एटीएस को मिली बड़ी सफलता,ISIS के 2 आतंकवादी को ATS ने हजारीबाग और गोड्डा से किया गिरफ्तार।

झारखंड एटीएस ने गोड्डा और हजारीबाग से दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस से होने का प्रमाण मिला है। दोनों ही लोग सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से वीडियो भेज लोगों को गुमराह करते थे। उन्हें संगठन से जोड़ते थे। एटीएस ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के प्रमाण भी पाए हैं। जिन लोगों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है उनमें गोड्डा के असनबनी का रहने वाला आरिज हसनैन है। एटीएस को इस पर शक था। जांच करने के बाद एटीएस की टीम गोड्डा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर रांची ले आयी।
पूछताछ में किए कई खुलासे
रांची में गोड्डा के आरिज हसनैन ने पूछताछ के दौरान उसने हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के मो नसीम के बारे बताया। एटीएएस उसे भी गिरफ्तार की है और उससे पूछताछ भी कर रही है। जांच के क्रम में एटीएस को आरिज हसनैन के मोबाइल टेलीग्राम का एक संदिग्ध चैट मिला। जिसके बारे में पूछने पर बताया कि यह हजारीबाग के नसीम से किया गया चैट है। नसीम भी आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है और उसने ही “जेहाद’ और “कुफ बीथ तागूत” पुस्तक भेजी। ये दोनों किताबें जिहाद और आईएसआईएस के नजरिया को बताता है।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के संगठनों से भी संपर्क
एटीएस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नसीम ने ही आरिज हसनैन को आईएसआईएस संगठन का “Bayth” यानी दीक्ष भेजा है। ये पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ संपर्क में है। इसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अल अक्सा को यहुदियों से आजाद करना है। नसीम ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मिडिया के माध्यम से विभिन्न आतंकी संगठनों का प्रतिबंधित विडियो इत्यादि देखकर अपने साथियों में इसका प्रचार भी करने लगा। इसी क्रम में वर्ष 2020 से ही फेसबुक के माध्यम से कई कश्मीरी युवक-युवतियों के भी संपर्क आया है। एटीएस जिसकी जांच कर रही है।
एटीएस ने जांच में पाया
अपने जांच में एटीएस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधित आतंकी संगठन का सदस्य होना, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, फंड इकट्ठा करना, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करना, दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने जैसे संदेश विभिन्न लोगों के बीच भेजना, आतंकी संगठनों के सदस्यों का महिमा मंडन करना जैसे आपराधिक कृत्यों के सबुत पाए। जिसके आधार पर कार्रवाई की।
बता दें, झारखंड से अबतक पुलिस के द्वारा कई सदिग्ध आतंकियों की गिफ्तारी हो चुकी है जिसमें लोहरदगा से एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी होने के बाद मध्य प्रदेश के रतलाम से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लाया गया था जिसके बाद अब हजारीबाग और गोड्डा जिले से भी एक- एक आतंकी गिरफ्तारी संदिग्ध आतंकी गतिविधियों को लेकर की गई है. एटीएस की टीम को जिसके पास से कई अहम जानकारी मिली है. इसके साथ ही एटीएस की टीम ने डिजिटल डॉक्यूमेंट सहित मोबाइल, लैपटॉप जब्त करने की जानकारी मिल रही है।