खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पीएलएफआई नक्सली दसाय पूर्ति को किया गिरफ्तार।

0
Img 20230909 Wa0037
Spread the love

PLFI उग्रवादी दसाय पूर्ति गिरफ्तार, नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी

खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडूग बोदरा उर्फ लम्बू अपने सक्रिय दस्ता सदस्य के साथ मुरहू थाना अंतर्गत उरिकेल, तपिंगसारा, एतरे के जंगली क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में खूंटी जिला पुलिस, QAT सीआरपीएफ 94 बटालियन, खूंटी के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल कर छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा मुरहू थाना अंतर्गत अलटांडा के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया तथा दूसरा व्यक्ति भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed