पहाड़ी रांची के पहाड़ी मंदिर का कांग्रेसियों ने तोड़ा ताला, भाजपा के नेता ने किया विरोध।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पहाड़ी मंदिर के ऑफिस के ताला तोड़ने का सांसद संजय सेठ ने किया विरोध
कांग्रेस मुगल शासन के पद चिन्हों पर चलकर सनातनियों का अपमान कर रही है
रांची के सांसद संजय सेठ ने पहाड़ी मंदिर के कार्यालय के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ताला तोड़े जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की है सांसद संजय सेठ ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किसके आदेश पर ताला तोड़ा गया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किसने अधिकार दिया ताला अगर खुलवाना ही था तो यह मजिस्ट्रेट के देखरेख में ताला खुलवाया जाना चाहिए था यह सरासर सनातन धर्म का अपमान है और कांग्रेस की गुंडागर्दी है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता रांची की जनता का यह अपमान है पहाड़ी मंदिर में करोड़ों लोगों की आस्था है कांग्रेस बाबा के करोड़ भक्तों का अपमान कर रही है जो उचित नहीं है वहीं प्रशासन सरकार के दबाव में कम कर रही है कांग्रेस के कार्यकर्ता कौन होते हैं ट्रस्ट का ताला तोड़ने वाले क्यों नहीं मजिस्ट्रेट के देखरेख में ताला खुलवाया गया एक और तमिलनाडु में सनातनियों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को छोड़कर तुगलक की फरमान पर उत्तर आई है ऐसा प्रतीत हो रहा है वहीं कांग्रेस झारखंड में हेमंत सोरेन के देखरेख में सनातनियों पर कुठाराघात कर रही है सरकार द्वारा सनातनी परंपरा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है सरकार अब नहीं चेती तो आने वाले समय में सनातनी माकूल जवाब देंगे