन दलों से निम्न मांग की:

  • मज़बूत जमीनी गठबंधन – कई लोकसभा क्षेत्रों में INDIA गठबंधन में दरार व प्रत्याशी संबन्धित कई प्रकार की नकारात्मक बातें व गलत संदेश लोगों के बीच जा रहे हैं। तुरंत उनका खंडन कर सभी दल आपसी तालमेल स्थापित करें, मजबूत गठबंधन सुनिश्चित करें एवं जल्द-से-जल्द सीटों का बँटवारा कर संयुक्त प्रत्याशियों की घोषणा करें। INDIA गठबंधन के वाम दलों के साथ भी मजबूत गठबंधन सुनिश्चित करें। राज्य की 1-2 सीटों पर वाम दलों का व्यापक जनाधार है एवं वहाँ उन्हें टिकट मिलना चाहिए।
  • जनता की मांग के अनुरूप प्रत्याशी का चयन – आदिवासी सीटों पर ऐसे प्रत्याशी को टिकट न दें जो जल, जंगल, ज़मीन, अस्तित्व की लड़ाई में आदिवासियों के साथ खड़े नहीं रहते / रहती हैं। कई सामान्य लोकसभा सीटों में गठबंधन दलों द्वारा अनेक बार बाहरी प्रत्याशी (जो क्षेत्र के स्थायी निवासी नहीं है) को टिकट दिया जाता है। इससे लोगों में रोष है। इन क्षेत्रों में लोगों की मांग है कि स्थानीय व्यक्ति (क्षेत्र के निवासी) को ही गठबंधन का टिकट मिले। सामान्य लोकसभा सीटों में बहुसंख्यक दलित, आदिवासी व पिछड़े समुदायों की विशाल मौजूदगी के बावजूद गठबंधन द्वारा सवर्ण व्यक्तियों को प्रत्याशी बनाया जाता है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र की सामाजिक स्थिति के अनुरूप प्रत्याशी का चयन किया जाय। सभी सीटों पर जनता की मांग के अनुसार प्रत्याशी दें।
  • स्थानीय नेतृत्व व भागीदारी – यह देखा गया है कि गठबंधन दलों के स्थानीय नेतृत्व में क्षेत्र के अनेक वंचित समुदायों का नेतृत्व न के बराबर है। भाजपा को हराने के लिए विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के सभी वंचित समुदायों को साथ लेकर चलने की ज़रूरत है। इसलिए सभी वंचित समुदायों को जल्द-से-जल्द पार्टियों के नेतृत्व में पर्याप्त स्थान मिलना चाहिए।
  • जनपक्षीय राजनीति – पर्चे में उठाए गए जन मुद्दों पर पार्टियां स्पष्ट प्रतिबद्धता दर्शाएँ और गावों व शहरी बस्तियों में लोगों तक मोदी सरकार की नाकामियों को पहुंचाए। भाजपा की धर्म आधारित राजनीति के विरुद्ध संवैधानिक मूल्य आधारित राजनीति करें। अभी भी क्षेत्र में लोगों के साथ जन संपर्क कार्यक्रमों की कमी है।

अभियान ने दलों को कहा कि मजबूत गठबंधन को अभियान व जनता का पूर्ण समर्थन मिलेगा। लेकिन 2024 के चुनावी संघर्ष में लगातार सामाजिक और स्वतंत्र गैरचुनावी राजनीतिक शक्तियों से नियमित विमर्श की जरूरत है। भाजपा और उसकी सहयोगी शक्तियों को हराने की सबसे ज़रूरी शर्त यह है कि भाजपा विरोधी राजनीतिक दल और संगठनों के बीच नियमित संवाद हो, साझी समझ बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो हॉस्टलों के छात्रों में खुलकर बमबाजी

Up : प्रयागराज की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच पथराव और जमकर बमबाजी हुई। आमने-सामने हुये छात्रों के बीच पहले पत्थरबाजी हुई, इसके बाद बमबाजी शुरू हो गई। बीती देर रात पहले पत्थरबाजी हुई फिर बमबाजी शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है, ताकि खुराफातियों को चिंहित किया जा सके। करीब सौ से ज्यादा छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ACP राजेश यादव ने मीडिया को बताया कि शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि बीते कल दिन में एक छोटे-भटूरे की दुकान पर किसी बात पर जीएन झा और SSL हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गये। इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि पहले पत्थरबाजी फिर बमबाजी तक हो गई। दोनों हॉस्टल अगल-बगल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मनिका गांव में एक बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटना सोमवार की है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय नवल चौबे व उनकी 58 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूम में हुई है। जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने दोनों को पाटन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एमएमसीएच रेफर कर दिया। एमएमसीएच ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दंपती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दंपती के बेटे ने इंटरकास्ट मैरिज किया है। इस वजह से दंपती को समाज के लोग हर दिन ताना देते थे। गांव के लोगों के ताना से दोनों परेशान हो चुके थे. इस वजह से यह कदम पति-पत्नी ने उठा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


जामताड़ा विधायक आवास में एक अद्भुत नजारा सामने आया जब एक महिला सरिता सोरेन रोते बिलखते अपने तीन माह की नवजात बच्ची के साथ विधायक आवास पहुंचकर विधायक जी का कमरा खटखटाना लगी। जब विधायक जी बाहर आए तो सरिता फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि उसके पति ने उसे और उसकी बच्ची को छोड़ दिया है और घर से निकाल दिया है। ऐसी परिस्थिति में वह क्या करेगी और कहां जाएगी। उसने बताया की विधायक जी आप ही एकमात्र हमारे मददगार हैं, जो हमारे हर सुख दुख में खड़े रहते हैं। इसलिए मैं आपके पास मदद के लिए आयी हूं और यही अपने बच्ची के साथ रहूंगी। यह सुन विधायक जी काफी भावुक हो गए और बच्ची को गोद में उठा लिया और ढेर सारा प्यार एवं स्नेह दिया और कहा कि मैं इस परिवार को हर संभव मदद करूंगा और बेटी को पढ़ा लिखा कर समाज में आगे लाने का काम करूंगा। मैं इसका भरण पालन पोषण करूंगा। इस परिवार को किसी भी तरह की परेशानी या कष्ट होने नहीं दूंगा। आदिवासियों के आंखों में आंसू मैं नहीं देख सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांचीः राजधानी रांची और आसपास के कई इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. मंगलवार को सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है. जिस वजह से ठिठुरन बढ़ गयी है. हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार देश के पूर्वी हिस्से से झारखंड की ओर जो हवा आ रही है, उसके कारण झारखंड के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां में बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य झारखंड के रांची समेत बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग रांची की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार 7 दिसंबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड मामले में 7 कक्षपालों को निलंबित कर दिया गया है. जेलर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

जेल प्रशासन के द्वारा वैसे पदाधिकारी/कर्मी को चिह्नित किया गया है जिनकी लापरवाही से उपरोक्त घटना घटित हुई. इसे गंभीर चूक मानते हुए उक्त घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले 2 कक्षपालों (एक्स आर्मी मैन) की संविदा रद्द कर दी गई है. वहीं 5 कक्षपालों को निलंबित करते हुए इन्हें केंद्रीय कारागार हजारीबाग में उनका मुख्यालय निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है. मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए 7 कक्षपालों को अन्यत्र जेल से मंडल कारा धनबाद में पद स्थापित किया गया है.

जेलर,मंडल कारा,धनबाद – मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है. मंडल कारा,चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा,धनबाद के जेलर के रुप में पदस्थापित किया गया है.

मृतक कैदी अमन सिंह के शव के पोस्टमार्टम के लिए उपायुक्त,धनबाद के द्वारा विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया एवं दिनांक 4.12.2023 को पोस्टमार्टम की कार्रवाई सम्पन्न करते हुए मृतक के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई:सीआईडी ​​में ‘फ्रेडरिक्स’ की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय अभिनेता दिनेश फडनीस का निधन हो गया है. शनिवार रात को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. 57 साल के एक्टर का मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर की पुष्टि सीआईडी ​​एक्टर दयानंद शेट्टी ने की.

दयानंद शेट्टी ने इंडियन एक्प्रेस से दिनेश फडनीस के निधन पर बात करते हुए कहा, ”दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली.” दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश फडनीस का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ है. उन्होंने कहा, ”बहुत सारी जटिलताएं थीं और उन्हें कल रात वेंटिलेटर से हटा दिया गया.” एक्टर का अंतिम संस्कार सुबह 10.30 बजे मुंबई में होगा.

सीआईडी से घर-घर में पॉपुलर हुए दिनेश फडनीस
लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो सीआईडी ​​में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने के बाद दिनेश फडनीस घर-घर में पॉपुलर हो गए थे. सीआईडी पहली बार 1998 में प्रसारित हुआ और सोनी टीवी पर 20 साल तक चला. उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने सुपर 30 और सरफरोश जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राँची।राजधानी राँची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इलाज के नाम पर भर्ती कैदियों के भागने का सिलसिला थम नहीं रहा है। टूटे पैर का इलाज कराने के लिए आर्थो वार्ड में भर्ती मो. शाकिब उर्फ देबा नाम का शातिर चेन स्नैचर रविवार को दोपहर में फरार हो गया,वह भी खुद नहीं बल्कि उसके दोस्त उसे गोद में उठाकर ले गए।जानकारी के मुताबिक भगाने में महिला सहित कई लोग शामिल था।वहीं उसकी सुरक्षा में तैनात किए गए एसआईआरबी के जवान बबलू महतो और बहादुर उस वक्त ड्यूटी से गायब थे। शाकिब के खिलाफ 30 से अधिक चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं।उसे अरगोड़ा पुलिस ने 24 नवंबर को काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस को देखकर भागने के दौरान उसका पैर टूट गया था। उसके बाद पुलिस ने इलाज के लिए उसे रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराया था। दिन-दहाड़े रिम्स से कैदी के भागने की जानकारी मिलने के बाद राँची जिले के सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया है, ताकि उसे तुरंत पकड़ा जा सके। हालांकि,अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बरियातू थानेदार सुरेश कुमार मंडल भी रिम्स में इलाजरत कैदियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थे।दिनभर में एक बार भी रिम्स पहुंचकर कैदियों के सुरक्षा की जानकारी लेने का जहमत थानेदार नहीं उठा पा रहे थे। यही वजह है कि सुरक्षा में लगे दोनों जवान दोपहर में ही कैदी को छोड़कर वहां से चले गए। जवानों के वहां से हटते ही एक पैर टूटे होने के बाद भी चेन स्नैचर देबा रविवार की दोपहर में ही फरार हो गया।

स्नैचर के भागने के कई घंटे बाद भी थानेदार थे बेखबर

बरियातू थाने के प्रभारी सुरेश कुमार मंडल को शातिर चेन स्नैचर के भागने के 4 घंटे के बाद भी यह पता नहीं था कि मो. शाकिब की सुरक्षा में कितने और कौन-कौन जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।मीडिया कर्मी ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि किसकी ड्यूटी थी, यह उन्हें अबतक जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अबतक किसी भी सुरक्षाकर्मी ने कैदी के भागने के बारे में उन्हें नहीं बताया है। रिम्स के कर्मी ने जरूर बताया है कि एक कैदी भाग गया है।

अप्रैल से अब तक रिम्स से 6 कैदी हो गए फरार

◆3 दिसंबर 2023 : चेन स्नैचर शाकिब उर्फ देबा को काफी मशक्कत के बाद 24 नवंबर को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस को देख भागने के दौरान उसका पैर टूट गया था, जिसके बाद रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भर्ती था, जहां से वह भाग गया।

◆31 अक्टूबर 2023 : चोरी के आरोप में जेल भेजा गया कैदी सूरज मुंडा को स्पाइनल कॉर्ड में परेशानी के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था। हथकड़ी निकाल कर हो गया था फरार।

◆12 सितंबर 2023 : पत्नी की हत्या के बाद इटकी थाना से जेल भेजा गया कैदी वशीर ट्रॉमा सेंटर से हथकड़ी के साथ फरार हो गया। पुलिस को अबतक वशीर के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

◆16 अक्टूबर 2022 : रिम्स में कैदी वार्ड की खिड़की का रॉड काट कर 2 कैदी फरार हो गए। इनमें गुमला से इलाज के लिए पहुंचा उग्रवादी अमित उरांव उर्फ भगत और हजारीबाग जेल से पहुंचा मशरूर आलम खान शामिल हैं।

◆28 अप्रैल 2022 : पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद हजारीबाग जेल से इलाज के लिए रिम्स भेजा गया कैदी एमएस वारिश सुरक्षा में तैनात दो जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था।

“सुरक्षा में तैनात जवानों की लापरवाही सामने आ रही है। थानेदार को भी वहां जाकर कैदियों की सुरक्षा की जांच करनी है। कहीं कोई कमी सामने आता है तो तुरंत उसे दूर करना है। फिलहाल पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है। आज रिपोर्ट आ जाएगा। रिपोर्ट में जो पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।” – चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी, रांची

पत्नी छीनी गई चेन सोनार को बेचती थी शहर में लगातार चेन छिनतई की घटनाओं के बाद जांच में पुलिस को यह पता चला था कि मो. शाकिब उर्फ देबा गिरोह बनाकर चेन छिनतई करता और कराता है। वह अपने गिरोह में अपनी पत्नी शबनम परवीन उर्फ जोया उर्फ चांदनी को भी शामिल किए हुए था, वह छीनी गई चेन को बेचती थी।इस पूरे सिंडिकेट में एक जेवर दुकानदार अजय वर्मा उर्फ अजय सोनी भी शामिल था। जोया शहर के अन्य जगहों पर भी जाकर छीनी गईं चेनों को बेचती थी, ताकि खरीदार को उस पर संदेह न हो। इसके बाद पुलिस ने बीते अगस्त में देबा की पत्नी जोया और जेवर दुकानदार अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन के जरिए अकूत संपति अर्जित करने और उन पैसों की मनी लॉउंड्रिंग करने के आरोपी पंकज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्ट की बेंच में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान अदालत ने झारखण्ड हाईकोर्ट के उस आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जिसमें साहिबगंज में अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश दिया गया था।अदालत अब इस मामले में 15 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

दरअसल, झारखण्ड हाईकोर्ट ने साहिबगंज में अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के इस आदेश को पंकज मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की थी।

बता दें कि सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने पिछले वर्ष जुलाई महीने में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ईडी पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये भी जब्त कर चुकी है।वहीं ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।इस दौरान कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई थी पंकज मिश्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें जमानत देने से ईडी कोर्ट, हाईकोर्ट इनकार कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी की गिरफ्त में आए लालू परिवार के करीबी अमित कात्याल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। अमित कात्याल ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमा को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे वापस ले लिया है।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने पिछले दिनों लालू परिवार के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने अमित कात्याल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट कात्याल को 5 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

दरअसल, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में कार्रवाई करते हुए बीती 11 नवंबर को लालू के करीबी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था। 11 नवंबर को गिरफ्तार किये गये अमित कात्याल को ईडी ने 16 नवंबर तक रिमांड पर लिया था। ईडी ने रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कात्याल को कोर्ट में पेश किया उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। ईडी ने कोर्ट में कहा था कि कात्याल से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, और पूछताछ करना जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने उसे 22 नवंबर तक ईडी की रिमांड में भेज दिया था।
लंबी पूछताछ के बाद आज ईडी ने फिर से अमित कात्याल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट नेअमित कात्याल को 5 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आरोप है कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में कई लोगों से उनकी जमीन लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम लिखवा ली गई थी। अमित कात्याल एक कारोबारी है। अमित की कंपनी का नाम जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सामने आया था। अपने खिलाफ दर्ज मुकदमें को रद्द कराने के लिए अमित कात्याल ने सुप्रीम कोर्ट में यातिका दायर की थी, जिसे उसने वापस ले लिया है।
कौन है अमित कात्याल?

अमित कात्याल वह कारोबारी है जिसने बिहार में राबड़ी देवी की सरकार के समय पटना के बिहटा के पास बीयर फैक्ट्री लगायी थी। उस कंपनी में लालू-राबड़ी की एक बेटी को डायरेक्टर भी बनाया गया था। बाद में कात्याल ने AK इंफोसिस्टम नाम की कंपनी बना ली। इस कंपनी ने बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी। इस कंपनी को जमीन बेचने वाले में ऐसे लोग भी शामिल थे जिनके परिजनों को लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे में नौकरी दी गयी थी। ईडी और सीबीआई की जांच के मुताबिक कात्याल की एक कंपनी ने 2010 में तेजस्वी यादव को गाड़ी गिफ्ट किया था। बाद में सिर्फ एक लाख रूपये में अपनी कंपनी AK इंफोसिस्टम के सारे शेयर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के नाम कर दिया था।

ईडी और सीबीआई के मुताबिक, अमित कात्याल ने तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को करीब 85 लाख रूपये का कर्ज दिया और फिर उसे माफ कर दिया। कात्याल की एक कंपनी की ओर से तेजस्वी की कंपनी को मोटी रकम कर्ज के तौर पर दी गयी, लेकिन उसकी कभी वापसी नहीं हुई। कात्याल ने अपनी एक कंपनी में मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को भी डायरेक्टर बनाया था। कई कंपनियों के मालिक कात्याल ने अपनी कंपनी की ओर से मीसा भारती को ब्रोकरेज के तौर पर मोटी रकम भी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गिरिडीह : गिरिडीह में एक मां द्वारा अपनी दूधमुंही बेटी को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर मां और दो सहिया से पूछताछ के बाद नवजात को धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के पंचगड़ी निवासी बिरेंद्र झा के घर से बरामद किया गया है। वहीं फिलहाल बच्ची को बाल संरक्षण केंद्र देवघर भेज दिया गया।
सहिया की भी भूमिका संदिग्ध
बच्चे की खरीद-बिक्री में बच्चे की मां गुड़िया देवी, बच्चे को गोद लेने वाले बिरेंद्र झा, सहिया गुड़िया देवी एवं चंद्रवती देवी समेत कुल आठ लोग शामिल हैं। पुलिस कतरास से बच्चे को बरामद कर ली है। वहीं बिरेंद्र झा को हिरासत में लेकर पुलिस गिरिडीह ले आयी है। दूसरी ओर बच्ची की मां समेत अन्य चार लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शनिवार को मुफस्सिल पुलिस ने बच्चे को जिला बाल संरक्षण इकाई के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चे को बाल संरक्षण केंद्र देवघर भेज दिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां गुड़िया देवी (पति- शैलेश यादव) ने मुफस्सिल थाने में लिखित आवेदन दिया है कि उसकी नवजात बेटी को ग्राम सुग्गासार निवासी सहिया गुड़िया कुमारी (पति- संजय यादव) व चंद्रवति देवी (पति- शंकर यादव) ने रख लिया है। इसके बाद थाने की पुलिस नवजात बच्चे का मामला होने की वजह से जिले के एसपी दीपक शर्मा को जानकारी दी। जिसके बाद एसपी ने एसपी ने थाना प्रभारी को गंभीरता से मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
बच्ची को बेचने में थी मां की सहमति
एसपी दीपक शर्मा की ओर से निर्देश मिलने के बाद थाना प्रभारी ने महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ पड़ताल शुरू की। जांच के क्रम में दोनों आरोपित सहिया और बच्ची मां को थाने बुलाकर साथ-साथ पूछताछ की। जहां पता चला कि बच्ची को एक लाख से अधिक रुपये में बेच दिया गया है। ऐसा करने के लिए मां ने भी सहमति दी थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए लोगों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची : अमन सिंह हत्याकांड की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जेल एआईजी हामिद अख्तर समेत कई अधिकारियों को जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है। झारखंड में पहली बार किसी जेल में गोलीबारी की वारदात सामने आई है. धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की हत्या जेल के अंदर कर दी गई. रविवार को जेल के अंदर ही अमन सिंह को गोलियों से भून डाला गया. जेल के अंदर हुई इस गोलीबारी को लेकर जेल आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं.
तीन अधिकारी जांच के लिए भेजे गए धनबाद:झारखंड के धनबाद जेल में कुख्यात अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने को जेल प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है. जेल आईजी उमाशंकर सिंह के आदेश पर जेल एआईजी हामिद अख्तर, तुषार रंजन सहित तीन कारा अधिकारियों को जांच के लिए धनबाद जेल भेजा गया है. जांच के बाद जेल अधिकारियों पर एफआईआर भी दर्ज करायी जाएगी. जेल की कड़ी सुरक्षा के बीच हथियार जेल तक कैसे पहुंची, इसकी जांच कारा विभाग के द्वारा करायी जाएगी, साथ ही दोषी जेल कर्मियों पर एफआईआर कराया जाएगा.
गोली मारने की पहली घटना:झारखंड में कोर्ट के आस पास हत्या की कई बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. लेकिन जेल में गोली मार कर हत्या किए जाने की पहली घटना है. इससे पूर्व साल 2011 में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में डेविड नाम के अपराधी के पास से पिस्टल बरामद किया गया था. माओवादी से अपराधी बने डेविड ने जेल में बंद एक अपराधी की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन तब हथियार पकड़ लिया गया था. इससे पहले रांची के ही पुराने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में अनिल शर्मा गिरेाह के सदस्यों ने उम्रकैद की सजा काट रहे भोमा सिंह की उस्तरा से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 दिसंबर के बाद अगले साल जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद ही किए जा सकते हैं विवाह

