साहिबगंज के कन्हैया खुडानियां को अविलंब गिरफ्तार करे डीएफओ – अरशद,एक साल से फरार चल रहा है अभियुक्त

कन्हैया खुडानियां को अविलंब गिरफ्तार करे डीएफओ – अरशद
मामला वन क्षेत्र में अवैध खनन का
एक साल से फरार चल रहा है अभियुक्त
साहिबगंज: वन क्षेत्र में बिना अनुमति के पत्थर खनन करने के नामजद अभियुक्त ज़िले के नामचीन पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानियां को पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने डीएफओ मनीष तिवारी से अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.विदित हो की पिछले वर्ष माह जुलाई में कन्हैया खुडानियां के ख़िलाफ़ मंडरो अंचल के मौजा – जानीभिठटा में सरकारी जंगल में पेड़ों को काटकर अवैध रूप से खदान बनाकर पत्थरों को तोड़ कर वाहनों द्वारा क्रशर मशीनों में परिवहन करने को लेकर विजय कुमार सिंह वनपाल मंडरो द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 ( बिहार संशोधन 1989 ) की धारा – 26,41,42 के तहत संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध करने को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.प्राथमिकी में 500 सीएफटी पत्थर बोल्डर भी घटना स्थल पर जप्त करने का उल्लेख किया गया है.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से करीब एक साल से ये फरार चल रहा है.जिसको लेकर अरशद ने इन्हें अविलंब गिरफ्तार करने की मांग डीएफओ से की है.विदित हो की ये एनजीटी व ईडी के राडार पर भी चल रहा हैं.बताते चले की ईडी इनके प्रतिष्ठान पर छापामारी भी कर चुकी हैं व ईडी ने इन्हें पुछताछ के लिए ईडी कार्यालय भी तलब कर चुकी है साथ ही एनजीटी द्वारा राज्य के अपर मुख्य सचिव के नेतृत्व में गठित हाईप्रोफाइल कमिटी ने भी इनके खदान का निरीक्षण कर चुकी हैं.