माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के एक और आरोपी कन्हैया सिंह को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार,उसके खिलाफ खूंटी और रांची जिले में करीब 24 मामले दर्ज हैं.

माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के एक और आरोपी को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची: माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के एक और आरोपी कन्हैया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ खूंटी और रांची जिले में करीब 24 मामले दर्ज हैं. उन्हें पहले भी कई बार जेल भेजा गया था.इसके साथ ही मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या चार हो गयी. इससे पहले पुलिस ने चार अगस्त को लालगुटवा निवासी छोटू खलखो और रातू निवासी अभिजीत कुमार व विनोद कुमार समेत तीन को गिरफ्तार किया था. अपना अपराध कबूल करने और पुलिस को इकबालिया बयान देने के बाद उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, टेलीस्कोपिक स्पोर्टिंग राइफल, एक रिवॉल्वर, पंप एक्शन शॉटगन और हत्या में इस्तेमाल की गई एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई। बता दें की मुंडा की 26 जुलाई को नगरी थाना क्षेत्र के दलाडिली चौक के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना ने राज्य की राजधानी को हिलाकर रख दिया। जब मामले की जांच की गई तो यह बात सामने आयी कि हत्या के पीछे 119 डिसमिल प्लॉट की बिक्री का विवाद था और मुख्य साजिशकर्ता खलखो मुंडा का करीबी दोस्त था.