खूँटी पुलिस पिकअप लूटने वाले पाँच लूटेरों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूँटी पुलिस पिकअप लूटने वाले पाँच लूटेरों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
खूँटी : जिला जहाँ एक ओर नक्सलियों से मुक्त करने में सफलता हासिल भले कर रही है लेकिन लूट, डकैती व चोरी की घटना बेतहाशा बढ़ते जा रही है। और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट डकैती और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह पुलिस के लिए चैलेंज का विषय बन गया है। हालांकि पुलिस इन अपराध कर्मियों को पकड़ने में सफलता पाई है लेकिन ऐसे लोगों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं विगत 11अगस्त को हथियारबंद पाँच लूटेरों ने जरियागढ़ थाना अन्तर्गत लापा मोड़ के पास से रात को एक पी०वी०सी० पाईप एवं राशन का सामान लोड बोलेरो पिकअप वैन को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट किया व एक राउन्ड हवाई फायर किया गये थे। जिसे पकड़ने के लिए काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर तोरपा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जाँच दल का गठन किया गया। गठित जाँच दल के द्वारा तकनिकी एवं गहन अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर 19अगस्त रात्रि में बरवादाग जंगल के पास से दो मोटर साईकिल पर सवार इस काण्ड में संलिप्त सभी पाँच अपराधकर्मियों को हथियार, गोली एवं मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि लापा मोड़ के पास से पिकअप गाड़ी को इन्हीं लोगो के द्वारा लूटा गया था। इनकी निशानदेही पर घटना में लुटी गयी पिकअप गाड़ी को चान्हो थाना अन्तर्गत एक गैराज से बरामद किया गया। तलाशी के क्रम में पिकअप गाड़ी के ड्राईविंग सीट के कवर के पीछे पॉकेट से घटना में लूटा गया 22000 /- रू० बरामद हुआ तथा पी०वी०सी० पाईप बेड़ो थाना अन्तर्गत चचकोपी गाँव से उत्तर रेलवे लाईन के पास झाड़ी से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त तनमीर द्वारा यह भी बताया गया कि 15 जुलाई को अपने गाँव के आफताब उर्फ कोका के साथ मिलकर माडर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से दो लाख पैतीस हजार रूपये की लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावे गिरफ्तार अभियुक्तों ने अन्य कई लूट एवं चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार व्यक्तियों में शेख रिजवान उर्फ राजू , शेख तनमीर, शेख जावीर , मो० हजामीर और शेख सलीम ने मिलकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था और भय दिखाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। ये सभी रांची जिले के बेरो थाना अंतर्गत चचकोपी निवासी हैं। जिनके पास से एक देशी पिस्तौल (कट्टा), कार्बाईन नुमा एक देशी पिस्तौल (कट्टा) 03 जिन्दा गोली, 04 मोबाईल फोन, काण्ड में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल काण्ड में लूटा हुआ 01 बोलेरो पिकअप वैन, इस काण्ड में लूटा हुआ 02 बण्डल पी०वी०सी० पाईप, और लूटा हुआ नगद 22000/- (बाईस हजार रू०) बरामद किया गया। डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि कि शेख तनमीर के उपर राँची जिले के माण्डर थाना में आपराधिक इतिहास रहा है। इस विशेष जाँच दल में तोरपा तोरपा अनुमंडलीय पुलिस पदा. ओम प्रकाश तिवारी, तोरपा अंचल निरीक्षक दिग्विजय सिंह, जरिया गढ़ थाना क्षेत्र पंकज कुमार, थाना प्रभारी, जरियागढ़ पंकज कुमार ,रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, तपकरा थाना रंजीत किशोर, कर्रा थाना के रंजीत कुमार यादव, जरिया गढ़ के जयदेव कुमार सराक, रनिया थाना के निशांत केरकेट्टा व संदीप कुमार, तोरपा थाना के विश्वजीत ठाकुर, जरिया गढ़ थाना के राकेश कुमार मंडल , अंगरक्षक एवं जरियागढ़ थाना का सशस्त्र बल शामिल थे।