रांची के एचईसी में 6000अवैध मकानों पर चलेगा बुल्डोजर।।

0
Img 20231028 Wa0011
Spread the love

Ranchi : राजधानी के धुर्वा इलाके के आनि और भुसूर मौजा में 300 एकड़ में बने करीब 6000 अवैध मकानों पर बुलडोजर का साया मंडरा रहा है. नवंबर से इन अवैध मकानों को हटाने का सिलसिला शुरू होगा. पिछले तीन दशक में धुर्वा में एचईसी की जमीन पर मामा नगर, लंका कॉलोनी, जेपी मार्केट, मौसीबाड़ी, पटेल नगर समेत 16 अवैध कॉलोनियां बस चुकी हैं. जबतक यह जमीन एचईसी के पास थी अतिक्रमणकारियों को दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जब झारखंड सरकार ने एचईसी से जमीन लेकर झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड को दे दिया है, तब से उनकी मुसीबत बढ़ गई है. आवास बोर्ड अतिक्रमणकारियों को अपनी जमीन से कब्जा हटाने के लिए अबतक 4 बार नोटिस भेज चुका है. अक्टूबर महीने में भी आवास बोर्ड ने कब्जाधारियों को नोटिस भेजा, जिसके बाद उनमें हड़कंप मचा हुआ है. वे लोग एकजुट होने लगे हैं. कई बैठकें भी हो चुकी है, जिसमें उन्होंने जमीन नहीं छोड़ने का फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d