झारखंड के मुख्यमंत्री जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के पांच समन के बावजूद उपस्थित नहीं

0
Whatsapp Image 2023 10 06 At 14.45.50
Spread the love

रांची : जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी के पांच समन के बावजूद उपस्थित नहीं होने वाले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिट पिटिशन पर झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई. अदालत ने आंशिक सुनवाई की, जिसमें 11 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तिथि तय की है. वहीं, अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका को डिफेक्ट भी बताया है.

क्या है याचिका में
इससे पहले हेमंत सोरेन के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश द्वारा मामले को मेंशन किए जाने के बाद उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने सुनवाई की तारीख तय की थी. सोरेन की याचिका में ईडी की ओर से जारी समन को कानून के खिलाफ बताया गया है. वहीं, पीएमएलए एक्ट की विभिन्न धाराओं की वैधता को भी चुनौती दी गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed