पूर्व सांसद फुरकान अंसारी स्वर्गीय राजीव गांधी जी उनके साथ बिताये गये दिनों को किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर भावुक हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी… उनके साथ बिताये गये दिनों को किया याद
आज अगर राजीव गांधी जी हमारे बीच होते तो भाजपा और आरएसएस का नामोनिशान नहीं होता-फुरकान अंसारी
पूरा देश राजीव गांधी जी को कभी नहीं भुला सकता… सभी के दिलों में बसते थे
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी आज देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 79वें जयंती पर नारायणपुर प्रखंड के पतरोडीह मे विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया।मौके पर हज़ारो की संख्या मे लोग उमड़ पड़े।सभी ने नम आंखों से स्वर्गीय राजीव गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी।
मौके पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर फुरकान अंसारी साहब काफी भावुक हो गए और राजीव गांधी जी के साथ बिताए गए दिनों को याद किया। उन्होंने बताया राजीव गांधी जी बिना किसी स्वार्थ के राजनीति में आए और देश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जा रहे थे। आज अगर हमारे हाथों में मोबाइल और कंप्यूटर है तो वह उन्हीं की देन है। वे वर्तमान भारत के निर्माता और संचार क्रांति के जन्मदाता थे। देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशंस का श्रेय उन्हें ही जाता है।