खूँटी के आम्रेश्वर धाम में रविवार को 60 हजार से अधिक शिवभक्तों ने किया बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ को जलाभिषेक

खूँटी के आम्रेश्वर धाम में रविवार को 60 हजार से अधिक शिवभक्तों ने किया बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ को जलाभिषेक*
खूँटी :पवित्र श्रावण माह का दूसरा पखवाडा के पहले रविवार को जलाभिषेक के लिए आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पडा। महिला और पुरुष दर्शनार्थियों की अलग-अलग लंबी कतार देखी गयी जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मंदिर परिसर से मुख्य सड़क पर श्रद्धालु पंक्तिबद्ध लगे थे। शिवभक्तों ने मुख्य मंदिर में विधि- विधान के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक के पश्चात् अन्य देवी-देवताओं के मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की मन्नत मांगी। इस दौरान आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 60,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया। साथ ही, आम्रेश्वर घाम में शीघ्र दर्शन की व्यवस्था के तहत लगभग 250 श्रद्धाआलुओं ने भोलेनाथ के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। भोले शंकर का शीघ्र दर्शन के अभिलाषी प्रत्येक श्रद्धालु को आम्रेश्वर धाम के प्रबंध समिति के समक्ष 250 रुपये सहयोग राशि जमा करनी होती है। आम्रेश्वर घाम में जलाभिषेक हेतु खूंटी, रांची सहित अन्य जिलों से श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुँचे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गयी। शिवभक्तों को जलाभिषेक के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इस हेतु आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के दर्जनों स्वयंसेवक कार्यकर्ता सक्रिय रहते हैं।
*बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा अर्चना के साथ लोग ले रहे हैं मेले का आनन्द*
दर्शनार्थियों को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा के साथ क्रियाशील है। आम्रेश्वर धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्नागार, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं की रात्रि विश्राम हेतु धाम परिसर में धर्मशालाओं की भी व्यवस्था है। श्रावणी मेले को लेकर आम्रेश्वर धाम परिसर में प्रसाद, फूल-माला सहित अन्य दुकानें सज गयी हैं। मेले में खूँटी, रांची सहित अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्य से भी दुकानदार पहुँचते हैं। श्रावणी मेला की लेकर मेला परिसर में डिजनीलैंड शुरू है।