झारखंड में नर्सिंग के रिजल्ट में फ्लोरेंस कॉलेज आफ नर्सिंग का बाजा डंका।

नर्सिंग के रिजल्ट में फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का बजा ढंका
झारखण्ड नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल, रांची द्वारा जी एन एम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष तथा ए एन एम प्रथम वर्ष का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया जिसमे फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, इरबा, राँची के जी एन एम प्रथम वर्ष में स्नेहा दत्ता एवं मंजू लकड़ा स्टेट में द्वितीय रैंक तथा तानिया कुमारी स्टेट में तृतीय रैंक और जी एन एम द्वितीय वर्ष में रिंकू सामन्ता स्टेट प्रथम रैंक एवं रोहित कुणाल स्टेट तृतीय रैंक से उत्तीर्ण होकर फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का नाम रौशन किये हैं। कॉलेज के सचिव श्रीमती ज़ीनत कौशर ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव की बात है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राएं शुरू से ही स्टेट टॉप करते आ रहे हैं और आगे भी स्टेट टॉप करते रहेंगे।