दो दिवसीय बैंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय फतेहपुर जामताड़ा की टीम बनी विजेता।

0
Img 20231118 Wa0005
Spread the love

पाइप बैंड में रांची, जामताड़ा और ब्रास बैंड में वेस्ट सिंहभूम की टीम बनी विजेता

रांची:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वाधान में खेलो झारखंड अंर्तगत राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता रांची के खेल गांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
16 एवं 17 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों के बालक एवं बालिका प्रतिभागीयों ने उपस्थित दर्शक एवं जूरी मेंबर्स का अपने बैंड प्रदर्शन से मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बैंड की शानदार धुनों का प्रदर्शन करते हुए पाइप बैंड के बालिका वर्ग में जामताड़ा की टीम तथा बालक वर्ग में रांची की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य विजेता बनी, वहीं ब्रास बैंड में वेस्ट सिंहभूम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट कंडक्टर के अवार्ड से जामताड़ा के मंजारी किस्को को सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट कंडक्टर कंसोलेशन खूंटी की भुमिका कुमारी और सिमडेगा की नोबिना कुमारी को दिया गया।
विजेता टीमों को प्रतियोगिता के जूरी मेंबर भारतीय सेना के यूनिट नाइन महार के सूबेदार सोहन सिंह और नायक शेखर कार्तिक, राज्य परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा प्रसाद एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेग ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने बताया कि विजेता टीम के लिए 25 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जाएगी, जिसके पश्चात वे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य और राज्य में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d