राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा ने पीड़ित को दिलाया इंसाफ।

0
Fb Img 1693836906503
Spread the love


चास:बिगत दिनांक 30/08/2023 को जयतारा निवासी पिंटु बाउरी और इनके पत्नी बच्चों के साथ रिम्स में चलने वाले एम्बुलेंस में अपने घर जयतारा से रांची जाने के क्रम में NH 32 चास काॅलेज चास के सामने एक ट्रक ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जो एम्बुलेंस सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया फिर गंभीर व्यक्तियों को आई टी आई मोड़ शिव शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया ट्रक को थाने वाले ने जब्त किया फिर ट्रक मालिक पहूंचे अस्पताल ट्रक मालिक ने कहा कि जो भी होगा घायल व्यक्ति को इलाज करवाऊंगा जब अस्पताल में इलाज करने का डाॅक्टर द्वारा पैसा मांगा जा रहा है तो ट्रक मालिक पैसा देने से इंकार कर रहा है यह बात पिंटु बाउरी के पिता अनिल बाउरी ने राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष रंजीत बाउरी जी को फोन किया कि ट्रक मालिक इलाज कराने से इंकार कर रहा है और ट्रक मालिक पिंड्राजोरा थाना पहुंच कर अपने ट्रक को छुड़वाने का प्रयास कर रहा था यह खबर राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष को सुचना मिली फिर रंजीत दा ने पिंड्राजोरा थाना प्रभारी दीपक कुमार साह से बातचीत हुई कि पीड़ीत परिवार का इलाज जब तक नहीं होगा तब तक ट्रक थाने पर ही रहेगा थाना प्रभारी ने कहा जो उचित होगा उस तरह किया जाएगा मौके पर मौजूद केन्द्रीय सचिव दीपक कुमार बाउरी कोषाध्यक्ष कन्हाई बाउरी बोकारो जिला कोषाध्यक्ष नन्दलाल बाउरी मीडिया प्रभारी प्रदीप बाउरी जयतारा निवासी राम बाउरी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d