काँस्मोह्यूमैनिज्म अर्थात अनेक अंग्गो मग्गो के नीति सिद्धांतों से प्रभावित हो कर पाँच लोगों ने एपीआई की सदस्यता ली

काँस्मोह्यूमैनिज्म अर्थात अनेक अंग्गो मग्गो के नीति सिद्धांतों से प्रभावित हो कर पाँच लोगों ने एपीआई की सदस्यता ली
एपीआई कोल्हान के सभी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी प्रत्याशी देगा 2024 में :- रामहरि गोप
चक्रधरपुर:- आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले चक्रधरपुर में प्रदेश सचिव लाल मांझी के अध्यक्षता में बैठक हुई। मानवतावादी, विज्ञानवादी व सुजान नेतृत्व अर्थात काँस्मोह्यूमैनिज्म के नियमों से प्रभावित हो कर सरायकेला-खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विजय सरदार, उमाशंकर बारी, मुरलीधर बारी, अर्जुन सोय, ललित कुमार राउत ने एपीआई पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने बैठक में कहा कि मिशन 2024 में कोल्हान क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों से एपीआई प्रत्याशी उतारेगा। अब परिवर्तन की आंधी है, एपीआई की बारी है। मौके पर प्रदेश सह सचिव विश्व विजय मार्डी, लाल मांझी आदि प्रमुख रूप शामिल हुए।