विधायक इरफान अंसारी ने 14 करोड़ से तीन सड़कों का दिया जामताड़ा वासियों को सौगात।

0
Img 20230911 Wa0025
Spread the love

जामताड़ा के विकास पुरुष एवं लोकप्रिय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा जामताड़ा वासियों को एक और बड़ी योजना का सौगात दिया गया।जामताड़ा की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए तीन अति महत्वपूर्ण सड़क की मंजूरी विभाग से दिलायी।लगभग14 करोड़ की लागत से बनेगी तीनों महत्वपूर्ण सड़क

1.लालचंदडीह से बगतरपा भाया आशाडीह बादलपुर- 6 KM

2.सुपाईडीह से बंदाजोरीया भाया जमुनियाबाद, लखनपुर 11 KM

3.बेना मोड़ से कसियाटांड रेलवे स्टेशन भाया जोरभीठा- 7. KM

विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के इस कदम से ग्रामीणों में भारी खुशी की लहर है। लोगों ने जो सोचा भी नहीं था वह काम विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी करके दिखा रहे हैं। आज पूरे जामताड़ा विधानसभा में विकास की आंधी बह रही है और आए दिन नई-नई सौगात जामताड़ा वासियों को सौपने का काम कर रहे हैं। बीजेपी वालों की भी बोलती बंद हो गई है और बंद ज़ुबान से विधायक जी की तारीफ कर रहे हैं। आप जहां से भी गुजरेंगे वहां विधायक जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की झलक देखने को मिलेगी। यही कारण है कि आज पूरे झारखंड में जामताड़ा विकास के मामले में सबसे अव्वल है।

मौके पर ग्रामीण डॉक्टर इरफान अंसारी को जमकर बधाई दी और कहा कि हम लोगों ने विधायक जी से सड़क की मांग रखी थी।हम लोगों को उम्मीद से बढ़कर विधायक डॉक्टर इरफ़ान देने का काम कर रहे हैं। अपने कार्यों से विधायक जी ने सभी विपक्षियों की बोलती बंद कर दी है और जामताड़ा में दूर-दूर तक विधायक जी के सामने नहीं टिक सकता। विकास के साथ-साथ सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और दिन-रात हर सुख दुख में एक पैर पर खड़ा रहते हैं। हम सभी लोग विधायक जी के साथ हैं और हमारा आशीर्वाद इनके साथ है।आप हमारा सम्मान के साथ-साथ विकास कर रहे हैं यह हमारे लिये बहुत बड़ी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d