जामताड़ा के किताजोर में सड़क का शिलान्यास कर विधायक इरफान अंसारी ने गांव वासियों को दिया सौगात।

0
Img 20230910 Wa0007
Spread the love

आदिवासियों के संपूर्ण विकास के लिए कटिबद्ध-डॉ इरफान अंसारी

आदिवासी भाइयों एवं बहनों को उनके पैरों पर खड़ा करने का कर रहा हूं काम-इरफान अंसारी

जामताड़ा में चारों तरफ दिख रहा विकास

हर क्षेत्र में जामताड़ा को आगे लेकर आ रहा हूं-इरफान अंसारी

काम कैसे किया जाता है कोई इरफान अंसारी से सीखें-ग्रामीण

इतना महत्वपूर्ण सड़क देकर विधायक जी ने हमारा दिल जीत लिया-मुखिया पार्वती सोरेन


जामताड़ा के विकासपुरुष एवं लोकप्रिय विधायक डॉ इरफान अंसारी आज किताजोर पहुंचकर काफी लंबे अरसे से चले आ रहे हैं आदिवासियों की मांग को पूरा करते हुए बड़ी सड़क का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर काफी संख्या में आदिवासी भाइयों बहनों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूरा माहौल इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा

मौके पर विधायक जी ने कहा की इस सड़क को लेकर यहां के आदिवासी भाइयों बहनों ने काफी लंबे समय से मांग रखी थी संदेश आज यहां के लोगों को सौप रहा हूं। इस सड़क का बना अति आवश्यक था। अब हमारे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी। मैं आदिवासी समाज के विकास के लिए कटिबंध हूं और आए दिन उन्हें नई योजनाओं का लाभ दिलाने का काम कर रहा हूं। आत्मविश्वासिन भाई एवं बहन अपने पैरों पर खड़ा हो रहे हैं जो समाज के लिए एक अच्छा संदेश और प्रयास है।आज पूरे जामताड़ा में चारों तरफ विकास देखने को मिल रहा है। हर क्षेत्र में जामताड़ा को आगे लेकर आ रहा हूं। आप सभी का अपारसमर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद।

मौके पर उपस्थित मुखिया में विधायक जी के कार्यों का सराहना करते हुए कहा की विधायक जी लगातार काम करते हैं और हमारे हर सुख दुख में खड़े रहते हैं। पूरे आदिवासी समाज को आगे लाने का कोई काम कर रहा है तो इरफान अंसारी है।

उपस्थित ग्रामीणों ने भी कहा कि हमने विधायक जी से इस सड़क की मांग रखी थी जिसे उन्होंने पूरा कर हम लोगों का दिल जीत लिया। हमारे हर मांगों को विधायक की गंभीरता से लेते हैं और उसे पूरा करने का काम करते हैं। हम सभी विधायक जी के साथ हैं।

मौके पर मुखिया पार्वती सोरेन समिति अशोक हेम्ब्रम परिमल मरांडी जियामनी मुर्मू अशोक मरांडी परिमल टुडू सहीत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d