धनबाद पुलिस ढोल नगाड़े के साथ प्रिंस खान और आशीष के घर कुर्की का इश्तहार चिपकाने पहुंची पुलिस

ढोल नगाड़े के साथ प्रिंस खान और आशीष के घर कुर्की का इश्तहार चिपकाने पहुंची पुलिस
धनबाद : कोयलांचल धनबाद में पुलिस का अब अलग ही अंदाज दिखता है. धनबाद पुलिस अब ढोल नगाड़े के साथ कुर्की का इश्तहार चिपकाने के लिए जानी जाती है. बीते दिनों वासेपुर इलाके में ढोल नगाड़े के साथ धनबाद पुलिस कुर्की का इश्तिहार चिपकाने के लिए प्रिंस खान के घर पहुंची थी.
आज लगातार दूसरी बार वासेपुर इलाके के कुख्यात प्रिंस खान के घर भी पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ कुर्की का इश्तिहार चिपकाया. वहीं दूसरी ओर जै सी मलिक रोड स्थित आशीष रंजन के यहां भी पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ नोटिस सटाया गया. दोनों ही जगह ढोल नगाड़े के साथ काफी संख्या में पुलिस मौजूद थे.