झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सभी जिलों के एसपी आए हरकत में, लोहरदगा एसपी ने न्यायालय का किया निरीक्षण।

एसपी ने किया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
लोहरदगा : राज्य की अदालतों के अधिवक्ताओं और जजों के आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जिले के एसपी को कई दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके बाद लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने कोर्ट परिसर, जज और उनके आवासीय कॉलोनियों का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई दिशा निर्देश दिए।
जिले के कोर्ट परिसर में अब सुरक्षा व्यस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, साथ ही पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जायेगा जिससे अधिवक्ताओ और जजों के साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की सेंधमारी न हो सके।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोर्ट परिसर में चाहरदीवारी, गेट, फेन्सिंग वायर और सीसीटीवी कैमरा लगाने और अन्य व्यवस्था मजबूत करने का लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने निर्देश दिया है जल्द ही लोहरदगा कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सारे उपकरण लगाए जाएंगे, लोहरदगा एसपी अपने स्तर से लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग भी करेंगे।