पथरिया घाट में शहीद रघुनाथ महतो की जयंती पर जयंती समारोह व विभिन्न प्रकार के खेल, क्विज एवं झूमर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पथरिया घाट में शहीद रघुनाथ महतो की जयंती पर जयंती समारोह व विभिन्न प्रकार के खेल, क्विज एवं झूमर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गोड्डा: गोड्डा प्रखंड के पथरिया घाट में शहीद रघुनाथ महतो युवा क्लब पथरिया घाट की ओर से शहीद रघुनाथ महतो की 285 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहीद के तस्वीर पर अगरबत्ती दिखाकर व फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अतिथियों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस अवसर पर 100मीटर दौड़,200मीटर दौड़, गुल्ली चम्मच रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, स्लो साइकिल रेस, जलेबी रेस, कुड़माली झूमर, बैलून फोड़, घड़ा फोड़ व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ! सभी सफल प्रतिभागियों को चमचमाती ट्रॉफी, कॉपी कलम, हिंदी व अंग्रेजी व्याकरण, कंपास बॉक्स, झूमर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को सहयोग राशि दिया गया व घड़ा फोड़ के विजेता प्रतिभागी को कुड़माली गमछा देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह के 11 बजे से लेकर देर शाम तक चला। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित कुड़मी विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि जिला स्तरीय नियुक्ति में कुड़माली को शामिल करवाने को लेकर आंदोलन की शुरवात पथरिया घाट से की गई थी इसके उपरांत पूरे जिला में जोरदार आंदोलन चला और मार्च 2023 के नियमावली में इसे शामिल किया गया। इस आंदोलन में समाज के सभी वरिष्ठ लोगों एवं कई जनप्रतिनिधियों का साथ मिला। एकता के संस्थापक सदस्य संजीव महतो ने शहीद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद रघुनाथ महतो का जन्म सरायकेला खरसांवा जिला के नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह में 21 मार्च 1738 को एक किसान परिवार में हुआ था! एक विशाल जनसभा में उपस्थित सभी ने अंग्रेजों को किसी प्रकार का कर नही देने का संकल्प लिया! 5 अप्रैल 1778 को रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के किता लोटा के जंगल से सटे स्थान पर रामगढ़ पुलिस छावनी में हमला करने की रणनीति बना रहे थे! इसी बीच अंग्रेजी सेनाओं ने रघुनाथ महतो एवं उनके सहयोगियों को चारों ओर से घेर कर धोखे से गोलियां चलाई दोनो ओर से से काफी घमासान हुआ जिसमे रघुनाथ महतो, बुली महतो समेत सैकड़ों क्रांतिकारी शहीद हो गए और हजारों को गिरफ्तार कर लिया एवं बताया कि पथरिया घाट को कोई जानता भी नहीं था लेकिन अब युवाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली समाजिक जनजारुकता कार्यक्रमों के वजह से पथरिया घाट का नाम कोने कोने में गूंजने लगा है। ऐसे प्रयासों की हम सराहना करते हैं। वहीं अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रीतम कुमार ने कहा कि महतो समाज शुरू से ही आंदोलनकारी और विद्रोही रहा है चाहे देश की स्वतंत्रता आंदोलन की बात हो या झारखंड आन्दोलन की बात सभी आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहींं झारखंड सरकार से मांग किया की 60: 40 वाली निति नाय चलतो। राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति लागु करे। इस मौके पर अतिथि के रूप में पत्रकार नरेंद्र महतो, घाट मंजवारा पंचायत के मुखिया मुकेश यादव, कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष मालेश्वर महतो, जिला सचिव निताय महतो, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रेमलता महतो, ग्राम प्रधान विजेंद्र महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता सहदेव महतो, निताय बंसरियार, जोगिया के वार्ड सदस्य दशरथ महतो आदि लोगों ने जयंती समारोह को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक कुमोद कुमार महतो व क्लब के कोषाध्यक्ष गौतम कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया! इस मौके पर कुड़मी विकास मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार महतो, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार महतो, क्लब के अध्यक्ष भजन लाल महतो, सचिव पंकज महतो, उपसचिव प्रीतम कुमार महतो, कृष्णकांत यादव उप कोषाध्यक्ष मेघनाद कुमार महतो, प्रो. गोविंद प्रसाद महतो, सदस्य निर्मल महतो, शालिग्राम यादव, मणिनाथ महतो, युगल किशोर महतो, योगेंद्र महतो, महेश महतो, मौसम राज, लालजी महतो, दिलीप कुमार, सुनील महतो, राकेश महतो, शमशेर अंसारी, अंगद महतो, परमेश्वर महतो, अरविंद महतो, पूरण मांझी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will
I just like the helpful information you provide in your articles