धनबाद : दिसंबर में शादी के सिर्फ 9 शुभ मुहूर्त, फिर करना होगा साल 2024 का इंतजार
दिसंबर माह में तिथि की बात की जाए तो द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथियां पर ही शादी की जा सकती है।
सिर्फ 15 दिसंबर तक ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं।
15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2024 तक खरमास लगने के कारण विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित होंगे।
सनातन धर्म में देवउठनी एकादशी से सभी शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन, जनेऊ आदि की शुरुआत हो जाती है। दिसंबर माह जल्द ही शुरू होने वाला है और इस माह में विवाह मुहूर्त की बात की जाए तो सिर्फ 15 दिसंबर तक ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, 15 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक खरमास लगने के कारण विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित होंगे।
दिसंबर में कब-कब विवाह के शुभ मुहूर्त
3 दिसंबर, रविवार 4 दिसंबर, सोमवार 5 दिसंबर, मंगलवार 6 दिसंबर, बुधवार 7 दिसंबर, गुरुवार 8 दिसंबर, शुक्रवार 9 दिसंबर, शनिवार 11 दिसंबर, सोमवार 15 दिसंबर, शुक्रवार
पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, 15 दिसंबर के बाद अगले साल जनवरी माह में मकर संक्रांति के बाद ही विवाह किए जा सकते हैं। वहीं दिसंबर माह में तिथि की बात की जाए तो द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, एकादशी और त्रयोदशी तिथियां पर ही शादी की जा सकती है। ये तिथियां शादी के लिए सर्वोत्तम हैं।
जनवरी 2024 में विवाह मुहूर्त
16 जनवरी 2024, मंगलवार 17 जनवरी 2024, बुधवार 20 जनवरी 2024, शनिवार 21 जनवरी 2024, रविवार 22 जनवरी 2024, सोमवार 27 जनवरी 2024, शनिवार 28 जनवरी 2024, रविवार 30 जनवरी 2024, मंगलवार 31 जनवरी 2024. बुधवार
फरवरी 2024 में विवाह मुहूर्त
4 फरवरी 2024, रविवार 6 फरवरी 2024, मंगलवार 7 फरवरी 2024, बुधवार 8 फरवरी 2024, गुरुवार 12 फरवरी 2024, सोमवार 13 फरवरी 2024, मंगलवार 17 फरवरी 2024, शनिवार 24 फरवरी 2024, शनिवार 25 फरवरी 2024, रविवार 26 फरवरी 2024, सोमवार 29 फरवरी 2024, गुरुवार
मार्च 2024 में विवाह मुहूर्त
1 मार्च 2024, शुक्रवार 2 मार्च 2024, शनिवार 3 मार्च 2024, रविवार 4 मार्च 2024, सोमवार 5 मार्च 2024, मंगलवार 6 मार्च 2024, बुधवार 7 मार्च 2024, गुरुवार 10 मार्च 2024, रविवार 11 मार्च 2024, सोमवार 12 मार्च 2024, मंगलवार
अप्रैल 2024 में विवाह मुहूर्त
18 अप्रैल 2024, गुरुवार 19 अप्रैल 2024, शुक्रवार 20 अप्रैल 2024, शनिवार 21 अप्रैल 2024, रविवार 22 अप्रैल 2024, सोमवार
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नतीजों ने स्पष्ट किया भाजपा को जिताना है, नफरत फैलाने वालों से पीछा छुड़ाना है- सूर्यदेव मिश्रा

कतरास: तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर कतरास कोयलांचल में भी जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. कतरास थाना चौक के समीप बम फोड़कर एवं कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटकर भाजपा कतरास मंडल ने भाजपा की जीत पर उत्सव मनाया. भाजपा जिला मंत्री महेश पासवान ने बताया कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम निश्चित तौर पर या बतलाता है कि मोदी जी अभी भी देश के सबसे पसंदीदा नेता है .आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से यशस्वी नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों का प्यार और विश्वास कमल के साथ बना है इसमें कोई शक नहीं है कि झारखंड में आने वाली विधानसभा चुनाव में भी मौजूदा भ्रष्ट गठबंधन सरकार को यहां की जनता उखाड़ फेंकेगी और फिर से झारखंड में भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनेगी. वही कतरास मंडल महामंत्री सूर्यदेव मिश्रा ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम का असर झारखंड विधानसभा चुनाव में पड़ना तय है. झारखंड की मौजूदा विधि व्यवस्था से यहाँ के लोग तंग आ चुके हैं. आये दिन यहाँ खून खराबा होता रहता है. उन्होंने कहा कि रविवार को जेल में अपराधियों के द्वारा मर्डर जैसी घटना को अंजाम दे दिया गया. जिससे कोयलांचल की भ्रष्ट विधि व्यवस्था जाहिर होती है. आने वाले समय मे झारखण्ड में परिवर्तन होगा और बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.
मौके पर धनबाद जिला मंत्री महेश पासवान, धनबाद जिला महिला मंत्री कंचन चौरसिया, कतरास मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा, कतरास मंडल महामंत्री सूर्यदेव मिश्रा, प्रकाश राम गुप्ता, रघुनाथ हजारी, अमित भगत, बबलू मिश्रा, बबलू बनर्जी, जानकी देवी, बलबीर सिंह, कुंदन सिंह, दिनेश उपाध्याय, रामकुमार साहू, रविंद्र विपन, हरेंद्र सिंह, प्रकाश रजवार, उषा पटवा, विश्वनाथ पनेरी, रिंकी देवी, शांति देवी, कलावती देवी, निरंजन गुप्ता, रघुनाथ हजारी, राकेश हजारी आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


भागलपुर : यूं तो भागलपुर ने इस विश्व को कई चीज दिए हैं. लेकिन भागलपुर के बेटी का जलवा टीवी सीरियल में भी दिख रहा है. दरअसल भागलपुर के तिलकामांझी की रहने वाली सुष्मिता सहेला टीवी सीरियल में धमाल मचा रही है. लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था. पहले घर वालों को एक्टिंग के प्रोफेशन में जाने के लिए मनाना, फिर मुंबई का स्ट्रगल. इसके लिए उन्होंने बीच का रास्ता निकाला. पहले डिजाइनर बनी फिर उसे सीढ़ी बनाकर अभिनय का सफर शुरू किया.
ऐसे शुरू हुआ सफरलोकल 18 की टीम ने सुष्मिता से उनके सफर के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था. लेकिन बिहार से होने के नाते मैं अपने घर वालों को सीधे तौर पर यह नहीं कह सकती थी कि मुझे एक्ट्रेस बनना है. इसके लिए मुझे निफ्ट (NIFT) की मदद लेनी पड़ी. यहां से पढ़कर पहले मैं डिजाइनर बनी. कई एक्ट्रेसेस व टीवी सीरियल के कलाकार के यहां डिजाइन का काम किया. लेकिन धीरे-धीरे मुझे सीरियल में काम करने का मौका मिला.
उन्होंने बताया कि मैंने सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक मेरे साई, कथा अनकही सहित कई सीरियल्स में काम किया है.अब आने वाले सीरियल ‘कथा’ में भी दिखूंगी. एडसुष्मिता सहेला ने बताया कि पहले उन्होंने कई छोटे-छोटे एड भी किए. तब जाकर यह मुकाम उन्हें हासिल हुआ. जब उनसे बॉलीवुड में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं वहां तक पहुंचने के प्रयास में जरूर हूं. लगातार उसके लिए मेहनत भी कर रही हूं. लेकिन अभी वेब सीरीज करने की सोच रही हूं.
क्या बिहार के लोगों को टेलीविजन की दुनिया में अपने कदम को जमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि यह आप पर निर्भर करता है. आपकी सोच व आपका टैलेंट कितना है. मैं भी वहां काम कर रही हूं तो ऐसा कुछ नहीं है की बिहार के लोगों को अधिक परेशानी होती है.
सुष्मिता वेब सीरीज में आएगी नजरसुष्मिता ने बताया कि मैं तुषार दल्वी, अदिति देव शर्मा, अदन खान सहित कई कलाकार के साथ काम कर चुकी हूं. मेरे साई में गौरी की कैरेक्टर में सुष्मिता नजर आ रही है. वहीं कथा अनकही में एक अच्छे दोस्त के रूप में नजर आ रही है. अब आगे जल्द ही सुष्मिता वेब सीरीज में नजर आएगी. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कौन सी वेब सीरीज में काम करेंगी.

पेट की गैस और कब्ज का दुश्मन है ये फल, मिनटों में दिला देगा आराम
सुष्मिता ने बताया कि बचपन में मुझे टीवी देख कर लगता था कि काश मैं भी टीवी में नजर आती. आज वह मेरा सपना साकार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


नयी दिल्ली : रणदीप हुड्डा की शादी को देखकर लोगों ने परिणीति चोपड़ा का बनाया मजाक। बॉलीवुड के नामी सितारे जब शादी करते हैं तब उसके ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई रहती है। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा ने जाने माने राजनेता राघव के साथ में शादी की थी। इस शादी में इन दोनों ने एक दूसरे को किस किया था जिसे देखकर लोग बिल्कुल खुश नहीं हुए थे। हाल ही में अब बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा की शादी मणिपुर के स्टाइल में हुई। इस दौरान दोनों ही कपल पारंपरिक परिधान में एक दूसरे के साथ नजर आ रहे थे वही रणदीप की पत्नी ने उन्हें प्रणाम भी किया। जिस किसी ने भी इन दोनों कपल के संस्कारी अंदाज को देखा है तब सभी लोग परिणीति चोपड़ा और राघव का मजाक बनाने लगे हैं। हर किसी का यही कहना है की शादी संस्कारों का परिचय है और बॉलीवुड के कुछ सितारों ने इसे दिखावा करने का जरिया बना लिया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर देशवासियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि वह लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में हैं और पूर्वी तट पर राहत और बचाव कार्यों के बारे में अपडेट ले रहे हैं। पीएम मोदी ने साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और ओडिशा के साथ ही आंध्र प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन की मदद करें।

चक्रवात के चलते कई राज्यों में अलर्ट, 144 ट्रेनें रद्द पीएम मोदी ने आंध्र के सीएम से की बात

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात मिचौंग और खतरनाक हो गया है। इसके मंगलवार पूर्वाह्न में 100 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने आंध्र, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की है। समुद्र तटों से होकर गुजरने वाली 144 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एजेंसी को बहाली प्रक्रिया में Form से लेकर एडमिट कार्ड जारी होने तक और डेटाबेस तैयार कौन करेगा। झारखंड में 13 000 जवानों की बहाली की चर्चा चल रही है

झारखंड में सिपाही बहाली में ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) में एजेंसी की मदद लेने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है।

एजेंसी को टेंडर फॉर्म (Tender form) 8 दिसंबर तक भरना है। पुलिस प्रोविजन IG की तरफ से टेंडर की सूचना जारी की गई है। टेंडर में आठ पन्नों की सूचना है कि Database किस तरह से तैयार करना है। बहाली प्रक्रिया के लिए जो फॉर्म भरा जाना है, उसकी जांच होगी।

3 साल के लिए काम करेगी एजेंसी
एजेंसी को बहाली प्रक्रिया में Form से लेकर एडमिट कार्ड जारी होने तक और डेटाबेस तैयार कौन करेगा। झारखंड में 13 000 जवानों की बहाली की चर्चा चल रही है।

बताया जा रहा है कि एजेंसी को तीन साल के लिए काम दिया जाएगा। ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) के टेंडर के लिए जारी सूचना के बाद जल्द ही बहाली के लिए फॉर्म भरने की भी सूचना जारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनबाद. गैंगेस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को समाप्त करने की कोशिश में पुलिस लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के पांच ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो प्रिंस के लिए रंगदारी का पैसा वसूलते थे.

रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मो.इम्तियाज आलम,मो.कामरान उर्फ गुडडू,मो. तोक़ीर उर्फ राजू, मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू और मो. सद्दाम हैदर शामिल है. इनके पास से रंगदारी की रकम 2 लाख 25 हजार , दो हथियार, चार गोली और 7 मोबाईल बरामद की गई है. इन सब की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुई.

गिरोह में मो. इम्तियाज आलम मुख्य सरगना है.मो. इम्तियाज मूलतः वासेपुर का रहनेवाला है. पुलिस की दबीश बढ़ने के बाद से वह समस्तीपुर में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था.,मो. तोक़ीर उर्फ राजू कार सजावट के नाम से पार्ट्स दुकान चलाता है और इसी व्यापार के दौरान ही इसने पार्ट्स व्यवसायियों के नंबर भी अपने गिरोह को उपलब्ध करा रहा था ताकि उनसे रंगदारी के लिए फोन या फिर मेसेज कर सकें.मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू बं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनबाद/महुदा: श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार की ओर से रविवार की शाम जामडीहा (महुदा) में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 139 वां जयंती मनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता
श्रीश्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल सिनीडीह के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत उमेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया. इसके उपरांत उपस्थित महापरिवार के महासचिव सह बांसजोडा पंचायत के मुखिया समीर कुमार लाला व समाज सेवी सह पूर्व मुखिया धनेश्वर महतो ने राजेन्द्र बाबु के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. संचालन महापरिवार के सचिव सुजीत सिन्हा ने किया. मौके पर अधिवक्ता प्रशांत दयाल ने डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर अशोक लाल, संजू लाला, नीरज कुमार सिन्हा, अजय लाला, गौरव सिन्हा, अजय कुमार लाला, वरूण कुमार कर्ण, राहुल कुमार बक्शी, प्रमोद बिहारी लाल, चमटु प्रसाद लाला, संतोष कुमार लाला, राजेश कुमार लाला, रूपेश कुमार लाला, प्रभात रंजन सिन्हा, चंद्रशेखर लाला,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनबाद: विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन सबल की ओर से कम्युनिटी सेंटर मलकेरा में आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांग की संख्या 110 आए थे इसमें रंगारंग कार्यक्रम एवं संस्कृति एवं डांस सिंगिंग बच्चों ने दिखाएं और पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि टाटा स्टील सिजुआ के चीफ मयंक शेखर , मैनेजर सेक्रेटरी विकास कटियारी , टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर विपिन कुमार चौधरी, सीसी मैनेजर गिरीश महतो, मलकेरा के मुखिया विनोद रजक. अतिथि बनकर आए थे. बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और हौसला बढ़ाएं कि दिव्यांग किसी से काम नहीं हर किसी में किसी तरह का हुनर छुपा हुआ है

बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
संगीत गायक
पवन कुमार
लखन कुमार
गोवर्धन रजक
डब्लू साव

डांसिंग
प्रिया कुमारी
सिद्धि कुमारी
पूजा कुमारी
नेहा कुमारी
लक्ष्य कुमार

अजय कुमार को भी सम्मानित किया गया जो पैरा एथलीट खिलाड़ी है हौसला को बढ़ाने के लिए

सफल बनाने के लिए एक कमेटी टीम बनी थी जिसमें लक्ष्मी कुमारी , राज कपूर महतो ,अजय कुमार पासवान , सदानंद कुमार ,नेहा कुमारी, रोहित , लक्ष्मी देवी एवं अन्य, लोग सफल बनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिम्स में इलाज कराने आया कैदी साकिब पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, चेन स्नेचिंग में हुआ था गिरफ्तार।

रांची : रिम्स में इलाज करा रहा कैदी फरार हो गया है. कुख्यात चेन स्नैचर का नाम शाकिब उर्फ देवा है. बीते दिनों अरगोड़ा पुलिस ने अरगोड़ा चौक के पास से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान भागने के क्रम में एक पैर टूट गया था. उसके बाद उसका इलाज रिम्स में चल रहा था. पुलिस को चकमा देकर उसे भगा ले गया. क्योंकि देबा का पैर टूटने के काण वो चल नहीं सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की शहादत दिवस एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्म जयंती पर महामहिम सी.पी.राधाकृष्णन, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,विनय सिन्हा दीपू, उपायुक्त राहुल सिन्हा,वरीय आरक्षी अधीक्षक चंदन सिन्हा,सिटी एसपी राज कुमार मेहता,एडीएम राजेश्वर नाथ आलोक,एडीसी समेत सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कृतियों को याद करते हुए नमन किया।
पूर्वाहन 10.00 बजे अल्बर्ट एक्का चौंक पर महामहिम राज्यपाल राधाकृष्णन एवं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का को पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत पर नमन किया।इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा देश को लांश नायक की शहादत पर नाज है। भारत- पाकिस्तान युद्ध में अल्बर्ट एक्का ने बहादुरी के साथ पाकिस्तान को परास्त किया उन्हें याद करके उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा लांस नायक ने शौर्य और वीरता के प्रतीक परमवीर चक्र से सम्मानित झारखंड के वीर सपूत शहीद लायंस नायक ने देश की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देकर झारखंड का नाम इतिहास में अमर करने वाले सपूत की स्मृतियां शाश्वत हैं।
कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा लांस नायक की गौरव गाथा देश के युवाओं को राष्ट्र सेवा एवं सम्मान के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने की प्रेरणा देता रहेगा।
अल्बर्ट एक्का को नमन करने के उपरान्त डोरंडा ओभरब्रीज स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति,भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर महामहिम राज्यपाल एवं वित्त मंत्री ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर राज्यपाल राधा कृष्ण ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता, विद्वान एवं संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanbad: कोयलांचल धनबाद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है ,जी हाँ धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था। जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं। मामले में पुलिस की छानबीन जारी है।
बता दें कि अमन सिंह नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है। जानकारी के अनुसार शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोलियां मारी गई है।
कहते हैं कि किसी को हत्या का भय सताता है तो वह जेल का शेल्टर लेता है। जेल के भीतर आदमी सुरक्षित हो जाता है। अंदर रस्सी,ब्लेड,चाकू कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं होती। लेकिन धनबाद जहां जेल में भी कैदी सुरक्षित नहीं है। जेल के बाहर तो गोली बारी हो ही रही है,अब जेल के भीतर भी गोलियां चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के मेरले गाॅव में श्री संजीव भगत द्वारा शिक्षा को लेकर एक अनोखा और सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। ‘बुद्धू वीर लुरकिया स्कूल’ की स्थापना करने के पीछे विलुप्त होती संस्कृति को बचाना इसके साथ -साथ बच्चों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करना हैं। बुद्धू वीर लुरकिया स्कूल पूरी तरह से इंग्लिश मीडियम है। इस स्कूल के बच्चों का रिजल्ट मैट्रिक की परीक्षा में 99 प्रतिशत होता हैं। इस स्कूल में अपनी भाषा कुडूख लिपी ‘तोलोंग सिकी’ और इंगलिश में पढ़ाई होती हैं। इस स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्कूल समाज की मदद से संचालित हो रहा हैं। इस स्कूल में सरकार का न कोई अनुदान है और न ही कोई मदद हैं। समाज पूरी तरह से इस स्कूल को अपने द्वारा इक्ट्ठा किये पैसों से चला रही हैं।

     बुद्धू वीर लुरकिया स्कूल में जन्म से मृत्यु तक के आदिवासी संस्कार, आदिवासी रीति-रिवाज,  शादी , पर्व त्योहार  नाच - गान आदि की शिक्षा नर्सरी क्लास से ही दिया जाता हैं।  इस स्कूल के सलाहकार और समाजसेवी प्रो. विनोद भगत और स्कूल के संस्थापक संजीव भगत जी को इस नयी पहल करने के लिए आभार व्यक्त करती हूँ तथा मैं भी इस स्कूल को अन्य राज्यों तक पहुँचने में छोटी सी प्रयास कर रही हूँ ताकि अन्य राज्यों के आदिवासियों के बीच ये पहुँच सके ।

आदिवासी का सिर्फ़ नाच -गान या पहनावा हिस्सा नहीं है बल्कि आदिवासियों का जन्म से लेकर मृत्यु तक अलग संस्कार और रीति-रिवाज होते है जिसकी खोज करनी बहुत जरूरी है। हय कितना भी बड़ी कार्यक्रम कर के इतिहास की बाते करें पर जबतक हम सांस्कृतिक जनजागृति नहीं लाऐगें तबतक अन्तिम लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनबाद: पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक दिव्यांग जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली का शुभारंभ गोल्फ ग्राउंड में दीप प्रज्वलित कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने कहा जागरूकता रैली का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के उत्थान और समाज में मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयास है समाज का हर वर्ग,सरकार और हर एक नागरिक जागरुक हो कर अपना महत्वपूर्ण सहयोग, योगदान प्यार और साथ दिव्यांगों को दे ।उनकी कमजोरियों को हम को मिले अपनी मजबूतियों से साथ दे। इन्हें भी समाज में बराबर का अधिकार मिले ये पढ़ाई करे, इनको सोवलंबी बनने का अधिकार मिले ,यह भी सरकारी नौकरी में जाए, यह भी आत्मनिर्भर बनें, समाज के मुख धारा से जुड़ पाए, और सबके साथ मिलकर देश का विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान हो। इन्हें भी जॉब में एवं समाज के हर कार्य में बराबरी का अधिकार मिले।तभी सारे दिव्यांग बच्चों का स्वर्णिम विकास होगा जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।रैली में दिव्यांग बच्चे हाथों में करीब डेढ़ सौ तख्तियां लिए हुए,दया नहीं साथ चाहिए, भीख नहीं प्यार चाहिए एवं अन्य नारे लगा रहे थे। बैंड पार्टी, साउंड बॉक्स के साथ निकाली रैली बहुत शानदार और भव्य लग रही थी। रैली के रणधीर वर्मा चौक पहुंचने पर दिव्यांग बच्चों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया जिसका सभी लोगों ने तालियां बजाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। रैली में कमांडेंट रामानुज सिंह 5 बटालियन एनसीसी, मारवाड़ी महिला मंच गोविंदपुर , रोटी बैंक के सदस्य, यूथ क्लब के सदस्य,प्रमोद कुमार, लायंस क्लब के सोमनाथ पृथि, मुकेश कुमार आनंद विकास कुमार बजाज अमन राज, फिफ्थ बटालियन एनसीसी मोहम्मद आबिद अली, सीए राजकुमार अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों एवं धनबादवाशियों ने रैली में दिव्यांग बच्चों का हौसला अफजाई किया। दिव्यांग बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ते की पैकेट दी गई। रैली की समाप्ति पर सचिव अनीता अग्रवाल ने प्रशासन,सभी अतिथियों एवं सहयोगियों कोहर संभव साथ देने के लिए पहला कदम परिवार की ओर से धन्यवाद दिया, तहे दिल से धन्यवाद लाइंस क्लब मुकेश भैया गोविंदपुर महिला समिति का, जिनके कारण जागरूकता रैली बहुत ही भव्य सफल धनबाद के लिए योगदान यादगार हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मांडर :प्रखंड आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील उरांव जो ग्राम सकरा का रहने वाले थे, एक महीने की लम्बी बीमार के बाद आज उनका रिम्स मे निधन हो गया। मृत्यु की खबर सुनते ही मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए, उनके पैतृक आवास सकरा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। इन्होने कहा की इस दुख की इस घड़ी मे पूरे परिवार के साथ मै खड़ी हुँ।इस दुख की खबर को सुन पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, विधायक प्रतिनिधि जमील मल्लिक, अर्जुन महतो, सेरोफिना मिंज, सरिता उरांव, पंचायत मुखिया मंगरा उरांव ने अपनी सवेदना प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ranchi/Delhi : मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में सुनवाई हुई. पूजा सिंघल की ओर से वरीय अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने बहस की. वहीं ED की ओर से ASG (असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल) एस वी राजू ने अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान ED के अधिवक्ता ने शीर्ष अदालत को बताया कि पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में निचली अदालत में दो महत्वपूर्ण गवाहों का बयान दर्ज हो गया है. लेकिन चुनाव ड्यूटी में कार्यरत रहने के कारण एक गवाह का बयान फिलहाल दर्ज नहीं हो सका है. जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कतरास: बीसीसीएल एरिया 5 के अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित मेसर्स चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर सह सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो एवं रैयतों ने शुक्रवार को कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रास्ता रोको अभियान सह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चलाया. आंदोलन कर रहे लोगों के साथ मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सह कंपनी के लाइजनर नरेश महतो ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि कंपनी ने रैयतों से 2 महीना का समय लेकर इस शर्त पर यहाँ रास्ता बनवाया था की वे रैयतों को जमीन के बदले उचित मुआवजा व नियोजन देंगे . लेकिन 2 महीना का एग्रीमेंट खत्म हो जाने के बावजूद भी कंपनी ने अपना वादा पूरा नहीं किया. अभी तक किसी भी रैयत को नियोजन व मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी बड़े राजघराने के समर्थन से लाठी डंडे और बंदूक के नोक पर आउटसोर्सिंग चलाना चाहती है. लेकिन हम लोग यह कतई नहीं होने देंगे. जब तक रैयतों को मुआवजा व नियोजन नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन अवधि के लिए कंपनी के खिलाफ रास्ता रोको कार्यक्रम चलता रहेगा. रैयत नवल किशोर वर्मा, रामनाथ प्रसाद, बिरेन्द्र सिंह तथा रामानुज ने बताया कि कंपनी जहां खनन कार्य कर रही है उसके रास्ते में हम लोगों का 28 एकड़ का प्लॉट है. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कहा गया था कि 2 महीने के भीतर मुआवजा व नियोजन दिया जाएगा. लेकिन दो महीना का समय बीत जाने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन नियोजन व मुआवजा के मुद्दे पर बातचीत करने से पीछे हट रही है. बार-बार टाल मटोल कर रही है. इसलिए हम लोगों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. मौके पर कंपनी के लाइजनर नरेश महतो, गिरिधारी महतो, संतोष महतो, पप्पू महतो, बिरेंद्र सिंह, नीरज वर्मा ,नवल किशोर वर्मा, गणेश बाउरी, बिरजू बाउरी, रामनाथ प्रसाद, रामानुज प्रसाद, सूरज वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा आदि लोग उपस्थित थे.

नगरी कला व चन्दौर मौजा के रैयतों ने “रास्ता रोको” कार्यक्रम को नही दिया समर्थन

नगरी कला एवं चन्दौर मौजा के स्थानीय रैयतों ने चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ चलाये जा रहे “रास्ता रोको” कार्यक्रम को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. नगरी कला व चन्दौर मौजा के स्थानीय रैयतों ने बताया कि उनलोगों को आउटसोर्सिंग कम्पनी के खिलाफ “रास्ता रोको” कार्यक्रम में सहयोग और समर्थन देने के लिए कहा गया था. लेकिन उनलोगों(रैयतों) ने इस कार्यक्रम को सहयोग देने से साफ मना कर दिया. रैयतों ने कहा कि जब वे लोग अपनी जमीन के लिए बीसीसीएल प्रबंधन एवं कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. उस समय इन्हीं लोगों के द्वारा कहा गया था कि तुमलोगों ने अपना जमीन बीसीसीएल को बेच दिया है. वहाँ तुमलोगों का कोई जमीन नही है. तो जब वहां हमलोगों का जमीन ही नही है तो रास्ता “रोको कार्यक्रम” का प्रतिनिधित्व करने वाले किस आधार पर हमलोग से समर्थन मांग रहे है.

चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग कंपनी ने खनन कार्य के लिए दूसरे कंपनी को दिया कॉन्ट्रैक्ट

कतरास: आउटसोर्सिंग कम्पनी को ठीक से चलाने के लिए बोकारो के एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट पर दे दिया है जिसका संचालक का नाम अश्विनी कुमार बताया जा रहा है. कंपनी के मैनेजर मुथू स्वामी ने बताया कि कंपनी को कार्य करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसलिए कंपनी ने बोकारो के एक कंपनी को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर आउटसोर्सिंग दे दिया है. अब जो कंपनी काम करेगी वह अपने सुविधा अनुसार लोगों को रखेगी. लाइजनर के सवाल पर उन्होंने कहा कि लाइजनर कौन बनेगा यह नई कंपनी तय करेगी. बता दें कि कंपनी को यहां काम करते हुए 5 महीना से अधिक समय बीत गया है. स्थानीय रैयतों के नियोजन व मुआवजे को लेकर कंपनी शुरू से ही विवादों में घिरी रही. बता दें कि तत्कालीन लाइजनर नरेश महतो के कार्यकाल में ही नगरीकला के एक महिला का आउटसोर्सिंग परियोजना में कोयला चुनने के दौरान चाल गिरने से मौत हो गया था. इस मामले में चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग कंपनी की काफी किरकिरी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य से खनन किए गए कोयले के कारण केंद्र पर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है. सोरेन ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जब इस धन के बारे में पूछा जाता है, तो केंद्र इसे टालने के लिए हथकंडे अपनाता है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘झारखंड से कोयला निकाला जाता है और इसके मद में केंद्र का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है. बकाया राशि के बारे में पूछने पर कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल किया जाता है. जिन्होंने 20 साल तक राज्य पर शासन किया, उन्होंने कभी यह राशि या राज्य का अधिकार नहीं मांगा. यह पैसा झारखंड की जनता का है.’

CM ने आरोप लगाया कि केंद्र ने गरीबों के लिए आवास और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए धन देना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘आज हम अपने दम पर इस राज्य का निर्माण कर रहे हैं. अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है. कभी-कभी इसके लिए लंबे आंदोलन करने पड़ते हैं. इसके लिए हमें एकजुट होना होगा. हम अपनी इस लड़ाई को एक साथ लड़ेंगे और अपना अधिकार बरकरार रखेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उत्तराखंड के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए झारखंड के श्रमिकों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के सभी 15 श्रमिकों को एयरलिफ्ट कराकर रांची लाया गया।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने सभी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल हादसे से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए झारखंड के 15 श्रमिकों और उनके परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के श्रमिकों और उनके परिजनों को आज एयरलिफ्ट कराकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची लाया गया। रांची आने वाले श्रमिकों में श्री विश्वजीत कुमार वर्मा (गिरिडीह), श्री सुबोध कुमार वर्मा (गिरिडीह), श्री अनिल बेदिया (रांची) श्री राजेंद्र वेदिया (रांची) श्री सुकराम बेदिया (रांची), श्री टिंकू सरदार (पूर्वी सिंहभूम), श्री गुणधार नायक (पूर्वी सिंहभूम) श्री रंजीत लोहार (पूर्वी सिंहभूम) श्री रविंद्र नायक (पूर्वी सिंहभूम) श्री समीर नायक (पूर्वी सिंहभूम) श्री भुक्तु मुर्मू (पूर्वी सिंहभूम), श्री महादेव नायक (पश्चिमी सिंहभूम), श्री चमरा उरांव (खूंटी), श्री विजय होरो (खूंटी), श्री गणपति होरो (खूंटी) शामिल हैं।

