मिहिजाम के अंबेडकर नगर में भव्य शिव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं विधायक इरफान अंसारी

0
Whatsapp Image 2023 10 02 At 18.04.20
Spread the love

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी मिहिजाम के अंबेडकर नगर पहुंचे जहां उपस्थित महिलाओं ने विधायक जी का जमकर स्वागत किया और पूरा माहौल ‘हरे कृष्णा हरे हरे..इरफान अंसारी घरें घरें के नारे से गूंज उठा’ । मौके पर उपस्थित लोगों में विधायक जी से मिलने की उत्सुकता साफ देखी और सभी लोगों ने मिलकर विधायक जी के समक्ष अपनी बातें और समस्याएं रखी।

मौके पर उपस्थित महिलाओं ने विधायक जी के समक्ष शिव मंदिर के निर्माण की मांग रखी। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि आपके बारे में हम लोगों ने काफी सुना है और आप आए दिन मंदिर का निर्माण कर रहे हैं आप सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों को सम्मान देते हैं जो आपकी सबसे बड़ी विशेषता है। ऐसे में हम लोग यह चाहते हैं कि शिव मंदिर का यह शुभ काम आपके द्वारा ही हो।

मौके पर विधायक जी ने कहा कि अंबेडकर नगर में शिव मंदिर का निर्माण अवश्य कराउँगा। मैं लगातार पूरे क्षेत्र में मंदिर मस्जिद जाहेरस्थान बूढा बूढ़ी थान का निर्माण करने का काम किया हूं।इसी को देखते हुए आज क्षेत्र के कई जगहों से मंदिर निर्माण कराने की मांग होती है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने अपने पूरे कार्यकाल में सभी धर्म एवं संप्रदाय को लोगों को लेकर चलने का काम किया हूं और सभी धर्म का सम्मान किया हूं। धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर ही मैं काम करता आ रहा हूं और पूरे जामताड़ा का संपूर्ण विकास कर रहा हूं। आज जहां भी जाता हूं आपलोगों का प्यार और सम्मान मुझे मिलता है। मेरे मेहनत की यही कमाई है और अंतरात्मा से मुझे खुशी भी मिलती है। आप लोग ऐसे ही अपना विश्वास एवं जन समर्थन बनाए रखें आपका विधायक आपके साथ है और आपकी हर सुख दुख में एक पैर पर खड़ा है। आप जो कहेंगे जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं ।

कार्यक्रम के तुरंत बाद विधायक जी ने उपस्थित महिलाओं के बीच दुर्गा पूजा को देखते हुए लगभग 1500 साड़ियों का वितरण किया और कहा कि मेरी तरफ से एक छोटा सा भेंट आप लोगों के लिए है। यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा

मौके पर कपूर तिवारी कपिल यादव जितेंद्र राम रेखा देवी दुर्गा देवीं मुन्ना राम मनोज साव साधना देवी मुकेश यादव मुकेश यादव अरविंद यादव मनोज मंडल परवेज आलम दीपू दास परिमल मंडल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d