साहेबगंज के पुलिस अधीक्षक श्री नौशाद आलम ने क्रॉस कंट्री दौड़ का किया उद्घाटन।

0
Img 20231113 Wa0017
Spread the love

साहेबगंज:टाईगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर रेलवे मैदान,सकरीगली में दो दिवसीय 58वी अंतरराज्य जूनियर एवम सिनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन टाईगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली के द्वारा जिला एथलेटिक्स एवम जिला ओलंपिक संघ के सहयोग से क्रॉस कंट्री दौड़ के साथ प्रारम्भ हुआ जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक श्री नौशाद आलम ने पुरुष प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर कर किया। दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अवसर पर
पुरुष एवम महिला सिनियर क्रॉस कंट्री दौड़, जुनियर वर्ग बालक एवम बालिका अंडर
अंडर 08आयु वर्ग 50 मी.,
10 वर्ष लिए 60 मी.,200 मी,अंडर 12 वर्ष लिए 60 मी.,300 मी,अंडर 14 वर्ष लिए 60 मी.,200 मी., लंबी कूद, किड्स जेवलिन,,अंडर 16 वर्ष लिए 80 मी.,400 मी., 1000 मी.,लंबी कूद, ऊंची कूद,जेवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो,
पुरूष एवम महिला वर्ग के लिए 100मी., 200मी.,400 मी.800 मी.,1500 मी., शॉट पुट,जेवलिन थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कुद,4 गुणा 100 मी.,4 गुणा 200 मी. मिक्स रीले समेत अन्य स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सभी विजेता खिलाड़ियों को 14 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

       *परिणाम*

क्रॉस कंट्री दौड़ पुरूष 08 किलो मीटर
प्रथम -सुजीत सरकार – राजमहल
द्वितीय – बिट्टू मरांडी-सकरीगली
तृतीय – ऋतु राज – साहेबगंज
चतुर्थ -लारेंस हेंब्रम – साहेबगंज
पंचम – मो.तोहिउद्दीन- साहेबगंज

क्रॉस कंट्री दौड़ महिला 03 किलो मीटर
प्रथम- शारदा कुमारी- भागलपुर
द्वितीय – शिखा मंडल-मालदा
तृतीय – ललिता उरांव- साहेबगंज
चतुर्थ – रोशनी कुमारी – साहेबगंज
पंचम – रिंकी कुमारी – साहेबगंज

  दोनो ग्रुप के विजेता प्रतिभागियों प्रथम से पांच स्थान तक को क्रमश: 5000,3000,2000,1000,1000 हज़ार रुपए एवम ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।
     दोनो ग्रुप के विजेता प्रतिभागियों प्रथम से पांच तक को क्रमश: 5000,3000,2000,1000,1000 हज़ार रुपए प्रदान किया जाएगा।

किड्स जेवलिन अंडर 14 बालक
प्रथम – युवांश देव
द्वितीय – कृष्णा यादव
तृतीय – अफराज अंसारी

जेवलिन अंडर 16 बालक
प्रथम – विवेक यादव
द्वितीय – प्रथ्वी मंडल
तृतीय – हरिदेव मंडल

जेवलिन पुरुष वर्ग
प्रथम – नीरज यादव
द्वितीय – विवेक यादव
तृतीय – शिवम मंडल

शॉटपुट पुरुष वर्ग
प्रथम – शुभांकर रजक
द्वितीय – एस के अजहर
तृतीय – बिपिन कुमार

लंबी कूद अंडर 14 बालिका
प्रथम – ज्योति कुमारी
द्वितीय – सुमित्रा मंडल
तृतीय – रौशनी कुमारी

लंबी कुद अंडर 16 बालिका
प्रथम – चूमकी कुमारी
द्वितीय – कंचन कुमारी
तृतीय – सोनम कुमारी

शॉटपुट अंडर 16 बालक
प्रथम – मो अली
द्वितीय – हरिदेव मंडल
तृतीय – सुजीत मंडल

शॉटपुट अंडर 16 बालिका
प्रथम – मिस्टी कुमारी
द्वितीय – क्रांति कुमारी
तृतीय – ईशा कुमारी

लंबीकूद अंडर 14 बालक
प्रथम – गोलू मंडल
द्वितीय – सोबिक मंडल
तृतीय – गोपी मरांडी

   इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष,कोच अशोक कुमार,योगेश यादव,आशीष रंजन,सुमन कुमार,रजाद्दीन, संतोष कुमार, रमेश चौधरी, गौतम यादव,गौतम मंडल, हरिवंश साहनी,मनीष गुप्ता, आकाश यादव, शर्मिला कुमारी, निमाई चौधरी, बिपिन कुमार तालझारी थाना से प्रदीप कुमार समेत टाईगर क्लब के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d