अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी ने जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी को जामताड़ा के अतिरिक्त मधुपुर, जामा एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र की दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

0
Whatsapp Image 2023 08 20 At 18.17.15
Spread the love

राहुल गांधी जी मल्लिकार्जुन खड़गे और अविनाश पांडे जी ने जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी को जामताड़ा के अतिरिक्त मधुपुर, जामा एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र की दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

क्षेत्र में खुशी के लहर..बधाई देने वालों का लगा तांता

पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा-इरफान अंसारी

विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

सरकार की सभी योजनाओं को जनता एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का करूंगा काम

कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा


अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी द्वारा राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान हेतु जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी को जामताड़ा के अतिरिक्त मधुपुर, जामा एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। डॉ. इरफान अंसारी को इन विधानसभाओं का दौरा कर प्रशासन और अन्य सरकारी संस्थानों के साथ स्थानीय मुद्दों के संबंध में “जन सुनवाई ” कर संगठन और गठबंधन सरकार की गतिविधियों को पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है।

यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. इरफान अंसारी ने सोनिया गांधी जी राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पांडे जी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की मैं कांग्रेस पार्टी का एक सच्चा कार्यकर्ता हूं। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। संगठन को सशक्त करने के साथ साथ हमारी गठबंधन सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक और भी सुगमता के साथ पहुंचाने का कार्य करना करूँगा।

विधायक डॉ इरफान अंसारी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है। विधायक जी को बधाई देने वाले का ताता लगा हुआ है। सभी कार्यकर्ताओं ने माना कि उनके विधायक इरफान अंसारी ना केवल जामताड़ा बल्कि पूरे झारखंड सबसे लोकप्रिय विधायक हैं और पार्टी ने जो निर्णय लिया है वो आने वाले समय मे बिल्कुल सही साबित होगा।

मौके पर मुक्त मंडल दीपिका बेसरा देवीसन हसदा रफीक अनवर जीवेस्वर मिश्रा परिमल टुडू परिमल मंडल सुबोध ओझा मुन्ना जैन अभय पांडेय बुलु चक्रवर्ती मल्लिक मिश्रा बीरबल अंसारी मीरूदी सोरेन मोंगली मुर्मू जय प्रकाश तिवारी भगीरथ पंडित मुबारक अंसारी पिंटू तिवारी परवेज रहमान दानिश रहमान सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed