13सितंबर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला पुरुष बॉक्सिंग में हिस्सा लेने 17टीम सदस्य b रांची से बोकारो रवाना।

0
Img 20230914 Wa0005
Spread the love

रांची जिला से 17 सदस्य टीम राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए बोकारो रवाना।

रांची :13 सितंबर- 16वां राज्यस्तरीय सिनीयर महिला पूरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की 17 सदस्य टीम आज रांची से बोकारो के लिए रवाना हुआ। रांची टीम में पूरुष 48 से 51 किग्र में अविनाश कुमार 51 से 54 में अनुज बिलुंग 54 से 57 में रोहित तिर्की 57 से 60 में निखिल मुंडा 60 से 63.5 में सचिन कुमार पांडेय 63.5 से 67 किग्र में के पॉल बाबू 67 से 71 किग्र में सोनू रजक 75 से 80 में शशि शेखर +92 किग्र में देवराज मिंज वहीं महिला टीम में 45 से 48 किग्र में काजल कुमारी 48 से 50 किग्र में रजनी कुमारी 50 से 52 किग्र में कीर्ति 60 से 65 किग्र में खुशबू कुमारी सहित टीम मैनेजर अभिषेक कुमार टीम कोच राज ठाकुर टीम के साथ आरजे के रूप में रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बिमल आनन्द नाग रवाना हुए।इस अवसर पर अध्यक्ष विनय सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को टी-सर्ट उपहार स्वरूप प्रदान किया और कहा आशा करता हुं टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने बताया राज्यस्तरीय सीनियर बॉक्सिंग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी कड़ा परिश्रम किये है पदक अवश्य लेकर लौटेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिमल आनन्द नाग, गुलाम जावेद,इबरार कुरैशी,सिन्टू कुमार,कमल किशोर कच्छप, नौसाद खान गुलाम गौस कुरैशी,राज ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d