राँची की सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण की वजह से एमजी राेड ओवरब्रिज के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है।

0
Whatsapp Image 2023 11 16 At 10.13.15
Spread the love

राँची। सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण की वजह से एमजी राेड ओवरब्रिज के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है। 16 से 18 नवंबर तक रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन नहीं हाेगा। ट्रैफिक एसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। इसके तहत सुजाता चाैक की ओर से राजेन्द्र चाैक की ओर जाने वाले सभी वाहन विद्यापति चाैक हाेते हुए चैंबर भवन माेड़ से होकर कडरू ब्रिज के नीचे से अरगोड़ा चाैक हाेते हुए जाएंगे।

हिनू से मेकाॅन चाैक हाेकर सुजाता चाैक जाने वाले वाहन देवेन्द्र मांझी चाैक, कडरू ब्रिज हाेकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। कुसई घाघरा से कमांडेंट आवास माेड़ हाेकर सुजाता चाैक जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास माेड़ से मेकाॅन चाैक, देवेन्द्र मांझी चाैक, कडरू ब्रिज हाेकर जाएंगे। मालूम हाे कि सिरमटोली फ्लाईओवर में गर्डर चढ़ाने का काम हाेना है, इसलिए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d