24 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2023 तक “आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त महोदय ,गोड्डा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।
आमजमानस की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर “आपकी योजना-आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम का होगा आयोजनः-उपायुक्त,गोड्डा
शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं विभिन्न योजनाओं से नए लाभुकों को लाभान्वित करना पहली प्राथमिकता- उपायुक्त,गोड्डा
जिला, प्रखंड, पंचायत के साथ गांव स्तर पर “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार वृहद रूप करें।- उपायुक्त,गोड्डा
अबुआ आवास योजना से जुड़े सुयोग्य लाभुकों का आवेदन कैम्प के माध्यम से प्राप्त किया जायेगाः- उपायुक्त,गोड्डा
“आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार’ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश….
आमजनों के समस्याओं का त्वरित निदान करने के उदेश्य से “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 201 पंचायतों में निर्धारित तिथि एवं निर्धारित समयानुसार आयोजित किए जाएंगे।- उपायुक्त
गोड्डा: डीआरडीए स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय ,गोड्डा की अध्यक्षता में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महोदय के द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी 201 पंचायतों में आयोजित किया जा रहा हैं। साथ ही 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक जिले के 9 प्रखंड़ो के सभी पंचायतों में “आपकी योजना- आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आमजमानस की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को “आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किए जाए।इसके अलावे बैठक के दौरान महोदय के द्वारा संबंधित प्रखंड़ो के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अभियान के सफल संचालन को लेकर टीम भावना के साथ कार्य करने एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट प्रस्तुत के निर्देश दिए गए , साथ प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर महोदय के द्वारा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। आगे उन्होंने प्रचार-प्रसार के अलावा जिले के शत् प्रतिशत योग्य लाभुको को योजना से लाभान्वित करने व योजनाओं से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत कराने के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “आपकी योजना- आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत् पंचायत व ग्राम स्तर पर योजनाओं को सेचुरेटेड किया जाएगा। साथ ही अभियान के तहत् अबुआ आवास योजना को लेकर आवेदन प्राप्त किए जायेंगे, बैठक के क्रम में महोदय के द्वारा बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा का वितरण, साईकिल वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा सरकार के योजनाओं से सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। *उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गोड्डा एवं महागामा अनुमंडल के विभिन्न वार्डों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार कैंप का आयोजन किया जा सके। उक्त कैंप में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कीट बेस्ड जांच सहित दवाइयां का उपलब्ध कराई जाए ,साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को कैंप में प्रतिनियुक्त किया जाए। उक्त बैठक के दौरान महोदय के समक्ष अबुआ आवास से जुड़ी जानकारियां प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा बताया गया कि कैंप के माध्यम से फलदार वृक्ष के पौधे ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए की पौधा वितरण की सूची अपने-अपने प्रखंडों में डॉक्यूमेंट रखें जाए। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,गोड्डा को निर्देश दिए गए की “आपकी योजना- आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रखंडों में बृहत प्रचार -प्रसार हेतु सामग्री यथा:- जिंगल, कट आउट, होर्डिंग, पंपलेट उपलब्ध कराएं जाए, ताकि आमजनों को कार्यक्रम के पूर्व जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा जानकारी दी गई कि , “आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार” में कैम्पों के माध्यम से आई डी कार्ड वितरण करने के अलावा स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने कैम्प में जाने वाले लोगों से अपील करते हुए कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु शिविर में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक या कोई भी पहचान की कॉपी अवश्य लेकर जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो। आगे कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही उन्होंने ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि “आपकी योजना- आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण कार्यक्रम के माध्यम से किया जा सके। साथ ही उन्होंने “आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि हर दिन अपने-अपने चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त महोदया ,गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी,महागामा श्री राजीव कुमार ,उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर , कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती मोनिका बास्की, जिला नजारत उपसहार्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी,गोड्डा श्री श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा सह जिला कल्याण पदाधिकारी,गोड्डा श्री अविनाश कुमार ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीशा कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भू-संरक्षण पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचलों के अंचल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित