हेमंत सोरेन की सरकार अपराध पर लगाम व लोगों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित: सांसद विजय हांसदा

ज़िले का 13 वां थाना बना जिरवाबाड़ी ओपी
सांसद, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
साहिबगंज। 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर जिरवाबाड़ी ओपी जिले के 13 वां थाना बन गया। बुधवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त रामनिवास यादव व पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सांसद ने बताया कि हेमंत सोरेन की सरकार अपराध पर लगाम व लोगों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में जिरवाबाड़ी ओपी को थाना व गंगा रिवर थाना स्थापित करने का निर्णय लिया था। राज्य स्थापना दिवस पर जिरवाबाड़ी ओपी अब थाना के रूप में जाना जाएगा। जल्द ही यहां थाना स्तर की सभी सुविधा व पर्याप्त बल मुहैया कराया जाएगा। वहीं रिवर थाना की कवायद भी चल रही है। उपायुक्त रामनिवास यादव ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जिरवाबाड़ी थाना स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा। वहीं रिवर थाना के लिए जमीन की तालश की जा चुकी है। जल्द ही भवन बनाने की कवायद शुरू होगी। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने कहा कि जिरवाबाड़ी ओपी के थाना बनने से अब यहां के किसी मामले में पुलिस पदाधिकारियों को केस दर्ज कराने बोरियो थाना नहीं जाना पड़ेगा। जिरवाबाड़ी में सारी सुविधा होगी। रिवर थाना भी जल्द ही शुरू होगा। विभाग व सरकार को पर्याप्त बल व अन्य सुविधाओं को लिखा गया है। इस अवसर पर डीएफओ मनीष तिवारी, सदर एसडीओ रवि जैन, एडीपीओ राजेन्द्र दूबे, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, झामुमो जिला अध्यक्ष मो शाहजहां अंसारी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, प्रो नजरुल इस्लाम, प्रो मोज़म्मिल हक़, केताबुद्दीन शेख, राजू अंसारी, गोपाल यादव, अरुण सिंह, सुरेश साह, मनोज चौरसिया, पप्पू अंसारी, अखिलेश यादव, नीलेश यादव, बम बम यादव, नीरज चौरसिया, शादाब अंसारी, शिवम यादव व कांग्रेस महासचिव मो कलीमुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।