रांची के धुर्वा में नवरात्रि के शुभ अवसर पर DANDIYA BEATS 2023

0
Img 20231020 Wa0004
Spread the love


रांची:डांडिया और गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन वाओ इवेंट्स, फैंटेसी कल्चरल एकेडमी धुर्वा–बिरसा चौक एवं Gymholic Gym के द्वारा J.K Celebration Banquet, By-pass road, Dibdih, Ranchi में किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमहापौर रांची अजय नाथ शाहदेव ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा की त्योहार हमारे जीवन में खुशियों के रंग लेकर आते हैं। डांडिया और गरबा नवरात्रि के अभिन्न अंग हैं और हमारी संस्कृति को की पहचान हैं । इस आयोजन के लिए मैं आयोजकों की सराहना करता हूं।

कार्यक्रम की शुरुआत फैंटेसी कल्चरल एकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ हुई।

डांडिया बिट्स में डांडिया के साथ साथ लाइव डिजे, बच्चों का फैशन शो, बेस्ट कॉस्ट्यूम इत्यादि कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

इस भव्य आयोजन में वाओ इवेंट्स के महली गाड़ी, gymholic के अविनाश कुमार, फैंटेसी कल्चरल एकेडमी की केया घोष, जिनिया घोष, अभिषेक सिंह का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d