दुमका लोकसभा सीट के लिए दीपिका सिंह पांडे को नियुक्त किया गया प्रभारी।

इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करूंगी
दीपिका पांडे सिंह
महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को प्रदेश कांग्रेस ने दुमका संसदीय सीट चुनाव के लिए प्रभारी मनोनित किया है। मंगलवार को झारखण्ड कांग्रेस की हुई बैठक में महागामा विधायक के नाम पर सहमति बनी। साथ ही,
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी लोकसभा सीट के लिए संयोजक एवं प्रभारी की टीम पार्टी द्वारा तैयार कर गई है।
पार्टी की मजबूती प्राथमिकता
दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रभारी मनोनित किए जाने के बाद दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है। इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। केंद्रीय कमेटी को क्षेत्र के मुद्दों से अवगत कराना और आइएनडीआइए के दलों से समन्वय को लेकर कार्य होगा। स्थानीय मुद्दे, जमीनी आकलन और पार्टी की मजबूती मेरी प्राथमिकता रहेगी।