बलियापुर में सरकारी जमीन को कब्जा करने के खिलाफ आमझर पंचायत के ग्रामीणों ने कीया सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत।

सरकारी जमीन को कब्जा करने के खिलाफ आमझर पंचायत के ग्रामीणों ने कीया सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत।
बलियापुरः आमझर पंचायत स्थित जमीन पर आमझर पंचायत के मुखिया के द्वारा गैराबाद जमीन को कब्जा किए जाने के खिलाफ बुधवार से खेरवाल जुमीद गांवता के सैकड़ों आदिवासी महिला व पुरूष ढोल नगाड़ों के साथ आमझर पंचायत भवन स्थित जमीन पर सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू कर दिया। दस सूत्री मांग शामिल हैं। 22 नवंबर से भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। शामिल ग्रामीणों का कहना है कि बलियापुर सीओ व अंचल के अधिकारियों व कर्मियों ने दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देने की बातें कही थी। इसके बावजूद अभी तक रिपोर्ट नहीं दिया गया। कहा कि हाल सर्वे खाता नंबर 399 गैराबाद खाते की जमीन पर मुखिया के द्वारा छेड़छाड़ की गई हैं। जो गलत है। मुखिया द्वारा आदिवासी विरोधी का काम कर रहा है। जमीन हड़पना चाहता है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित जांच कर कार्यवाही का मांग किया। दूसरी ओर आमझर पंचायत के मुखिया ने आरोप को गलत बताया। खेरवाल जुमिद गांवता द्वारा सत्याग्रह कार्यक्रम में सभी आंदोलनकारी के पास नारे लिखे तख्तियां थे