झारखंड कर्मचारी चयन आयोग प्रतियोगी परीक्षाओं में नियुक्ति के नाम पर विद्यार्थियों से ठगी

रांची : प्रतियोगी परीक्षाओं में नियुक्ति के नाम पर विद्यार्थियों से लगातार ठगी हो रही है. इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भी सूचना मिल रही है. आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है. आयोग ने परीक्षार्थियों को इस तरह की ठगी से बचने की सलाह दी है. इस संबंध में आयोग ने सूचना जारी कर दी है.
सूचना में कहा गया है कि ऐसी अफवाह सुनने को मिली है कि कुछ तत्व प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाले विभिन्न आयोगों और संगठनों के परीक्षार्थियों को नियुक्ति के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं. विद्यार्थियों से उनके एडमिट कार्ड सहित मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और धोखाधड़ी से पैसे भी ठग ले रहे हैं, ऐसे में आयोग के परीक्षार्थी और उनके अभिभावक सचेत रहें.