रांची से भागलपुर जा रही वनांचल एक्सप्रेस से शनिवार की सुबह एक मोबाइल चोर पकड़ा गया। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

0
Img 20231022 Wa0006
Spread the love

रांची से आ रही वनांचल एक्सप्रेस में धराया चोर।

साहिबगंज : रांची से भागलपुर जा रही वनांचल एक्सप्रेस से शनिवार की सुबह एक मोबाइल चोर पकड़ा गया। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

उधर, साहिबगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

टमटम स्टैंड के पास रहने वाले भाजपा नेता कुंदन कुमार साह का बेटा इंद्रनील साह पूजा की खरीदारी कर वनांचल एक्सप्रेस से रांची से लौट रहा था।

उसकी सीट एस सेवन में साइड में थी। उसके बैग में एक नया लैपटाप, आइ फोन व कुछ कपड़ा था।

वह बैग सीट के नीचे रखकर सो गया। तीनपहाड़ में उसके साथ आ रहा साहिबगंज का ही अंकित पासवान उसे जगाने गया।

इस क्रम में एक युवक को बैग लेकर जाते देखा। उसने उक्त युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने बैग अपना बताया। दोनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया।इसी क्रम में ट्रेन खुल गई।

दोनों युवक उसे लेकर साहिबगंज पहुंचे और जीआरपी के हवाले कर दिया। उतरने के बाद उक्त चोर बेहोश होने का नाटक करने लगा। लोगों ने उसपर पानी भी डाला।

बताया जाता है कि उक्त मोबाइल चोर ने सुबह में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से सद्दाम नामक व्यक्ति का मोबाइल भी टपा लिया था। पकड़े जाने पर उसके पास बरामद मोबाइल पर लगातार काल आ रहा था।

इंद्रनील ने जब काल रिसीव किया तो उसने अपने मोबाइल के चोरी होने की जानकारी दी। उसने बताया कि वह कहलगांव पहुंच गया था लेकिन लौट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed