गुमला में फ्रंट लाइन वर्कर्स ने आयुष्मान भाव: योजना की जानकारी गांव में करेगी उपलब्ध।

0
Img 20230915 Wa0000
Spread the love

गुमला : डुमरी प्रखंड में हर माह चल रहे मासिक थीम कार्ड के अनुसार फंरट लाइन वर्कर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग में बैठक की गई, आज की चर्चा का विषय बच्चों की वृद्धि की नियमित निगरानी और पोषण की देखभाल थी। और साथ ही आयुष्मान भव को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में एडीसी टीम के तरफ से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर मोहसीन जी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीड शिवानी जी, एंव गांधी फैलो संजना, सुपर्णा, केतन एंव पवन शामिल थे।

साथ ही डुमरी प्रखंड के मंझगांव पंचायत भवन में ए डी सी टीम पीरामल फाउंडेशन और मंझगांव मुखिया ज्योति जी की अध्यक्षता में पोषण माह का आयोजन किया गया। जिसमें मुखिया सहित , एडीसी पिरामल टीम और अन्य आदिम जनजातीय के लोग भी शामिल थे। आयोजन के दौरान एडीसी टीम की ओर से शिवानी जी ने पोषण एंव उससे संबंधित जानकारी दी। साथ ही किस तरह हम पोष्टिक तत्वों को अपने खेत में उपज कर उसका सेवन कर सकते हैं। पोषण को लेकर सबों के साथ शपथ ग्रहण भी करवाया। पोषण के अलावा मंझगांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त जांच शिविर एंव आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध करायी। इस कार्यक्रम में पूरी एडीसी टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed