दुमका में सड़क हादसे में हुई तीन युवकों की मौत से आक्रोशित छात्रों व मृतकों के परिजनों ने किया दुमका साहिबगंज मुख्य मार्ग को सुबह 9 बजे से जाम

0
Fb Img 1698627701992
Spread the love

बीते शुक्रवार को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी डाउन के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई थी तीन युवकों की मौत

एसडीपीओ नूर मुस्तफा,बीडीओ समेत वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद शाम के सात बजे हटाया गया जाम

गोपीकांदर थाना क्षेत्र में बीते 27 अक्टूबर,शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी| बताते चलें कि थाना क्षेत्र के जियापानी डाउन में पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत से आक्रोशित छात्रों और मृतकों के परिजनों ने आज रविवार को दुमका-साहिबगंज मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।छात्रों और परिजनों ने आज रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे सड़क जाम कर दिया।जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र अमड़ापाड़ा प्लस टू हाई स्कूल के छात्र थे। छात्र व परिजन जाम लगाकर जिला प्रशासन से आश्रितों को उचित मुआवजा देने,उनके नाम से प्रत्येक वर्ष मैराथन दौड़ शुरू करने एवं प्रत्येक मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा,पाकुड़ डीएसपी बीएन प्रसाद,गोपीकांदर बीडीओ सह सीओं अंनत कुमार झा, काठीकुंड सीआई सुशील कुमार सहित अमड़ापाड़ा दरोगा,गोपीकांदर एएसआई राजन सिंह,भरत भूषन सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुँचे। जाम को देखते हुए महिला पुलिस बल को भी बुलाया गया।सड़क जाम से गुम्मामोड़ से लेकर अमड़ापाड़ा और दुर्गापुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में यात्री वाहन,कोयला गाड़ी, मालवाहक वाहन,छोटे-बड़े वाहन सहित सैकड़ों वाहन फंस गए। जाम के कारण यात्री व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों द्वारा छात्रों व परिजनों को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देने के बाद तकरीबन शाम के सात बजे जाम हटा दिया गया|मौके पर बीडीओ ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के मुताबिक जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान कर दिया जाएगा|इसके अलावा बीडीओ द्वारा दुमका साहिबगंज मुख्य मार्ग पर जियापानी डाउन के समीप स्पीड ब्रेकर बनवाने,सोलर लाइट लगवाने एवं जियापानी मोड़ के पास 24 घंटे गार्ड तैनात करने का भरोसा दिया गया|पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद छात्रों व परिजनों ने तकरीबन दस घंटे के जाम के बाद जाम हटा लिया|खबर लिखे जाने तक जाम हटा लिया गया था|वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d