उर्दू शिक्षक बहाली की मांग को लेकर 28 नवम्बर को राजभवन के समक्ष अमाया का महा धरना।

रांची:उर्दू शिक्षक बहाली की मांग को लेकर 28 नवम्बर को राजभवन के समक्ष आयोजित महाधरना को लेकर कल आमया संगठन ने मांडर प्रखंड परिसर में पोस्टर जारी किया।
संगठन के प्रखंड संयोजक फिरोज अंसारी ने कहा कि 23 वर्ष पूर्व बिहार सरकार ने झारखंड परिक्षेत्र अवस्थित प्राथमिक एवं मध्य विधालय के लिए 4401 उर्दू शिक्षक के पद सृजित किया था जिसे अबतक नही भरा जा सका आज भी 3712 उर्दू शिक्षक के पद खाली है,
शिक्षक नही रहने के कारण उर्दू भाषी छात्र उर्दू विषय की पढ़ाई से वंचित हो रहें हैं वही स्कूलों में उन्हें उर्दू भाषा लिपि में किताबें भी नही दी जा रही है, महागठबंधन सरकार ने चुनावी में वादा किया था कि उर्दू शिक्षक के पदों पर बहाली कि जाएगी लेकिन चार वर्ष होने को है अबतक प्रकिया शुरू नही हुई।
जिसके विरोध में और बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर 28 नवम्बर को राजभवन के समक्ष महाधरना रखा गया है जिसमें मांडर प्रखंड से भी लोग शामिल होंगे।
इस मौके पर रिसालत अंसारी,
साकीर अंसारी, आज़ाद अंसारी, एकराम अंसारी,जाहिद अंसारी जावेद अंसारी, इब्राहिम अंसारी, मो इस्तियाक, अर्शील मजिद, हसन अंसारी आदि शामिल थे।