राजमहल पहाड़ मामले की सुनवाई एनजीटी में आज,सुनवाई में भाग लेने पहुंचे अरशद दिल्ली।

0
Img 20230813 Wa0012
Spread the love

राजमहल पहाड़ मामले की सुनवाई एनजीटी में आज

सुनवाई में भाग लेने पहुंचे अरशद दिल्ली

हिमालय से पांच हजार वर्ष पुराना है राजमहल पहाड़ी

सभी की नजरें आज की सुनवाई पर टिकी

03 अगस्त को सुनवाई टल चुकी है

साहिबगंज :पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर द्धारा ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व राजमहल पहाड़ पर अवस्थित विलुप्त होती आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय व पहाड़ पर अवस्थित कीमती दुर्लभ जड़ी बूटी पेड़ पौधे जीव जंतु गंगा नदी जलीय जीव जंतु पहाड़ी झरने फॉसिल धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहर को बचाने व अंधाधुंध अवैध खनन क्रशर परिवहन पर रोक लगाने व आम लोगों को जल वायू ध्वनि प्रदूषण जाम से मुक्ति दिलाने हेतु दायर याचिका संख्या ओए – 23/2017 पर आज एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में सुनवाई होगी.सुनवाई दिन के 10:30 बजे से होगी.सीरियल नंबर 05 पर मामला सूचीबद्ध है.सुनवाई चेयर पर्सन शिव कुमार सिंह की पीठ करेगी.सुनवाई में अपना पक्ष रखने के लिए इस मामले के याचिकाकर्ता अरशद भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.अरशद ने बताया कि कार्बन डेटिंग से पता चला है कि राजमहल पहाड़ी हिमालय पर्वत से पांच हजार साल पुराना है इसलिए इसके संरक्षण व संवर्धन की अत्यंत ही जरूरत है.सुनवाई पूर्व एनजीटी द्वारा राज्य के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी व ईडी को अपनी सीलबंद प्रगति रिपोर्ट दाखिल करनी है.बीते दिनों राज्य के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी जिले का हंगामेदार भ्रमण कर जा चुकी है.विदित हो की 03 अगस्त की सुनवाई अप्रिय कारणों से टल चुकी है.आज की सुनवाई पर सभी पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर राजनीतिज्ञ पत्थर कारोबारियों माफियाओं व आम लोगों की नजरें टिकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d