जामताड़ा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंटगोखलाडीह ने रुपयायडीह को 2-0 से हरा दिया।

हर साल की भांति इस साल भी आदिवासी जियार हरियाड़ क्लब चारेडीह दुलाडीह की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मे जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की उपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के तौर पर अज़हरउद्दीन पहुँचे। उनके साथ कांग्रेस आदिवासी सेल के जिला अध्यक्ष मिस्त्री किसकु भी उपस्थित हुए। मौके पर काफी संख्या में आदिवासी युवाओं की भीड़ मौजूद रही।
फाइनल मुकाबले में गोखलाडीह ने रुपयायडीह को 2-0 से हरा दिया।
मौके पर अज़हरुद्दीन ने कहा कि मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी समय में पेनल्टी शूटआउट में फैसला हुआ। दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाया। साथ ही साथ कहां की आप लोग ऐसे ही खेलते रहे और जामताड़ा का नाम रोशन करें। आप सभी को आगे आना है और इसमें जो भी सहयोग करना होगा वो जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी करने का काम कर रहे हैं। साथ ही साथ हेमंत सोरेन की सरकार खिलाड़ियों के प्रति काफी संवेदनशील है और जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं उन्हें सीधी नियुक्ति देने का काम कर रहे हैं।
मौके पर मिस्त्री किसकु ने भी अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी खेल के प्रोत्साहन के लिए पूरे विधानसभा में मैच करने का काम कर रहे हैं और जो भी बच्चे अच्छा कर रहे हैं उन्हें समाज में भी आगे लाने का काम कर रहे हैं। साथ ही साथ उनके हर जरूरत को और मांगों को भी पूरा करने का काम कर रहे हैं। विधायक जी के नेतृत्व में पूरा जामताड़ा विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।हम सभी लोगों को उनका साथ बनाए रखना है।
मौके पर शुभाष हँसदा मंजस किस्कु साहेब लाल हँसदा मुकेश हेंब्रम भगीरथ पंडित देवान सोरेन सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।