बाबूलाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया प्रश्न चिह्न उच्चस्तरीय जांच की मांग

रांची। भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिह्न का उठ रही है । मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह लगभग 9:15 बजे रांची में एसएससी आवास से फकत 50 मी दूर रेडियम रोड पर पीएम की गाड़ी के सामने एक महिला आ गई थी। अब इस मामले में राजनीतिक बिसात शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार और रांची पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
बाबूलाल मरांडी ने सीएम से जांच की मांग की –
राजधानी रांची में देश के प्रधानमंत्री काफिले के बीच में एक महिला के सामने आ जाने को सुरक्षा व्यवस्था में भारी भूल बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है । उन्होंने ट्विटर (एक्स) पर लिखा कि जो राज्य अपने प्रधानमंत्री को ढंग से सुरक्षा नहीं दे सकता । वह आम आदमी को क्या सुरक्षा देगा ? बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम की गाड़ी के ठीक सामने किसी व्यक्ति का अचानक आ जाना सुरक्षा में भारी चूक है। उन्होंने कहा कि हमारा देश पहले भी कई बड़े हादसे देख चुका है। उन्होंने कहा कि चूक के ऐसे मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।