मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का रांची में हुआ आगाज।

0
Img 20231008 Wa0014
Spread the love


मारवाड़ी युवा मंच द्वारा युवा बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का आगाज

रांची:मारवाड़ी युवा मंच, राँची शाखा द्वारा युवा बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का आयोजन कांके रोड स्थित 7 लीजेंड्स में किया जा रहा है जिसमें कुल 8 टीम में भाग ले रही हैं प्रथम मैच श्याम सुपरनोवास एवं महावीर जॉइंट्स द्वितीय वीकेंड वॉरियर्स एवं आदर्श अचीवर्स तीसरा मैच ऋषभ स्ट्राइकर एवं अग्निवीर चौथा मैच नारायणी अचीवर्स एवं फ्रेंड्स यूनाइटेड पांचवा मैच अग्निवीर एवं महावीर जेंस छठा मैच फ्रेंड्स यूनाइटेड एवं आदर्श अचीवर्स सातवां मैच श्याम सुपरनोवास एवं ऋषभ स्ट्राइकर आठवां मैच वीकेंड वॉरियर्स एवं नारायणी अचीवर्स के बीच खेला गया जिसमें पहले मैच महावीर जेंट्स ने 13 रन से जीता एवं दूसरे मैच के विजेता वीकेंड वॉरियर्स 17 रन से जीते इस कार्यक्रम के संयोजक विवेक तिबड़ेवाल एवं हर्ष जालान संस्था के खेलकूदय निर्देशक अभिषेक जालान एवं चेतन पोद्दार के निर्देशन में यह खेल का आयोजन किया जा रहा है । मैच का अगला कार्यक्रम रविवार को भी रखा गया है जिसमें विजय प्रतिभागियों को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा इसके साथ ही बच्चों एवं महिलाओं के लिए भी विशेष क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है जो कि रविवार को कांके रोड स्थित 7 लीजेंड्स में खेला जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से अध्यक्ष अमित चौधरी सचिव विकास गोयल कोषाध्यक्ष अमित जांगिड़ पूर्व अध्यक्ष मनीष लोढा दीपक गोयंका, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल रोहित सराओगी नीरज अग्रवाल सह सचिव सनी टीबड़ेवाल ,राघव जालान, उमंग सुल्तानिया, अरुण पोद्दार, अखिल तिकमानी, सोनित अग्रवाल, सौरव जालान,स्पर्श चौधरी, एवम अन्य सदस्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

%d