झारखण्ड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय का आगमन नगर निगम ने किया साफ सफाई।

आगामी झारखण्ड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय का आगमन झारखण्ड की राजधानी राँची में प्रस्तावित है। उक्त के आलोक में राँची नगर निगम के द्वारा विशेष सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे पेड़ों की छटाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था, पोल एवं दीवारों का रंग-रोगण, चौक-चौराहों का रंग-रोगण, खुली नालियों पर स्लैब की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव इत्यादि कार्य किया जा रहा है। इस संदर्भ में आज दिनांक 13.11.2023 को प्रशासक श्री अमीत कुमार, भा०प्र०से० के द्वारा एयरपोर्ट रोड, हीनू चौक, बिरसा चौक, बाईपास रोड, हरमू रोड होते हुए न्यू मार्केट चौक तथा राज भवन के साथ-साथ अन्य मुख्य पथों की साफ़-सफ़ाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमे उनके द्वारा निदेश दिया गया कि सभी पथों की 24 घंटे लगातार पूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करे। इस क्रम में उनके द्वारा बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति की सफाई और शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उनके द्वारा इंफोर्समेंट शाखा के पदाधिकारियों को नो वेंडिंग जोन में खड़े दुकानों को हटवाने तथा सड़क किनारे लगातार अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा हाॅटिकल्चर शाखा को शहर के सभी मुख्य मार्गों और शहरव्यापी बागवानी पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया।मौके पर अपर प्रशासक श्री कुंवर सिंह पाहन, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित