दिल्ली के आईपीएस अधिकारी का मोबाइल चोरी करने वाले को साहेबगंज पुलिस ने धर दबोचा।

0
Img 20230901 Wa0016
Spread the love

दिल्ली के आईपीएस अधिकारी का मोबाइल चोरी करने वाला साहेबगंज से गिरफ्तार

साहेबगंज:दिल्ली में एक आईपीएस अधिकारी सागर बख्स का चोरी हुआ मोबाइल साहेबगंज जिले के महाराजपुर गांव में एक युवक के पास से मिला. दो महीने पहले दिल्ली काम करने गए युवक मानव नोनिया ने आइपीएस अधिकारी की पॉकेट मार ली थी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मोबाइल गुम हो जाने पर उक्त पदाधिकारी ने थाना में मामला दर्ज कराया था. साहेबगंज जिरवाबाड़ी थाना को मोबाइल का ट्रेस मिलता देख टीम गठित की गई. टीम सफलतापूर्वक मोबाइल ट्रेस करते हुए युवक के घर पहुंची और उसे धर दबोचा. युवक को गिरफ्तार करते देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर युवक को थाना लेकर आई.पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि दिल्ली दो माह पूर्व वह दिल्ली गया था, जहां से उस अधिकारी की जेब से मोबाइल निकाल लिया था. एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली से मोबाइल चोरी का लोकेशन मिलने पर छापेमारी की गई. मानव नोनिया नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d