दुमका जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजीत सिंह ने कहा की क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का होगा निबंधन।

0
Fb Img 1694658200153
Spread the love


दुमका:जिला क्रिकेट संघ ने क्रिकेट टीम एवं खिलाड़ियों के निबंधन के लिए तारीख की घोषणा बुधवार को की है। संघ सचिव भास्कर अजीत सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023-24 के लिए 15 सितंबर निबंधन प्रारंभ होगी। निबंधन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर तक होगी। इसमें सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी एवं क्लब-स्कूल की टीम निबंधन करवा सकती हैं। सचिव श्री सिंह ने जिला के सरकारी,गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, स्कूल, क्लब के संचालकों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों का निबंधन कराएं। निबंधित खिलाड़ी ही जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे। जेएससीए द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में जिला के टीम के सदस्य हो सकेंगे। निबंधन के लिए डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति निबंधन प्रपत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। सचिव श्री सिंह ने यह भी जानकारी दी की जिला के वैसे खिलाड़ी जो अन्य जिला से खेलना चाहते हैं। वह 15 से 22 सितंबर तक अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य जिलों के वह वैसे खिलाड़ी जो दुमका जिला से खेलना चाहते हैं। उन्हें निबंधन आवेदन के साथ अपने मूल जिला से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर संलग्न करना अनिवार्य होगा। निबंधन जिला क्रिकेट संघ, दुमका का कार्यालय ए टीम ग्राउंड में होगा। जिसकी समय सुबह 8 से 10 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक होगी। निबंधन पदाधिकारी सुशित वरण चक्रवर्ती होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d