जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बेनावासियों को दिया बड़ा सौगात…मां दुर्गा मंदिर का चाहरदिवारी निर्माण की रखी आधारशिला

जामताड़ा:विधायक इरफान अंसारी के कार्यों से पूरा गांव हुआ आकर्षित.. इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा पूरा माहौल विधायक इरफान अंसारी ने बेनावासियों को दिया बड़ा सौगात…मां दुर्गा मंदिर का चाहरदिवारी निर्माण की रखी आधारशिला हजारों की संख्या में उमड़े लोग… पूरा गांव खुशी से झूम उठा मैं पूरी ईमानदारी के साथ समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहा हूं-इरफान अंसारी यहां के लोगों ने जो प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया उससे मैं अभिभूत हूं..सभी लोगों ने मेरे कार्यों की जम कर प्रशंसा करते हुए निस्वार्थ भाव से समर्थन देने का वादा भी किया-इरफान अंसारी बांग्ला समाज ने ही देश को जोड़ कर रखा है… यह लोग नफरत और द्वेष नहीं जानते- इरफान अंसारी जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज बेना गांव पहुंच कर ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए मां दुर्गा मंदिर की चाहरदीवारी निर्माण की आधारशिला रखी। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सहित पूरा गांव उमड़ पड़ा। पूरा माहौल इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी और लोग खुशी से झूम उठे। मौके पर विधायक जी ने कहां की पिछले बार चुनाव में जब मैं वोट मांगने आया था तो आप लोगों ने मुझसे पूछा था कि आपको बांग्ला आता है जिस पर मैंने जवाब दिया था कि मुझे बांग्ला नहीं आती। इसी कारण आप लोगों ने मुझे अपना प्यार और समर्थन नहीं दिया। उसी दिन से मैंने ठान लिया था कि मैं बांग्ला सिख कर हीआप लोगों के बीच आऊंगा और आज मां दुर्गा के आशीर्वाद से मैं आप लोगों के बीच आ गया हूं और बांग्ला भी बखूबी बोल सकता हूं और समझ सकता हूं। अब मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोगों का समर्थन मुझे मिलेगा। जिस प्रकार आप लोग इतनी संख्या में यहां मुझसे मिलने पहुंचे हैं उससे साफ साबित होता है कि आपने मुझे अपना लिया है। आपके सम्मान की रक्षा और आप लोगों को समाज में आगे लाने के लिए मुझे जो कुछ करना होगा मैं करूंगा। आगे विधायक जी ने कहा कि मैं दिन रात काम करता हूं और सभी जाति के लोगों का सम्मान करता हूं।
आज हर तरफ लोग मुझे अपने हर सुख दुख में बुलाते हैं जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया की हम लोग दिन रात आपके द्वारा यह जा रहे कार्यों को देखता रहता हूं। आपके काम करने का तरीका सबसे अलग है। आपका स्वभाव और व्यवहार काफी अलग है। पूर्व में हम लोग आपके पिताजी फुरकान अंसारी जी के साथ थे। उनके जाने के बाद बीच में थोड़ी गैप आ गई। परंतु अब आप आ गए हैं तो हम सभी आपको भरोसा दिलाते हैं की हमारा समर्थन आपके साथ है और आपके ही नेतृत्व में हम लोग आगे चलना चाहते हैं। मौके पर चंद्रशेखर राय, आशीष राय,नयन राय, पुरुषोत्तम राय अनुराशीश राय अभिजीत राय, सुनीता देवी, सपना राय,तन्मय राय सपन राय लोटन मरांडी राजीव राय, विजय रजवार, तापस चक्रवर्ती, दिलीप रजवार मिठू बावरी गौतम भंडारी गंगाधर महतो लक्ष्मण रजवार अशोक रजवार सहीत कांग्रेस के नेता विनोद छतरी बुलू चक्रवर्ती अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।