धनबाद मेंआपसी विवाद में पिता-पुत्र ने युवक की मरोड़ी गर्दन, हुई मौत पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

आपसी विवाद में पिता-पुत्र ने युवक की मरोड़ी गर्दन, हुई मौत
धनबाद : बलियापुर ऑटो स्टैंड में गुरुवार 17 अगस्त को आपसी विवाद में पिता पुत्र ने आसिफ नाम के एक युवक की गर्दन मरोड़ दी. जिसके बाद आसिफ खून की उल्टियां करने लगा. हालत बिगड़ने के बाद आरोपी इलाज़ के लिए आसिफ को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचा.
जहां चिकित्सकों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी रशीद अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल रशीद अंसारी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया.
मृतक आसिफ के पिता मोहम्मद इम्तियाज़ व स्थानीय पूर्व पार्षद गुड्डू खान ने बताया कि आरोपी राशिद खान व उसके बेटे ने आसिफ की बुरी तरह पिटाई की और गर्दन मरोड़ कर उसकी हत्या कर दी. आसिफ की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा दिलानें की मांग की है. बलियापुर थाना के दारोगा निलेश सिंह ने बताया कि आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है