धनबाद में 50 पब्लिक स्कूलों को मान्यता रद्द करने की तैयारी!

धनबाद में 50 पब्लिक स्कूलों को मान्यता रद्द करने की तैयारी!
धनबाद :बार-बार निर्देश के बाद भी जिले में संचालित 50 सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों ने अब तक यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं की जानकारी विभाग को नहीं दी है।
इनमें जिले के कई बड़े स्कूल शामिल हैं। मामले को जिला शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने 50 स्कूलों (42 सीबीएसई व 8 आईसीएसई) को अंतिम चेतावनी जारी कर कहा है कि 19 जून तक यू डायस में चाइल्ड मेंडेटरी फील्ड कॉलम (डेटा अपलोड) को अपडेट करें। निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन डेटा अपडेट नहीं होने की स्थिति में इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की अनुशंसा तथा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का यू डायस रद्द करने की बाध्यता होगी।
बताते चलें कि यू डायस प्लस 2022-23 के तहत चाइल्ड मेंडेटरी फील्ड को अपडेट अनिवार्य रूप से ई विद्यावाहिनी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल से 31 मार्च तक किया जाना था। इन आंकड़ों का उपयोग भारत सरकार द्वारा किया जाता है। बार-बार स्मारित करने के बाद भी इन 50 स्कूलों की ओर से यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया। यह प्रत्येक विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण है। कार्य नहीं करने के कारण भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्ययोजना के निर्धारण एवं कार्यान्वयन प्रभावित होने की आशंका है। सीबीएसई ने भी यू डायस अपडेट करने का निर्देश दिया है।
कई स्कूलों ने अब तक 21-22 से 22-23 का प्रोग्रेशन भी नहीं किया है। जानकारों की मानें तो राज्य की ओर से पिछले दिनों धनबाद के एक समेत 25 पब्लिक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इन स्कूलों ने यू डायस आंकड़ों की जानकारी नहीं दी है। धनबाद के 50 स्कूलों ने अगर जानकारी नहीं दी तो इन स्कूलों के संबंध में भी राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
जिले के 50 चिह्नित पब्लिक स्कूलों को यह अंतिम चेतावनी है। स्कूलों ने समय से यू डायस का काम पूरा नहीं किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।