साहिबगंज के रंगा में हुई वृद्ध महिला की हत्या में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

साहिबगंज :बीते शुक्रवार को हुई एक वृद्धि महिला की हत्या मामले की गुत्थी रांगा पुलिस ने सुलझाते हुए एक निरूद्ध बालिका व असराफुल अंसारी को गिरफ्तार किया है।इस मामले से संबंधित जानकारी एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी ।उन्होंने बताया रांगा थाना क्षेत्र के
छोटा महगांमा पंचायत लखीपुर निवासी मो० सामद मोमिन 60 वर्षे पिता स्व सकुल मोमिन ने 27 अक्टूबर को इस घटना का लिखित आवेदन कर प्राथमिकी दर्ज कराया कि 26 अक्टूबर की रात्रि 08.00 बजे उनकी पत्नी मजलूम बीबी ने खाना परोसकर उन्हें खिलायी और पूर्व के तरह ये अपनी पुत्री मरजीना खातुन के घर सोने चले गए। 27 अक्टूबर के प्रातः 05.00 बजे घर आकर पत्नी को चादर ओढकर सोये देखकर जगाने पर वह नहीं जगी चादर हटाने पर देखे कि वह मृत पड़ी है तथा चेहरा व सर में गंभीर जख्म व खून से लथपथ है।एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में रांगा थाना कांड में असराफुल अंसारी पिता उष्मान अंसारी एवं व निरूद्ध बालिका के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। कांड का सफल उद्वेदन के लिए रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के सदस्यों ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते घटना में शामिल अभियुक्तों असराफुल अंसारी पिता उष्मान अंसारी एवं निरुद्ध बालिका को हात्य में प्रयोग किए गए लोगे कारण के साथ गिरफतार किया गया। गिरफतारी उपरांत इनलोगों ने वादी की पत्नी मजलुम बीबी की हत्या करने की बात स्वीकार किया। निरुद्ध बालिका ने बताया कि असराफुल अंसारी से उसका प्रेम संबंध होने के कारण वह इनके घर आना जाना करता था जिसका विरोध मृतका मजलूम बीबी करती थी। घटना के दिन भी अभियुक्त सराफुल अंसारी उनसे मिलने आया था जिसका विरोध पुनः मृतका ने की। फलस्वरूप दोनो मिलकर मजलूम बीबी की हत्या रड से मारकर कर दिये तथा खून लगा रड को छुपा दिये जिसे इनके बिस्तर से बरामद किया गया।