झारखंड प्रदेश बसपा कांशीराम जी के पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम आयोजन करेंगी बहुजन समाज पार्टी,

0
Whatsapp Image 2023 10 06 At 23.59.28
Spread the love

रांची:झारखंड प्रदेश बसपा सचिव शिव कुमार विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
शिव कुमार विश्वकर्मा ने कहा कांशीराम जी की 17 वां पुण्य तिथि झारखंड प्रदेश के सभी जिलों मे एवं प्रदेश मुख्यालय रांची मे श्रद्धासुमन अर्पित कर भव्यरूप से पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
कांशीराम जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुई उन्होनें कहा उनका जन्म 15 मार्च 1934 को रोपड़ (रूपनगर) जिले के खवासपुर नमक कस्बे के पिरथपुर बुंगा नामक गांव मे हुआ था।उन्होनें स्नातक की डिग्री रोपड़ राजकीय कॉलेज,पंजाब विश्विद्यालय से प्राप्त की थी। उन्होनें डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाजेशन (डीआरडीओ) मे नौकरी प्रारंभ की लेकिन नौकरी मे जातिगत भेदभाव से तंग आकर डॉ.भीम राव अम्बेडकर,ज्योतिबा फुले और पेरियार के साहित्य को बारीकियों से पढ़कर दलितों को एकजुट करने मे जुटे।
वे एक लेखक के रूप मे दो पुस्तकें भी लिखीं।वे भारतीय राजनितिज्ञ एवं समाज सुधारक भी थे।उन्होनें भारतीय वर्ण व्यवस्था मे अछूतों और दलितों के राजनीतिक एकीकरण एवं उत्थान के लिए कार्य किए।आगे शिव कुमार विश्वकर्मा ने कहा बाबा साहब ने संविधान दिया, मान्यवार कांशीराम जी ने आंदोलन और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी ने समाज को जागरूक करने का काम किया।
नई दिल्ली मे एक गंभीर दिल का दौरा पड़ने से 09 अक्टूबर 2006 को कांशीराम जी का निधन हो गया।
संगठन की मजबूती के लिए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी जरूरी है।बसपा जागरूक कार्यकर्ताओं से अपील करती है सामाजिक न्याय एवं क्षमता मूलक समाज के लिए बसपा को सत्ता मे लाना जरूरी है,तभी मान्यवर कांशीराम साहब जी का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d