पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक महिला अचानक काफिला के सामने आई,इलाके का थाना प्रभारी सस्पेंड।

रांची । झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी त्रुटि हुई। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक महिला अचानक काफिला के सामने आ गयी। मामला कुछ बढ़ता की स्पेशल प्रोटेक्शन समूह की पूरी टीम हथियारों से लैश गाड़ी को घेर लिया। काफिला में अचानक ब्रेक लगने से पीएम चोटिल नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार महिला कई वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए बीच सड़क पर ही रूक गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सुरक्षा में तैनात एसपीजी और जिला पुलिस के अधिकारियों ने महिला को हटाया। फिर काफिला आगे की ओर बढ़ा। मामला पूरा गार्डन फ्रेश के पास घटी, जो कैमरा में कैद भी हुआ हैं। इस मासले में रांची पुलिस से सुरक्षा में चूक को लेकर पीएमओ सवाल भी पूछ सकती है।