राज्य सरकार के पदाधिकरियों की टीम भेजी थी उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने मुलाकात करने पहुंचे सभी श्रमिकों से कहा कि श्रमिकों के साथ है राज्य सरकार। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। जल्द देश के लगभग एक दर्जन राज्यों से एक इकरारनामा करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस इकरारनामा के तहत प्रवासी मजदूरों को हमारी सरकार हरसंभव मदद कर सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को हुनरमंद बनाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। विगत कुछ महीनों में ही युवाओं को हुनरमंद बनाकर कई निजी क्षेत्रों में हजारों नौकरियां दी गयी हैं। इसके साथ-साथ सरकार सरकारी नौकरियों के तहत भी नियुक्तियां दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप श्रमिक भाइयों के टनल हादसे में फंसने की सूचना मिली तब आपके परिजनों के साथ-साथ पूरे राज्य वासियों के लिए भी काफी चिंता और डरावना का समय रहा। हम सभी लोग आपके सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे थे। राज्य सरकार ने आपके सकुशल घर वापसी के लिए अधिकारियों की टीम को उत्तराखंड भेजने का काम किया। आप सभी को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। आपके परिजनों को कोई तकलीफ न हो इस निमित्त हमारे पदाधिकारी दिन-रात लगे रहे। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के साहस, धैर्य और बहादुरी की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का निर्देश

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने श्रमिकों को उपस्थित श्रमिकों को 1 करोड़ 11 लाख रुपए से अधिक राशि की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को अबुआ आवास योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, कृषि यंत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पशुशेड योजना, ग्राम गाड़ी योजना समेत अन्य योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से कहा कि कहा कि मैं स्वयं आपके रोजगार और आपको दिए जाने वाले योजनाओं की मॉनिटरिंग करूंगा।

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे आप सभी श्रमिक सकुशल अपने राज्य एवं घर आ वापस आ गए हैं यह आपके परिवारजनों के साथ-साथ पूरे राज्यवासियों के लिए खुशी की बात है। मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिकों को अंग वस्त्र और शॉल भेंटकर अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

मालूम हो कि गत 12 नवंबर के बाद उत्तराखंड के निर्माधीन सिलक्यारा टनल हादसे में 41 श्रमिक 16 दिनों तक फंसे रहे थे, जिन्हें विभिन्न रेस्क्यू टीमों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद वहां से निकाला गया। इस दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों की एक टीम भी उत्तराखंड में मौजूद थी और वहां मौजूद श्रमिकों के परिवारजनों तथा फंसे हुए श्रमिकों की हरसंभव मदद कर रही थी।इस अवसर पर श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक श्री विनोद सिंह, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव श्री राजेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


रांची: चान्हो प्रखण्ड मुख्यालय में मनरेगा कर्मचारी संघ ने चौथे दिन भी हड़ताल औरधरना जारी रहा प्रखंड में कार्यरत दो ग्राम रोजगार सेवक और एक कनीय अभियंता पर बिना ठोस आधार पर एकतरफा कारवाई करते हुए सेवा बर्खास्त करने के विरोध में धरना कार्यक्रम आयोजित कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम बिना शर्त सेवा वापसी करने का मांग सह अनुरोध पत्र सौंपा गया l
ज्ञात हो की मनरेगा लोकपाल राँची के द्वारा वर्ष 2020-21 में जब पूरा देश वैशिक महामारी कोरोना से जूझ रहा था l उस वक्त ग्रामीणों को मनरेगा से रोजगार देने का काम किया गया l चार साल बाद इन योजनाओं की जाँच कि जाती है कच्चा काम मिट्टी काटने का काम चार साल बाद कैसा होगा l आम बागवानी कि योजना जब लग रहा था उस समय मनरेगा कर्मी 64 दिन अनिश्चित हड़ताल पर थे तो फिर मनरेगा कर्मी पर आरोप लगाना बेबुनियाद है ऐसे में मनरेगा कर्मियों का मनोबल टुट जाएगा इधर चान्हो मुखिया संघ के संरक्षक शिव उरा ने कहा की मनरेगा एक महत्वपूर्ण योजना है और मनरेगा कर्मी बहुत ही कम मानदेय में काम करते है और सोलह सालों तक सेवा दे चुके और इस तरह की छोटी मोटी गलती से इस प्रखण्ड से तीन कर्मियों की बरखस्तगी कर दिया गया है एक तरफ सकार नौकरी देने की प्रयास कर रही है और दुसरी ओर नौकरी से हटाया जा रहा है इससे सोची समझी साजिश प्रतित होती है।
दिनांक 17/10/23 पत्रांक 1226(i i) को जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बर्खास्तगी का पत्र जारी किया गया l और एक माह बाद पत्र दिया गया l एक माह तक तीन बर्खास्त मनरेगा कर्मी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया l स्पस्ट रूप से साजिश की बू आ रही हैं l
आज राँची जिला के सभी मनरेगा कर्मी चान्हो प्रखंड पहुँच कर विरोध किया l जब तक इनकी सेवा वापसी नहीं की जाती है तब तक राँची जिला के मनरेगा कर्मी कार्य बहिष्कार करते रहेंगे l जरूरत पड़ी तो सभी मनरेग कर्मी सामुहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया जाएगा l मौके पर मुखिय संघ के अध्यक्ष भोला उराँव मुखिया संघ के सचिव महादे उराँव जिला परिषद पश्चिम के प्रतिनिधि मो रिजवान समाज सेवी एनामुल हक झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाँन पिटर बागे प्रदेश के कार्यकारी सह रांची जिल अध्यक्ष संजय प्रमाणिक संरक्षक बिरेन्द्र सिंह भोगता ने अपने अपने विचार रखेऔर धरने पर भुतपुर्व डी डी सी प्रमेशवर भगत रांची जिला के सभी मनरेगा कर्मचारी मौजूद थे संघ की ओर से उपायुक्त रांची के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चान्हो अशोक कुमार को ज्ञापन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ranchi:झारखंड हाईकोर्ट ने आरआरडीए और रांची नगर निगम से हरमू नदी के उद्गम स्थल डीएवी हेहल के समीप स्थित सभी मकानों का स्वीकृत नक्शा से संबंधित सभी रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा है। गुरुवार को जस्टिस एस चंद्रशेखर एवं जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की खंडपीठ में राज्य के नगर निकायों में नक्शे स्वीकृति में पैसों के खेल मामले में सुनवाई हुई। खंडपीठ ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई कि अधिवक्ता लाल ज्ञान रंजन शाहदेव को जान से मारने की धमकी मिलने और उनके द्वारा एफआईआर दर्ज करने के चार दिन बाद भी अब तक उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया कराया गया। खंडपीठ ने अधिवक्ता एवं उनके परिवार को जल्द अंगरक्षक मुहैया करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया। साथ ही एफआईआर दर्ज होने के बाद की गई कार्रवाई के संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मकानों का स्वीकृत नक्शे को अगली सुनवाई की निर्धारित तारीख छह दिसंबर को प्रस्तुत करना है। सुनवाई के दौरान मामले में स्थल जांच के लिए कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर की ओर से स्थल जांच का सीलबंद रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। इससे पहले हाई कोर्ट की प्रथम पाली में सुनवाई के दौरान एडवोकेट एसोसिएशन, झारखंड हाई कोर्ट की अध्यक्ष रितु कुमार ने कोर्ट के संज्ञान में यह बात लाया कि हरमू नदी के उद्गम स्थल पर अतिक्रमण करने की शिकायत करने वाले एसोसिएशन के अधिवक्ता लाल ज्ञान रंजन नाथ शाहदेव पर अज्ञात लोगों ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी है और अब तक अधिवक्ता एवं उनके परिवार को सुरक्षा नहीं दिया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
क्या है पूरा मामला :
कोर्ट को बताया की हरमू नदी के उद्गम स्थल डीएवी हेहल, कटहल मोड़ के समीप नदी का अतिक्रमण कर लिया गया है, जो की नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना का स्पष्ट उलंघन है। नदी तथा प्राकृतिक नाले के 10 से 15 मीटर तक निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। उसके बाद भी नियम विरुद्ध रांची नगर निगम/ आरआरडीए ने मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का नक्शा पास किया है। जिस पर निर्माण कार्य जारी है. पूर्व में भी हाईकोर्ट ने नदियों एवं प्राकृतिक नाले को अतिक्रमण मुक्त करने का अनेकों आदेश दिया है। इस पर कोर्ट ने नदी के अतिक्रमण पर तीन वकीलों वाले एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त करने का निर्देश दिया था और लाल ज्ञान रंजन नाथ शाहदेव के साथ स्थल जांच हेतु भेजा था एवं जांच कर 30 नवंबर को रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची: बहुचर्चित सूफिया परवीन हत्याकांड मामल में दोषी पाए गए पति-पत्नी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों का बयान दर्ज कराया था. इस घटना को लेकर रांची में जोरदार हंगामा हुआ था. कोर्ट ने दोनों पर 95-95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
रांची के कांके छेत्र में हुए बहुचर्चित सूफिया परवीन हत्याकांड मामल में दोषी पाए गए पति-पत्नी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसी हत्याकांड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर भी हमला किया गया था. जिसे लेकर भैरव सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

सूफिया परवीन हत्याकांड मामले में पुलिस ने 14 जनवरी 2021 को बेलाल और उसकी पत्नी अफशाना खातून को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक सूफिया की हत्या अवैध संबंध की वजह से की गई थी. अपर न्याययुक एमके वर्मा की अदालत ने सूफिया परवीन की हत्या के दोषी शेखबेलाल और पत्नी अफशाना खातून को अंतिम सांस तक जेल की सजा सुनाई.

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों का बयान दर्ज कराया था. इस घटना को लेकर रांची में जोरदार हंगामा हुआ था. कोर्ट ने दोनों पर 95-95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. न देने पर 1-1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने दोनों पर 95-95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

बता दें, 3 जनवरी को रांची के ओरमांझी में एक युवती की सिर कटी लाश पुलिस ने बरामद की थी. जिसकी पहचान मांडर के लोयो गांव की सूफिया परवीन के तौर पर हुई थी. पुलिस ने 14 जनवरी 2021 को शेख बेलाल और उनकी पत्नी अफशाना खातून को गिरफ्तार किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


उत्तरकाशी। अच्छी खबर उत्तरकाशी से आ ही है। सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमवीरों को सुरंग का निर्माण कर रही कंपनी नवयुग अब दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देगी। सभी श्रमवीरों को दो माह का वेतन समेत छुटटी भी दी जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बचाव अभियान में शामिल रहे श्रमवीरों को भी दो महीने का बोनस दिया जाएगा। उत्तराखंड सरकार पहले ही सिलक्यारा सुरंग में फंसे प्रत्येक श्रमवीर को एक लाख रुपए का मुआवजा, अस्पताल खर्च और आने जाने का किराया दे रही है। गुरुवार से श्रमिकों को घर भेजने का काम शुरू हो गया है। चिकित्सा जांच के बाद यह बात सामने आई है कि सभी श्रमिक सुरक्षित और सेहतमंद हैं।
श्रमवीरों की जान बचाने वाले रैटमाइनर्स को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हर रैट माइनर्स को सरकार 50-50 हजार का ईनाम देने का एलान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैट माइनर्स का धन्यवाद करते हुए मैन्युअल खुदाई करने वालों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। नवयुग कंपनी भी इन माइनर्स को दो माह का बोनस देने जा रही है।
श्रमवीरों की जिंदगी बचाने में सबसे बड़ा योगदान रैट माइनर्स का रहा। इन्होंने 21 घंटे में ही 12 मीटर की खुदाई अपने हाथ से ही कर डाली थी। वह भी सिर्फ एक जुगाड़ के माध्यम से। यह वही खुदाई थी, जहां ऑगर मशीन भी आकर फेल हो गई थी। हर प्लेट मशीन की टूट गई थी। जब कोई चारा ही नहीं सूझ रहा था कि अचानक माइनर्स ने बाजी ही पलट दी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आस्था को देखते हुए सुरंग के मुहाने पर ही बाबा बौखनाथ मंदिर बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। स्थानीय लोगों ने सुरंग निर्माण करते समय मंदिर हटाने पर आपत्ति जाहिर की थी। इस आपदा का कारण दैवीय भी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई:तमाम अटकलों के बाद BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. राहुल द्रविड़ और मौजूदा सपोर्ट स्टाफ ही टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे. इनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा दिया गया है. तमाम अटकलों के बाद बोर्ड ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है. बता दें कि राहुल द्रविड़ का हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 समापन के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था.

राहुल द्रविड़ ही बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ के लिए कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. BCCI ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा, ‘हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.’

लक्ष्मण की भी रही अहम भूमिका

बोर्ड ने यह माना है कि भारतीय टीम को तैयार करने में द्रविड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसके लिए BCCI ने उनकी सराहना भी की है. बोर्ड ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड इन हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की भी सराहना की है. स्टेटमेंट में लिखा गया कि अपनी ऑन-फील्ड साझेदारियों के समान, द्रविड़ और लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मिलकर काम किया है.

बोर्ड प्रेसिडेंट ने कही ये बात

BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिनी ने इसपर कहा, ‘राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, आप पर हमेशा कड़ी निगरानी रखी जाती है और मैं न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए, बल्कि उनमें सफल होने के लिए भी उनकी सराहना करता हूं. भारतीय टीम का प्रदर्शन उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है. मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और यह उनके और बीसीसीआई के बीच आपसी सम्मान और साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नेतृत्व में टीम सफलता के शिखर तक अपनी यात्रा जारी रखेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


टीचर की मानसिक स्तिथि ठीक नही तो इलाज कराए- इंदरजीत सिंह
यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश अध्यक्ष एव एन.एस.यू.आई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज की शिक्षिका से दुर्व्यवहार के आरोपी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया गया। विदित हो कि डोरंडा कॉलेज के बीएड के शिक्षक ओम प्रकाश ने डोरंडा कॉलेज में सभी का जीना बेहाल कर दिया है। चाहे वो विद्यार्थियों का हो, कॉलेज के शिक्षक का हो, कॉलेज के गॉर्ड या कर्मचारियों का । आये दिन ओम प्रकाश के खिलाफ सभी ने लिखित कंप्लेन दिया है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। एन.एस.यू.आई के जिला महासचिव अब्दुल राबनावाज ने बताया कि हाल ही में कॉलेज की शिक्षिका डॉ दीपिका टोप्पो के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया एव उनके साथ दुर्व्यवहार किया। शिक्षिका ने लिखित शिकायत कॉलेज में किया, डोरंडा थाना में भी एफ.आई.आर किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कल सभी छात्र संगठनों ने मिल कर कुलपति को ओम प्रकाश के खिलाफ ज्ञापन भी दिया। कुलपति ने सभी के सामने उस शिक्षक को अगले दिन से कॉलेज में आने से मना भी किया। लेकिन फिर भी वो कॉलेज ने आ के गुंडागर्दी किया । ओम प्रकाश ने कुछ दिन पहले कॉलेज के गॉर्ड का भी हाथ तोड़ दिया। कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ जाती सूचक गाली का प्रयोग किया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि उस शिक्षक की लिखित शिकायत यूनिवर्सिटी में अनेकों बार दी गयी है। उस टीचर की मानसिक स्तिथि भी ठीक नही है। इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर उस शिक्षक की मानसिक स्तिथि ठीक नही है तो उन्हें घर पर रखे, इलाज कराए। ऐसे खुले में कभी कुछ बड़ी घटना का अंजाम दे दिया तो इसके जिम्मेवार कौन होंगे।
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि अगर 24 घण्टे में शिक्षक के ऊपर करवाई नही की जाती है तो अगले दिन से कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। मौके पर युथ कांग्रेस आउटरीच के झारखंड प्रभारी आशुतोष सामंत्रय, अब्दुल राबनावाज, ऋषभ सिंह,कैश आलम, एहतेशाम अहमद, रवि, रोहित, इबरार अंसारी,
विशाल ,शादमान खान, मोहम्मद कैफ, अयाज़ आलम, मोहम्मद तौकीर एव विद्यार्थी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी. दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया. पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है. ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं. प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं.

जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है. पूरे देश से गरीबी खत्म हो रही है, लेकिन बंगाल में गरीबी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

बंगाल में चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. मोदी जी ने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया है. कश्मीर से जिस धारा-370 को हटाने के लिए बंगाल के सपूत श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दिया था, उस धारा- 370 को मोदी जी ने समाप्त किया. वामपंथी उग्रवाद को समाप्त किया. भारत के तिरंगे को चंद्रयान 3 के माध्यम से चांद पर पहुंचाया. नई संसद बनाई और देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुरारी ताँती बनें यूनियन के अध्यक्ष और उमेश सिंह महामंत्री

धनबाद : आज धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) का 32 वां द्विवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन सामुदायीक भवन कोयला नगर में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष मुरारी ताँती, कार्यकारी अध्यक्ष रामधारी, उपाध्यक्ष में शोभा पान्डेय, मोहनलाल महतो, मंतोष तिवारी, भौमिक महतो, जवाहरलाल सिंह, अरिंजय श्रीवास्तव, एस.के. मिश्रा महामंत्री उमेश कुमार सिंह, संयुक्त महामंत्री नवनित सिंह, मंत्री में प्रसान्त नियोगी, संजीव सिंह, लालमोहन दास, लोकेश कुमार सिंह, राजलाल यादव, दिलीप कुमार चन्द्रवंसी, कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार पान्डेय, सह कोषाध्यक्ष सी. एस. राय, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री शिवशंकर पान्डेय, कानूनी सलाहकार रामकृष्ण यादव, महिला प्रतिनिधि जय श्रीवारा, उषा झा, सलाखा पाल, विषेश आमंत्रीत सदस्य में ज्ञान राठौर, एवं सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव कार्यसमिति के पदेन सदस्य होंगे की घोषणा झारखण्ड प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने किये। जिसमें मुख्य रूप से सुधीर घुरडे महामंत्री अखिल भार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध छपाईखाना से 8 लैपटॉप 12 प्रिंटर, 5 स्टेबलाइजर, 1300 बंडल लॉटरी टिकट ,सात बोरा प्रिंट किया हुआ टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन, उपयोग किया हुआ कार्टेज 30 पीस बरामद किया गया।

जामताड़ा: मिहिजाम पुलिस ने फर्जी लॉटरी टिकट के छपाईखाने का भंडाफोड़ दिया। इस धंधे में शामिल 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर बंद पड़े अमन लाइन होटल में डुप्लीकेट लॉटरी टिकट के छपाईखाना चलाया जा रहा है।

सुचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद किया।

पश्चिम बंगाल में बेचा जाता था लॉटरी टिकटों को
गिरफ्तार आरोपियों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटी शिमला निवासी कुणाल मंडल, देवलबाड़ी के विशाल मंडल, धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी शिबू गोप, निरसा के सांवलापुर हेमू मल्लिक, आदित्य मल्लिक, अनंत मल्लिक व आस्तिक अधिकारी शामिल हैं।

नकली लॉटरी टिकटों को पश्चिम बंगाल में बेचा जाता था। अवैध छपाईखाना से 8 लैपटॉप 12 प्रिंटर, 5 स्टेबलाइ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मामले में मंत्री के अधिवक्ता परेश तिवारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साथ साथ 504, 171 एफ IPC में मामला दर्ज कराया गया था।

झारखंड:राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) उल्लंघन सहित अन्य मामले में बुधवार को पलामू व्यवहार न्यायालय में पेश हुए।

वे MP MLA कोर्ट में न्यायाधीश SK मुंडा के समक्ष उपस्थित हुए और अपना पक्ष रखा। न्यायाधीश द्वारा मंत्री का पक्ष सुनने के बाद उन्हें साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया।

हंगामा और वोटरों को प्रभावित करने का था आरोप
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा करने और वोटरों को प्रभावित करने सहित अन्य आरोप में मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था।

सुनवाई के बाद फैसले के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि पर मंत्री न्यायालय में सशरीर उपस्थित हुए और अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई मनसा नहीं थी।

उन्हें फंसाने के लिए उनके विरोधी ने उनके खिलाफ मामला दायर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची:बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में JMFC दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में जुर्माना लगाने का फैसला किया है।

22 नवंबर को पूरी हुई थी दोनों पक्षों की दलीलें
साल 2017 का है यह मामला
जमाने की राशि के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता के गवाह अजय कुमार का क्रॉस एग्जामिन करने की अमीषा पटेल की याचिका को स्वीकार कर ली है।

22 नवंबर को पूरी हुई थी दोनों पक्षों की दलीलें
बता दें कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 22 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुमार ग्रुमर का कोर्ट में CRPC 313 का बयान दर्ज होना है।

साल 2017 का है यह मामला
उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्ष 2017 का है। आरोप था कि फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे

अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट (Lovely World Entertainment) के प्रोपराइटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची
राजधानी रांची की सदर पुलिस ने नशे के सौदागरों को तीखी चोट दी है। 32 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को दबोचा गया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम राहुल राय, अभिषेक कुमार शर्मा और आशोक कुमार बताये गये। पुलिस ने अभिषेक के पास से 12 पुड़िया और आलोक एवं राहुल के पास से 10-10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया। इन सभी को सदर थाना क्षेत्र के PHED ग्राउंड पहाड़ के पास से अरेस्ट किया गया है। इस बात का खुलासा आज रांची से सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने किया।

SP ने मीडिया को बताया कि रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने नशे का गंदा धंधा करने वालों पर हर हाल में नकेल कसने का निर्देश दिया है। इसी बीच इन तस्करों के बारे में इंफॉर्मेशन मिली। सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और सदर थानेदार लक्ष्मीकांत की देखरेख टीम गठित कर रेड की गई और तीनों को धर लिया गया। पुलिस को दिये अपने बयान में तस्करों ने खुलासा किया कि वे लोग ड्रग्स की खरीद-बिक्री अब ऑनलाइन करते हैं। जवान लड़के-लड़कियां इनके टारगेट हैं। फोन पर ऑर्डर लेते और जहां बोला जाता, वहां माल डिलिवर कर देते। इस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राज्य सरकार से मजदूरों को सहायता एवम रोजगार उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज 17दिनों के अथक परिश्रम के बाद उत्तराखंड टनल में फंसे सभी मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्री मरांडी ने कहा कि यद्यपि लंबे समय तक श्रमिक भाइयों को भय एवम दहशत की जिंदगी गुजारनी पड़ी लेकिन उनका सुरक्षित बाहर आना एक अविस्मरणीय सुखद पल है जिसे शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता।

श्री मरांडी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में यह बचाव एवम राहत कार्य सफल हुआ।

श्री मरांडी ने मजदूरों के बचाव एवम राहत कार्य में लगे केंद्र एवम उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों , एन डी आर एफ टीम के प्रति उनके प्रयास एवम परिश्रम केलिए आभार प्रकट किया।

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड के सभी मजदूर सुरक्षित लौट रहे हैं। राज्य सरकार से अनुरोध किया उनके लिए विशेष सहायता एवम स्थानीय स्तर पर ही उनके लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर मनी दिवाली

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों के सुरक्षित बाहर आते ही भाजपा प्रदेश कार्यालय में खुशियां मनाई गई।
प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय,विधायक अनंत कुमार ओझा सहित कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर मनाई खुशियां । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित सहायता कार्य में जुटे सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छूटे हुए पात्र लोगों का नाम मौके पर ही ऑनलाइन दर्ज किया गया

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार 28 नवंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य भर में आदिम जनजाति बहुल इलाकों में मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। राज्य में विभिन्न जिलों निवास कर रहे आदिम जनजातियों में से बिरहोर, सबर, असुर, पहाड़िया आदि समुदाय की बस्तियों में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं बूथ स्तरीय कर्मियों ने विशेष शिविर लगाकर मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मुख्यालय रांची से भी अधिकारियों ने क्षेत्र जाकर इन शिविरों में भाग लिया। इन इलाक़ों के जो मतदाता पंजीकृत नहीं थे और उनका नाम छूटा हुआ था, उनका मौके पर ही ऑनलाइन फॉर्म 6 भरवा दिया गया। इस दौरान ईआरओ, एईआरओ, कुछ पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि भी मौजूद रहे।

नव पंजीकृत मतदाताओं को दिया गया गुलाब
कुछ स्थानों पर मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। आदिम जनजातीय बस्तियों के जिन युवक युवतियों को हाल ही में मतदाता सूची से जोड़ा गया है उनको अधिकारियों ने गुलाब देकर स्वागत किया।

29 को बेघरों के लिए, 30 को बुजुर्गों के लिए अभियान
आदिम जनजातियों के लिए एकदिवसीय विशेष अभियान चलाने के उपरांत 29 नवंबर बुधवार को राज्य के उन लोगों का सर्वे करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जो गृह विहीन है अर्थात जिनका कोई अपना स्थाई ठिकाना नहीं है। ऐसे लोगों के सर्वे के लिए नगर निकायों की भी मदद ली जा रही है।
वहीं 30 नवंबर गुरुवार को 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता पंजीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रांची:चान्हो प्रखंड के मनरेगाकर्मियों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समीप विरोध प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि गलत तरीके से मनरेगा के तीन संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त करने के विरोध में मंगलवार से मनरेगाकर्मी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। मनरेगाकर्मियों का कहना है कि जब तक उनके साथियों की सेवा समाप्त करने के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा उसके बाद भी कारवाई वापस नही होती है तो जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर अन्दोलन को तेज किया जाएगा मनरेगा के कार्य में गलत जांच रिपोर्ट देकर एक जेई और दो रोजगार सेवकों की संविदा समाप्त करने की अनुशंसा करने को लेकर लोकपाल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 20-21 में सिलागाई में मनरेगा से 13 एकड़ में आम बागवानी योजना के तहत पौधारोपण व टीसीबी का कार्य

किया गया था। उक्त योजना में पौधा सप्लाई करने वाले सप्लायर व मजदूरी करने वाले मजदूरों के खाते में राशि का भुगतान भी किया गया है। इस क्रम में वहां अधिकांश पौधे मर गए। बाद में तीन साल बाद मनरेगा के लोकपाल ने उक्त योजनाओं की जांच की और वहां गड़बड़ी के आरोप को लेकर बीपीओ, मुखिया, पंचायत सचिव, सहायक व कनीय अभियन्ता, रोजगार सेवक सहित 16 लोगों पर 4 लाख 86 हजार 837 रुपए का अर्थ दंड लगाया। जिसे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देश पर 2023 के अक्तूबर माह में प्रखंड के कोषागार में जमा भी कर दिया। इसके बाद अचानक 21 नवंबर को चान्हो के एक कनीय अभियंता व दो रोजगार सेवक को संविदा समाप्त करने का लेटर थमा दिया गया। मनरेगाकर्मियों का कहना था कि योजना व राशि में गड़बड़ी को लेकर रोजगार सेवकों की सेवा समाप्त करने का निर्णय पूरी तरह गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


उत्तराखंड:बीते 17 दिनों से कई टीमें बचाव अभियान में जुटी थीं। पहले ऑगर मशीन से सुरंग में पाइप डाला जा रहा था, लेकिन लक्ष्य से 12 मीटर पहले ही बाधाएं आने की वजह से मशीन काम नहीं कर पाई। इसके बाद रैट माइनर्स की टीम को बुलाया गया। जिसे आज दोपहर श्रमिकों को बाहर निकालने में सफलता मिली। बताते चलें कि, सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में केंद्र व राज्य सरकार की 20 एजेंसियां जुटी रहीं। चारधाम महामार्ग परियोजना के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में हादसे के बाद सुरंग निर्माण करवा रही कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस व होमगार्ड्स की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची थी।
तकनीकी कारणों के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन लंबा खिंचने पर केंद्र सरकार की अन्य एजेंसियां भी यहां पहुंच गईं। इनमें बीआरओ, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, लार्सन एंड टूब्रो, टीएचडीसी, ओएनजीसी, भारतीय सेना, डीआरडीओ, परिवहन मंत्रालय व कोल इंडिया और रैट माइनर्स भी शामिल हुए।
इनके बीच समन्वय के लिए भारत सरकार के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, राज्य सरकार में सचिव नीरज खैरवाल, आपदा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, एनएचआईडीसील के एमडी महमूद अहमद, परिवहन मंत्रालय में सचिव अनुराग जैन, उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इनमें से कई अधिकारी हादसे के बाद से ही सिलक्यारा में ही डेरा डाले हुए थे। वहीं, सीएम धामी भी सिलक्यारा में ही कैंप कार्यालय बनाकर डटे हुए थे। नौवें दिन देर शाम टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया।
देर शाम इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे। 10वें दिन एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचाया गया। जिससे श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई। उसके बाद लगातार श्रमिकों को इसी पाइप से खाना भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धनबाद : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बाघमारा के कुमारजोरी पंचायत एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार के दौरान कुमारजोरी से 353 एवं चिरकुंडा वार्ड संख्या 2 से 30 आवेदन प्राप्त हुए।
इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बताया कि शिविरों में लोगों ने पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। आज के शिविर में 383 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 366 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर ली गई है। आवेदनों की जांच कर स्वीकृत प्रदान कर निष्पादित किया जाएगा।
शिविरों में अबुआ आवास योजना के 228, मुख्यमंत्री पशुधन के 31, जाति प्रमाण पत्र के 26, आयुष्मान कार्ड के 23, सर्वजन पेंशन योजना के 11, किसान क्रेडिट कार्ड के 10 सहित सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित 383 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर के दौरान कल्याण मंच से 56 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, एसएचजी महिला समूह की 153 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 50 कंबल, 2 छात्रों को साइकिल के लिए चेक सहित 261 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
5 लोगों का राजस्व अभिलेख में, 62 का आधार एवं राशन कार्ड में तथा 8 लोगों के बिजली बिल में सुधार किया गया।
बाघमारा के शिविर में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही आवेदनों की जांच कर त्रुटि रहित इंट्री करने का कर्मियों को निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के सीलम स्थित 218 सीआरपीएफ कैंप में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली।घटना के बाद उसकी मौत हो गई है।मृत जवान हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और उसका नाम संजय कुमार है।घटना के बाद गुमला के एसपी हरविंदर सिंह, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सीआरपीएफ कैंप पहुंचे।हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

बताया जाता है कि जवान ने बीते 20 नवंबर को ही 15 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी ज्वाइन किया था। उसकी माँ की तबीयत खराब रहती है जिसको लेकर वह छुट्टी में था और छुट्टी समाप्त कर वापस ड्यूटी में आया था। सोमवार की देर शाम 3 सदस्य डॉक्टरों की टीम के द्वारा जवान का पोस्टमार्टम किया है। वहीं, पूरे घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपराध

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के छिपादोहर थाना के पुलिस जवान काशीनाथ कुम्हार के साथ जानलेवा हमला व मारपीट करने मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार को लातेहार जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल सिंह पिता जोहन सिंह, किशोर खलखो पिता बिनसेट खलखो,निरंजन खलखो पिता बिनोद खलखो (तीनों हंसराज टोला, छिपादोहर) बबलू सिंह पिता बिनेशर सिंह व उमेश सिंह पिता बिहारी सिंह (दोनों खैराही टोला, छिपादोहर) शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस जवान से लूटी गई दो मोबाइल व बाइक का चाबी बरामद किया है। वहीं जवान के साथ मारपीट करने के लिए लोहे के कुदाल का प्रयोग किया गया था। उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल व एक बोलेरो वाहन भी बरामद किया है। इसकी जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ दिल्लू लोहरा ने छिपादोहर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d