धनबाद के बैंक मोड में हुए गोली कांड को लेकर चैंबर ने आज बंद का किया एलान

धनबाद: शनिवार की देर शाम को बैंक मोड़ के “कार सेंटर” के मालिक दीपक अग्रवाल को संध्या 8:30 बजे के आस-पास सामने से असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मार दिया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज एशियन जालान हॉस्पिटल में चल रहा है। इस घटना के विरोध में जिला चैंबर ने रविवार को बंद बुलाया है.
बयान जारी करते हुए कहा है कि, “फेडरेशन ऑफ़ धनबाद ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं सभी इकाई संगठन इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता है और दिनांक 29/10/2023 को ज़िला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स आह्वान करता है कि कल पूरा धनबाद ज़िला बन्द रहेगा और अपील की जाती है कि सुबह 11:00 बजे धनबाद ज़िला के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान को बन्द कर रणधीर वर्मा चौक पहुंचना है और आगे का निर्णय वहीं होगा।”