जामताड़ा के जीतपुर में खेल में बढ़ावा देने के लिए ब्राजील और सूडान से खेलने आए विदेशी खिलाड़ी

0
Img 20230902 Wa0013
Spread the love

फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए विधायक इरफान ने जामताड़ा के जीतपुर में विदेशी फुटबॉल खिलाड़ियों को बुलाया

ब्राजील के इब्राहिम रोनाल्डो और सूडान के शाहरुख मेसी के खेल को देखने पहुंचे खेल प्रेमी

हमारे आदिवासी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनके खेल को निखारने के लिए इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को जामताड़ा बुलाया

अच्छे खिलाड़ियों का सिलेक्शन कर नेशनल टीम तक भेजने का करूंगा काम-इरफान


जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज जीतपुर पहुंचकर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। मौके पर आसपास के ग्राम एवं पंचायत से हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित हुए। विधायक डॉ इरफान अंसारी के पहुंचते ही मैदान के चारों ओर से इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे से पूरा माहौल गूंज उठा। विधायक इरफान अंसारी की लोकप्रियता देखते ही बनती थी और विधायक जी ने मैदान के चारों ओर घूम कर सभी लोगों का अभिवादन किया। विधायक जी को देख खिलाड़ियों का भी जोश दो गुना हो गया और सभी ने अपने खेल से विधायक जी को काफी प्रभावित किया।

मौके पर विधायक जी ने इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त खिलाड़ी ब्राजील के इब्राहिम रोनाल्डो और सूडान के शाहरुख मेसी से मिलकर काफी प्रभावित हुए। मौके पर विधायक जी ने कहा की जामताड़ा में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए मैंने इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को यहां बुलाया है। हमारे आदिवासी खिलाड़ियों का मनोबल बड़े एवं उनके खेल का स्तर ऊपर लाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है। सभी टीमों से अच्छे खिलाड़ी पर सिलेक्शन करें नेशनल टीम में भेजने का काम करूंगा ताकि यह न सिर्फ जामताड़ा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सके। हमारे बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। मैं लगातार अपने बच्चों को खेल के प्रति बढ़ावा देता रहता हूं और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराता हूं।

आगे विधायक जी ने कहा कि हमारे राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी भी खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने के लिए कटिबंध है। अच्छे खिलाड़ियों को रोजगार भी हमारे सरकार देने का काम कर रही है। तो मैं चाहूंगा हमारे जामताड़ा के बच्चे भी आगे आए और यहां का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों का कोई जात-पात नहीं होता इसलिए मैंने हर अच्छे खिलाड़ियों को समाज में आगे ला रहा हूं। जिस किसी को भी मुझसे मदद की दरकार होगी वह मुझे सीधा संपर्क कर सकते हैं।

मौके पर पूर्व मुखिया डेविसन हँसदा मांझी हडाम सुखलाल हांसदा नायिकी गुरु सोनालाल हँसदा बाबूजी किसकु वीर चंद हसदा मंटू हेंब्रम आनंद हसदा मनोज हसदा प्रेमचंद हंसदा होपेंद्र सोरेन परिमल मंडल संहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d